Asus Vivobook K15 Oled in Hindi, Asus vivobook k15 review in hindi, Asus vivobook k15 in hindi, Asus vivobook oled review in hindi, Asus VivoBook K15 Specifications in Hindi, Asus vivobook k15 features in Hindi, asus vivobook k15 laptop review in hindi, asus vivobook k15 oled 2021
Asus कंपनी ने भारत में एक नया लैपटॉप Asus Vivobook K15 OLED In Hindi को लॉन्च किया। Asus कंपनी ने इसे Intel के Core i3, Core i5, Core i7 और साथ ही साथ AMD Ryzen 5 प्रोसेसर के साथ संचारित किया गया है।
Asus ने OLED डिस्प्ले के साथ अपने पहले VivoBook ऑफर के तौर पर भारत में VivoBook K15 OLED लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि नया वीवोबुक विशेष रूप से जेन जेड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह टारगेट बाजार के लिए स्पेसिफिक थीम और फॉर्म-फैक्टर में आता है. वीवोबुक K15 इंटेल और AMD दोनों कॉन्फिगरेशन में आता है और बेस वेरिएंट के लिए 46,990 रुपये की कीमत पर रिटेल करता है. कुछ अन्य हाइलाइट्स में एक बड़ा OLED पैनल, 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है.
Asus VivoBook K15 OLED in Hindi
बात करें इस लैपटॉप की कीमत की तो Asus कंपनी ने Intel Core i3 वेरिएंट की कीमत 46,990 रूपये रखी है, जो आपको Flipkart Big Billion Days Sales के दौरान 45,990 रूपये में Flipkart पर मिलेगा।
और यहां पर बात करे इसके Intel Core i5 के 16GB RAM वाले वेरिएंट की तो उसकी कीमत कंपनी ने 68,990 रूपये रखी है इसमें आपको फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान 2,000 रूपये की छूट मिलेगी, और 8GB RAM वाला वेरिएंट आपको 65,990 रूपये में मिलेगा।
हालांकी Asus के AMD Ryzen 5 मॉडल की कीमत कंपनी ने 62,990 रूपये रखी है और इसकी कीमत फ्लिपकार्ट की सेल में आपको 59,990 रूपये में मिलेगी।
Asus के Vivobook K15 Intel Core i7 प्रोसेसर की कीमत कंपनी ने 81,990 रूपये रखी है।
- Intel Core i3-1115G4/8GB RAM/256GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD/ Intel UHD Graphics: Rs 46,990
- Intel Core i5- 1135G7/8GB RAM/ 1TB SATA 5400RPM 2.5″ HDD/256GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD/ Intel Xe Graphics: Rs 65,990
- Intel Core i5- 1135G7/16GB RAM/ 1TB SATA 5400RPM 2.5″ HDD/256GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD/ Intel Xe Graphics: Rs 68,990
- Intel Core i7- 1165G7/16GB RAM/512GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD/ Intel Xe Graphics: Rs 81,990
- AMD Ryzen 5 5500U/8GB RAM/ 1TB SATA 5400RPM 2.5″ HDD/256GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD/ AMD Radeon Graphics: Rs 62,990
Asus VivoBook K15 Specifications in Hindi
इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच की फुल HD OLED Display मिलती है। इस लैपटॉप में आपको स्क्रीन से बॉडी तक यानी कि स्क्रीन के तीनों तरफ 84% की नैनो एज डिस्पले देखने को मिलेगी। Asus Vivo Book K15 के लैपटॉप में आपको नया डिजाइन और मल्टी कलर विकल्प मिलेगे। Asus के इस लैपटॉप में आपको दोनों ही Intel और AMD प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा। इस लैपटॉप में Asus कंपनी ने Intel Deep Learning Boost AI Acceleration और AV1 मीडिया इनकोडिंग और डिकोडिंग टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया है। कंपनी का यह दावा है कि आप इसमें 60fps के साथ Full HD में गेम खेल सकते हो।
Asus की इस नई VivoBook सीरीज में आसुस इंटेलीजेंट पावर टेक्नोलॉजी को यूज किया गया है। Asus कंपनी का कहना है, की इस टेक्नोलॉजी में प्रोसेसर के पावर लिमिट वैल्यू को 15w से 28w तक का सेट किया गया है। ये हमारे पावर कंजप्शन को डायनामिक ली एडजेस्ट करके और बेहतर बनाने में मदद करता है।
बात की जाए यहां पर कनेक्टिविटी ऑप्शंस की तो VivoBook K15 OLED में आपको इसमें Dual Band WiFi 6 (802.11ax), Bluetooth V5, और दो पोर्टस USB 2.0, एक पोर्ट USB Type-C 3.2 की पहली पीढ़ी, एक USB Type-A 3.2 की पहेली पीढ़ी, एक 1.4 का HDMI जैक, इसके साथ में 3.5mm का हेडफोन जैक और एक microSD कार्ड रीडर का स्लॉट मिलेगा।
- CPU: Intel Core i3-1115G4
- Display: 15.6-inch OLED 1920 x 1080 60Hz
- GPU: Intel UHD Graphics
- Memory: 8GB DDR4
- Storage: 256GB PCIe SSD
- Battery: 42WHr
- OS: Microsoft Windows 10 64-bit (Upgradable to Windows 11)
Asus vivobook k15 features in Hindi
नया वीवोबुक 15.6 इंच का फुल एचडी (1920 x 1080) OLED पैनल 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 5.75mm पतले बेजल, 400 निट्स और कुल मिलाकर 84 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ स्पोर्ट करता है. यह बॉक्स से बाहर विंडोज 10 होम चलता है और जल्द ही विंडोज 11 में अपग्रेड करने योग्य होगा.
ग्राफिक्स के लिए, लैपटॉप इंटेल UHD ग्राफिक्स और इंटेल XE ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है. ऑनबोर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एक यूएसबी 3.2 जेन1 टाइप-ए, एक यूएसबी 3.2 जेन1 टाइप-सी, दो यूएसबी 2.0, एक एचडीएमआई 1.4, एक ऑडियो जैक कॉम्बो और एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर शामिल हैं.
डिवाइस को सपोर्ट करने वाली 42 Wh बैटरी है. अन्य विशेषताओं में एक एचडी कैमरा और कोरटाना आवाज पहचान के साथ एक अर्रे माइक्रोफोन शामिल हैं. लैपटॉप का माप 359 x 235 x 17.9mm और वजन 1.8 किलोग्राम है.
Buy Now
यह भी पढ़ें:
- Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi
- Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi
- Xiaomi Civi Series 5G Review In Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको Asus Vivobook K15 Oled in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।