Noise Air Buds Mini Review In Hindi ⚡️ Best Wireless Earbuds 2021

Noise Air Buds Mini Review In Hindi
Noise Air Buds Mini Review In Hindi

Hello दोस्तों आज हम Review कतने वाले है Noise Air Buds Mini का जानेंगे Box Content , design and build quality , 14.2MM Sound Driver , Full Touch Control , Quick Pairing , One Key Reset सब कुछ किया है खास इस Noise Air Buds Mini Review In Hindi में तो चलिए Start करते है

Box Content

Box आपको कुछ इस तरह से मिलता है मेरे पास White colour का है लेकिन इसके अलावा यहाँ ये Black Colour मे भी available है Box के side में लिखा हुआ है Design in India box के पीछे कुछ Highlight लिखी हुई है इनका नाम वैसे Air Buds Mini है लेकिन Box के पीछे सबसे पहला जो features है वो 14.2MM Sound Driver जो काफ़ी बड़ा Driver दिया गया है उसके अलावा यहाँ पर Full Touch Control आपको देखने को मिल जाएंगे Hyper Sync का support Quick Pairing आप कर सकते हो

Noise Air Buds Mini Review In Hindi
Noise Air Buds Mini Review In Hindi Noise Air Buds Mini Review In Hindi

और One Key Reset भी आपको यहाँ पर मिलती है तो इसके बारे में भी आगे बात करेंगे Box के अंदर आपको सबसे पहले Thank you Card मिलता है उसके बाद एक instruction Card मिलता है उसके बाद एक User Manual मिलता है उसके बाद आपको Air Buds मिलते है एकदम Premium type की packaging है

काफ़ी premium type की build quality है इन Air Buds की किसी तरह से ये आपको Budget वाले Air Buds नहीं लग रहे है और इनका जो size है वो भी काफ़ी tiny सा है बहुत ही Mini type के ये Air Buds है उसके बाद आपको Box में एक और छोटा सा Box दिया गया है और इसके अंदर आपको USB Type C charging Cable मिलती है तो ये तो थे Box के Content और अब बात करते है Air Buds के बारे में

Design and Build Quality

तो जैसे मैंने बोला इनकी जो design and build quality है वो काफ़ी premium type की है मुझे काफ़ी अच्छी लगी तो इसके अलावा अगर में इसके Overview की बात करु तो Air Buds में आपको Noise की Branding देखने को मिल जाती है और नीचे की तरफ़ आपको USB C charging Port देखने को मिलेगा और Port के side में आपको LED indicator मिलेगा और साथ मे आपको quick pairing वाला Button भी दिया गया है जो कि काफ़ी सही है

Noise Air Buds Mini Review In Hindi
Noise Air Buds Mini Review In Hindi Noise Air Buds Mini Review In Hindi

यहाँ पर आपको Glossy Type की finishing देखने को मिलती है लेकिन Overall design काफ़ी बढ़िया है जो कि काफ़ी premium है लेकिन इसके अलावा यहाँ अगर में इसको Open करके दिखाऊ तो ऊपर की तरफ़ Magnetic lid है और इसका जो feel वो काफ़ी अच्छी है Build Quality इन Air Buds की Price के हिसाब से मुझे काफ़ी बढ़िया लगी

यह भी पढ़ें: Haylou GT5 Review In Hindi

इस Price पर आपको जिस तरह से Design and Build Quality मिल रही है में उससे काफ़ी Impresa हुआ हु उसके बाद अगर में इनको open करता हु तो इनके जो Air Buds है वो कुछ इस तरह से मिलते है इनका भी जो Design है और Build quality काफ़ी अच्छी है Glossy Plastic है लेकिन build quality काफ़ी अच्छी लग रही है Air Buds को Box से निकालते ही ये Pairing mod मे चले जाते है Air Buds पर आपको एक Indicator led जलती हुई दिखायी देगी दोनों Air Buds पर आपको Noise की Branding देखने को मिलती है

Noise Air Buds Mini Review In Hindi
Noise Air Buds Mini Review In Hindi Noise Air Buds Mini Review In Hindi

और ऊपर का part Touch Sensitive Area है अगर में Air Buds की Specifications की बात करू तो दोनों ही Air Buds में आपको 14.2mm का काफ़ी बड़ा Driver दिया गया है और यहाँ पर मुझे लगता है कि इनका नाम Mini कै जो Drivers है वो काफ़ी बड़े दिये है sound quality के बारे में आगे बात करेंगे

इसके अलावा ये IPX4  rating Support करते है तो अगर आप Gym जाते है या Running करते हो तो यहा पर ये Sweat proof रहेंगे तो उसके हिसाब से काफ़ी सही है उसके बाद यहा पर दोनों ही Air Buds मे 35mah की Battery दी गयी है और अगर आप इसको एक बार Charge करते हो तो लगभग आपको 4 से 5 घंटे का Playback time  मिलेगा और case मे आपको 300mah की battery दी गयी है तो यबा पर आप इसको दो से तीन बार और Charge कर पाओगे total जो आपको battery backup मिलेगा वो मिलेगा 15 घंटे का तो size काफ़ी mini है

Noise Air Buds Mini Review In Hindi
Noise Air Buds Mini Review In Hindi Noise Air Buds Mini Review In Hindi

Use करने पर पता चला लगभग 12 से 13 घंटे का battery backup इसने मुझे दिया क्योंकि यहाँ पर Volume पर भी depend करता है तो Battery के हिसाब से काफ़ी सही है इन Air Buds को अपने Phone के साथ Connect करने के लिए आपको यहाँ पर Case को open करना है

और Case open करते ही ये pairing mod पर आ जाते है Hyper sync को ये support करते है उसके बाद आपको phone में जो Bluetooth है उसके open करना है और यहाँ आप देखोगे कि Air  Buds Mini लिखा हुआ आ गया है आप उस पर tab कर दीजिए उसके बाद ये आपके Phone के साथ pair हो जाएंगे तो pairing processing काफ़ी simple है क्योंकि यहाँ पर आपको hyper sync का support दिया गया है तो दोस्तों Air Buds mini तुम्हारे Phone ले साथ Pair हो गये है

Noise Air Buds Mini Review In Hindi
Noise Air Buds Mini Review In Hindi Noise Air Buds Mini Review In Hindi

तो अब इनकी जो Touch Functionalities उनको भी cheek कर लेते है तो यहाँ पर आपको Song Play या Pause करना है तो किसी भी Air Buds पर आपको 2 बार tab करना है जो songs है वो play या pause हो जाएगा उसके बाद Next Songs पर जाने के लिए आपको Right वाले Air Buds को 2 second तक Hold कर के रखना है और ये Next Song पर चला जाएगा

यह भी पढ़ें: Nokia T2000 VS OnePlus Bullets Z Bass Edition in Hindi

Pervious Song पर जाने के लिए आपको Left वाले Air Buds को 2 second तक Hold करके रखना है और ये Pervious Song पर चला जाएगा इसके बाद Volume को घटाने बढ़ाने के लिए Right वाले Air Buds पर आपको Single Single Tab करना है तो यहाँ पर Volume जो वो Increase हो जाएगा Left वाले Air Buds पर अगर आप single Single tab करोगे तो Volume Decrease हो जाएगा उसके जो Google Assistance है या Siri है उसको Access करने के लिए आपको किसी भी Air Buds पर 3 बार Tab करना है और यहा Google Assistance या Siri जो भी आप use करते है

Noise Air Buds Mini Review In Hindi
Noise Air Buds Mini Review In Hindi Noise Air Buds Mini Review In Hindi

वो आप access कर सकते हो तो overall यहाँ जो इनकी Touch की Functionalities है वो भी यहाँ पर काफ़ी अच्छे से काम कर रही है और मुझे यहाँ पद कोई Problem नहीं हुई लेकिन अगर अब बात करें इनकी Sound Quality की Sound Quality की बात करने से पहले में बात करुगा इनकी Comfort Level की तो

जैसा मैंने बता था कि इनका Design Half in Ear type का design है तो जो लोग In Ear type का design prefer नहीं करते तो उनके लिए मुझे लगता है कि ये वाले जो Air Buds है ये भी काफ़ी Comfort Level के है लेकिन Half in Ear design होने कि वजह से आपको जो Passive Noise cancellation है वो आपको देखने के लिए नहीं मिलेगी लेकिन जो लोग In Ear type के design prefer करते है उनको शायद लग सकता है कि आपके कानों से बाहर निकल के गिर जाएंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ये काफ़ी securely आपके कानों मे fit रहते है

Noise Air Buds Mini Review In Hindi
Noise Air Buds Mini Review In Hindi Noise Air Buds Mini Review In Hindi

Sound Quality

अब बात करते है इनकी Sound Quality के बारे में तो Sound Quality काफ़ी अच्छी है में काफ़ी impress हुआ क्योंकि 1,299 रुपये इनका price है और उस हिसाब से जो Sound की Quality है वो मुझे काफ़ी अच्छी लगी तो सबसे पहले मे बात करता है bass level से तो

इनका जो bass level है in Air Buds में Half in ear type का design है तो जितने भी half in ear type के design वाले Air buds रहते है उनमें bass का level वो थोड़ा सा कम ही रहता है लेकिन यहाँ पर इन Air buds मे जो आपका bass का level है वो काफ़ी सही है काफ़ी अच्छा ब सुनने को मिलेगा अगर आप Balance sound सुनना पसंद करते है तो उस हिसाब से bass काफ़ी अच्छा है और इसके बाद यहाँ पर जो Mid और High Frequency है जो Sound separation है वो काफ़ी मुझे अच्छा लगा और एकदम Clear Sound सुनने को मिलेगी

Noise Air Buds Mini Review In Hindi
Noise Air Buds Mini Review In Hindi Noise Air Buds Mini Review In Hindi

और each instrument आप बहुत ही easily सुन सकते हो और Vocal level भी मुझे लगता है कि काफ़ी Enjoy करोगे तो bass, high, and mid ये तीनों यहाँ पर जो Frequencies है वो में बोलूँगा कि एकदम Balance है और आप एकदम Balance Sound सुनना पसंद करते हो तो इन Air Buds में वो आपको काफ़ी अच्छा मिलता है

यह भी पढ़ें: Tribit StormBox Pro Review in Hindi

तो Price point के हिसाब से इनकी जो. Sound Quality है वो काफ़ी अच्छी है Video की बात करे तो आपको कोई lag वगैरह देखने को नहीं मिलता है अगर मे Games की बात करु तो games यहा आप Casual gamming वगैरह कर सकते हो लेकिन PUBG, COD मे आपको थोडा बहुत lag देखने को मिलेगा तो एकदम ये Music Centric Air Buds है तो इस हिसाब से Music की Quality तो आपको काफ़ी अच्छी मिलेगी इन Air Buds की Mic quality भी काफ़ी अच्छी है 1,299 रुपये मे ये जो Air Buds है वो मुझे काफ़ी impressive लगे

Noise Air Buds Mini Review In Hindi
Noise Air Buds Mini Review In Hindi Noise Air Buds Mini Review In Hindi

इनकी जो Build Quality है वो काफ़ी अच्छी है इनका जो size है वो मुझे काफ़ी Compact सा लगा बहुत ही cute से ये Air Buds है और Overall मुझे लगता है कि 1,299 रुपये मे यहाँ पर जो Build quality Design और इनकी जो Sound Quality है वो काफ़ी impressive है और अगर आपको कोई. Half in Ear Type के design वाले Ear वाले Buds चाहिए तो मे defiantly Under 2000 रुपये मे इनको Highly Recommended करुगा

Features

4.4 grams

Full touch controls

Tru Bass™ technology

Dedicated individual mics

14.2mm driver

Hyper Sync™ technology

Total 15-hour playtime

Bluetooth v5.0

Type-C chargin

IPX4 sweat resistance

Specifications

  • AUDIO
    • Speaker Driver 14.2mm
  • CONNECTIVITY
    • Bluetooth 5.0
    • Wireless Range 10m
    • BT Supported Profile SBC, AAC
    • Compatibility Android & iOS
  • BATTERY CHARGING
    • Playtime Up to 3.5 hours on a single charge and an additional 11.5 hours with the charging case
    • Earbud Charging Time Up to 1.5 hours
    • Charging Case Charge time Up to 2 hours
    • Charging Indicator Yes
  • PHYSICAL SPECIFICATION
    • Earbuds Weight 3.2 grams
    • Charging case dimension 45x22x45mm
    • Charging case weight 27.2 grams
    • Water Resistance Rating IPX4 sweat-resistant
  • ADDITIONAL FEATURES
    • Call switching Yes
    • Hands free calling Yes
    • Voice Assistant Siri, Google Assistant
  • COMFORT
    • Form Factor Half in-ear
    • Controls On ear touch control (Volume, Music, Call control feature on both earbuds, Siri and Google Assistant)
Click here

आशा करता हूँ आपको Noise Air Buds Mini Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Noise

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here