BharatPe 12 Club Review 2023 – इस App से Daily 12% कमाओ और 1 लाख का लोन भी पाओ Best

BharatPe 12 Club Review

Bharatpe 12 Club Review : क्या आप भी पैसे से पैसा कमाना चाहते है वो भी बिना किसी सिर दर्द के, तो आज इस ब्लॉग में हम 12 Club Bharatpe Review12% club reviews करेंगे और आपको बताएंगे की कैसे आप इस Application की मदद  से daily पैसा कमा सकते है कैसे लोन ले सकते है।  

भारत पे(Bharatpe) को हम सब भली भाँति जानते है यह एक विश्वशनीय और ऋण लेने के लिए RBI द्वारा अनुमोदित NBFC से लिंक एप्लीकेशन है जिसपर आप भरोसा कर सकते है। अब BharatPe ने 12 Club ऐप लांच किया है जिसके माध्यम से हम सब Invest करके 12 प्रतिशत का वार्षिक व्याज का फायदा ले सकते है।

और व्याज की राशि आप रोजाना अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। ये सब बिना सिरदर्दी के आप कर सकते है और कोई भी छिपे हुए शुल्क नहीं है आपको पूरा 12 प्रतिशत ही मिलेगा। आप इससे लोन भी ले सकते है और व्याज की राशि भी 12 प्रतिशत की ही होगी मतलब आप इस एप पर इंटरेस्ट कमा सकते है और पैसे भी उधार ले सकते है।

आप अपनी बचत को इस एप पर बड़ी आसानी से KYC पूर्ण करने के बाद डिपाँजिट कर सकते है और रोजाना व्याज की राशि अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। इसमें आप 10 लाख रुपए तक का इन्वेस्ट कर सकते है।

Contents hide

12% Club Application क्या है ?  

इस Application को BharatPe ने लॉन्च किया है इस application पर 1 million से ज्यादे investor भरोसा करते है। 12% Club BharatPe website पर आप जाकर चेक कर सकते है।

इस Application का concept ये है की अगर आप अपने पैसे पर maximum profit (12%) कमाना चाहते है तो आप इनके Application में Invest कर सकते है और अगर आपको थोड़े समय के लिए loan चाहिए तो आपको Bank जाने की जरूरत नहीं है आप इस Application की मदद से 12% सालाना Interest पर पैसा ले सकते है।

मतलब ये है की अगर आपको पैसा invest करना है या फिर आपको इनसे पैसा लोन के रूप में लेना है दोनों ही condition में आपको सिर्फ और सिर्फ 12% का ही Interest देना और लेना है।

12% Club Application पर भरोसा क्यू करे?

12% Club BharatPe is Safe or Not : भारत के जो Approved NBFC है उनके जरिए ही आपका पैसा Invest होगा इसलिए आपका पैसा न डूबने का डर है और न ही इस बात का की हमे इतने Returns मिलेंगे या नहीं और ये जो आपको 12% का Interest जो आपको मिल रहा है वो सही है या नहीं मैं आपको नीचे कुछ प्रूफ भी दिखाने की कोसिस करूंगा।

अब आप यह देखिए ये जो Image में आपको Your Account Balance का ऑप्शन दिख रहा है वो आपका पैसा है जो आपने Invest किया है, और You Earned @12% जो आपको दिख रहा है वो आपका Profit है जो आपने कमाया है।

BharatPe 12 Club Review

इस Application का एक फायदा और है की आपके पैसे पर जो Daily का Profit मिल रहा है उसे आप Daily Basis में Withraw कर सकते है और ये पैसा आपके Bank Account में तुरंत Credit हो जायेगा।

BharatPe 12 Club Review

इस Interest में जो आपको पैसा मिल रहा है उसको आप डेली Withdraw कर ले तो सही रहेगा क्युकी इसमे कोई Compounding Interest नहीं मिलता है और अगर आप Withdraw नहीं करना कहते है तो आप उसे वही छोड़ सकते है।     

काम कैसे करता है ये एप –

भारतपे ने लेनडेनक्लब के साथ साझेदारी की है और लिक्विलोन्स को शामिल करने की प्रक्रिया में है। आपको आपके सभी निवेश और उधार की जरूरतों के लिए एक समाधान प्रदान करता है।

कैसे मिलता है इंटरेस्ट –

  • आप अपना पैसा कभी भी निवेश के रूप में डाल सकते है और रोजाना ब्याज कमाना शुरू हो जाता है।
  • न्यूनतम निवेश राशि आप 1000 रुपए से शुरू कर सकते है।
  • यह आपको 12 प्रतिशत व्याज देता है (ब्याज प्रतिदिन अर्जित किया जाता है)
  • आप अपना व्याज का पैसा या मूलधन कभी भी निकाल सकते है और इस ट्रांजेक्शन पर कोई भी अतरिक्त शुल्क नहीं लगेगा

अगर उधार लेना हो तो कितना होगा व्याज :-

  • आप इस एप से कभी भी 12 प्रतिशत के हिसाब से पैसा निकाल सकते है
  • कभी भी उधार लिए पैसों का भुगतान कर सकते है कोई भी पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लगेगा।
  • कोई अतिरिक्त शुल्क देना नहीं पड़ेगा जो की प्रोसेस मैं अन्य एप्लीकेशन पर लगता है।
  • आरबीआई द्वारा अनुमोदित एनबीएफसी की भागीदारी आपको इस एप की विश्वसनीयता और भी बड़ा देती है।

12% Club Application में Invest कैसे करना है?

  1. सबसे पहले तो आपको इस 12%Club Application को Download करना है।
  2. अब App Open करेंगे तो ये आपसे Permission Allow करने को बोलेगा उसको आपको Grant Permission पर क्लिक करना है ।
  3. अब आपको अपना Mobile Number डालना है और Continue पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा उसको Type करना है और Continue पर Click करना है।
  5. इसके बाद आप अपना पैन कार्ड नंबर ,बैंक की डिटेल्स और Photo अपलोड करने के बाद KYC पूरी हो जाती है।
  6. बस KYC पूरी होने के बाद आप निवेश या उधार लेना शुरू कर सकते है।
  7. इस Application में आप अधिकतम दस लाख रुपए तक निवेश कर सकते है।
  8. 100% पेपरलेस प्रक्रिया होती है

इन बातों पर ध्यान दे : Invest 12%

  • Anytime पैसा invest करे और Interest कमाए।
  • 1000 रुपये से भी Investment कर सकते है।
  • सालाना 12% interest पाए।
  • Anytime Withraw कर सकते है और वो भी बिना charges के।
  • 12% Application का partnership है इनके साथ – NBFC (LendenClub: Innofin Solutions Private Limited and Liquiloans: NDX P2P Private Limited )

12% Club Application से Loan कैसे ले ?

12% Club Application में आपको 1 लाख रुपये तक का लोन भी ले सकते है अभी मैं आपको ये भी बताऊँगा की कैसे आप loan के लिए apply कर सकते है वो भी सिर्फ 12% के Interest पर।

Eligibility
1. Indian citizen
2. Age above 21 years
3. Select cities

  1. इसके लिए आपको Loan वाले ऑप्शन में जाना है और Apply Now पर क्लिक करना है।
  2. अब आपको अपना Bank Account लिंक करना है जिसमे आप loan Amount को लेना चाहते है।
  3. उसके बाद आपको अपना Aadhar Card से KYC करना है
  4. उसके बाद आपको अपना एक Selfie upload करना है

इन बातों पर ध्यान दे : Borrow @12%

  • किसी भी समय 1 लाख का loan ले सकते है ।
  • किसी भी समय लोन जमा कर सकते है वो भी बिना prepayment charges के।
  • Zero Processing Fees

Refer And Earn करके पैसा कमाए

12% Club Application में आपको एक Refer & Earn का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा इसका Use करके भी आप पैसा कमा सकते है। इसके लिए सिर्फ आपको Account Create करके Refer & Earn वाले ऑप्शन में जाना है और अपना link कॉपी करके दोस्तों और Family के साथ शेयर करे।

BharatPe 12 Club Review

जब वो आपके link से 12%Club Application को download करेंगे तो आपको उनके हर Investment पर 10% आपको मिलेगा। मान लीजिए आपने किसी को शेयर किया और वो Download कर लेता है और account create करके उसमे 10000 की Investment कर देता है तो 10 हजार का 10% आपको मिलेगा मतलब की 1 हजार रुपये आपको मिल जाएंगे। What is Blogging 2023 – ब्लॉग क्या हैं

FAQ 12% Club

12% club मे कितना ब्याज मिलता है ?

12% तक / Year

12% club मे निवेश की अधिकतम सीमा क्या है ?

10 लाख तक

12% Club App से पैसा निकासी मे कितना समय लगता है ?

वैसे तो कुछ ही मिनट मे आ जाता है पर अधिकतम समय सीमा 24 घंटे का है |

12% club app मे पैसा निवेश करने के क्या क्या माध्यम है ?

आप UPI, नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए पैसे जोड़ सकते हैं। इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है।

12% क्लब का ब्रांड अम्बेस्डर कौन है ?

सलमान खान

12% club app का E-mail id क्या है ?

support@twelve.club

12% club app किस कंपनी द्वरा संचालित है ?

Bharatpe

मैं 12% पर उधार लेने के योग्य कैसे हो सकता हूँ?

आपके क्रेडिट इतिहास पर, आपको 12% क्लब ऐप से लोन मिल सकता है। आपके पास जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर होगा, आपको उतनी ही अधिक क्रेडिट लिमिट मिलेगी।

मैं उधार ली गई राशि का रीपेमेंट कैसे कर सकता हूं?

12% क्लब ऐप आपको केवल निश्चित 3 महीने के लिए ऋण राशि देता है। एक बार 3 महीने की अवधि समाप्त हो जाने के बाद आपको अपने पंजीकृत बैंक खाते से अपने 12% क्लब वॉलेट में ब्याज राशि के साथ मूलधन राशि जमा करनी होगी। हालांकि, आप बिना किसी prepayment penalty के अपनी ऋण राशि को कभी भी बंद कर सकते हैं।

12% क्लब ऐप में मेरे ऋण पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है?

ब्याज की गणना आपकी साख पर 12% प्रति वर्ष की दर से की जाती है, जो आपकी साख के अधीन है।
उदाहरण – अगर आप 12% क्लब से ₹1,00,000 उधार लेते हैं। ब्याज लागत @ 12% प्रति वर्ष ब्याज होगी;
यानी 3 महीने के लिए 3,000।
ब्याज प्रतिदिन ₹33 प्रति दिन जोड़ा जाता है। आप अपना ऋण कभी भी बंद कर सकते हैं। कोई prepayment penalty नहीं है।

मैं अपने उधार के पैसे को 12% क्लब ऐप में कब वापस कर सकता हूँ?

सभी लोन निश्चित 3 महीने की अवधि के लिए हैं। 3 महीने के अंत में हम आपके पंजीकृत बैंक खाते से मूलधन + ब्याज निकालते हैं। आप अपना ऋण कभी भी बंद कर सकते हैं।

आपको हमारा ये आर्टिकल “12 Club Bharatpe Review Hindi” कैसा लगा जरूर बताएं और कोई भी समस्या हो तो कमेंट जरूर करें। धन्यबाद

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here