Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi डिटेल्स हुईं लीक, इन फीचर्स के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च Xiaomi 12, 12X और 12 Pro Best Processor

Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi
Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi

इस पोस्ट Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi में हम जानेगें Full Detailed Xiaomi 12 Mobile, 12X, 12 Pro Smartphone Review Features के बारे में Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, 12 Series ओर भी बहुर कुछ Xiaomi 12 Pro 5G in Hindi

शाओमी अपने तीन मोबाइल फोन से पर्दा उठा सकती है, जिनके नाम Xiaomi 12, Xiaomi 12X और Xiaomi 12 Pro होंगे. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन फोन में अंडर डिस्प्ले फीचर मिलेगा.

Xiaomi अपना अगला फ्लैगशिप फोन तैयार कर रहा है और यह Xiaomi Mi 12 सीरीज का हिस्सा बनने जा रहा है। अपकमिंग Mi 12 फोन के बारे में पहले से ही कई डिटेल्स मिल चुकी हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। अब एक लीक से पता चलता है कि Xiaomi Mi 12 के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 होगी, जिसका मतलब है कि भारत में कीमत लगभग 45,000 रुपये हो सकती है।

Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi
Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi

Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi

बता दें कि Xiaomi Mi 12 फोन 28 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है और तभी हमें फोन से जुड़ी सटीक डिटेल्स मिलेगी। वहीं Mi 12 Ultra की कीमत, या लाइनअप में यदि कोई अन्य सुपर प्रीमियम फोन है, तो उसकी कीमत इससे भी ज्यादा होगी। उम्मीद कि जा रही है कि Xiaomi Mi 12 को तीन वैरिएंट में लॉन्च करेगी जो Mi 12, Mi 12 Pro और Mi 12 Ultra हो सकते हैं।

इसी तरह, भले ही Mi 12 की कीमत CNY 3,699 से शुरू होती है, भारत में सभी करों और कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए फोन की संभावित कीमत 50,000 रुपये के करीब होगी। Mi 12 की कीमत के बारे में ये जानकारी एक चीनी टिप्सटर ने लीक की है, जिन्होंने चीनी वेबसाइट Weibo पर डिटेल्स शेयर की थी।

Xiaomi Mi 12 के अलग-अलग वैरिएंट की संभावित कीमत 
लीक के अनुसार, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट में Mi 12 की कीमत CNY 3,699 (लगभग 43000 रुपये) होगी, जबकि उसी फोन के 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 47000 रुपये) होगी। लीकर का कहना है कि एक और वेरिएंट – 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में आ सकता है जिसकी कीमत CNY 4,399 (करीब 51,000 रुपये) होगी।

Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi
Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi

Xiaomi Mi 12 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Mi 12 सीरीज के फोन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन हैं और इसलिए ये टॉप-ऑफ-द-लाइन हार्डवेयर के साथ आएंगे। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालितसे लैस है। Mi 12 का बेस वेरिएंट 6.28-इंच की स्क्रीन के साथ आने की संभावना है, जबकि प्रो और अल्ट्रा में QHD रिज़ॉल्यूशन के साथ एक बड़ा डिस्प्ले होगा। अफवाहें बताती हैं कि Mi 12 फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

इसमें 13-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3X के प्रभावी ऑप्टिकल ज़ूम के साथ ज़ूम लेंस वाला कैमरा होने की भी संभावना है। स्मार्टफोन को हाल ही में चाइना कम्पलसरी सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट पर 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ देखा गया था। इस बीच, Xiaomi 12 Pro को 120W चार्जिंग की पेशकश करने के लिए तैयार किया गया है। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 12 Android 12-आधारित MIUI 13 के साथ लॉन्च हो सकता है, जबकि Xiaomi 12X Android 11-आधारित MIUI 13 के साथ लॉन्च हो सकता है।

Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi
Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi

Xiaomi अब Xiaomi Mi 10 और शाओमी Mi 11 की सफलता के बाद Xiaomi 12 सीरीज का पहला फोन लॉन्च करने जा रही है. हालांकि MI को हटा दिया गया है क्योंकि कंपनी ने इस ब्रांडिंग को बंद करने का फैसला लिया था. इसलिए कंपनी अब शाओमी 12 सीरीज को लाने जा रही है, जिसके तहत पहला फोन लॉन्च किया जाएगा. दरअसल, गिज्मोचाइना ने एक टिप्स्टर के हवाले से बताया है कि शाओमी 12 फोन अंडर डिस्प्ले फीचर्स के साथ दस्तक देगा. हालांकि अभी कंपनी ने इस फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है.

वेबसाइट पर बताया गया है कि शाओमी अपने तीन मोबाइल फोन से पर्दा उठा सकती है, जिनके नाम Xiaomi 12, Xiaomi 12X और Xiaomi 12 Pro होंगे. यह 28 दिसंबर को दस्तक देंगे. इन फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन से खुलासा हो गया है. डिजिटल चैट स्टेशन नाम के टिप्स्टर ने बताया है कि शाओमी 12 में अंडर डिस्प्ले फीचर्स नहीं बल्कि पंच होल कटआउट होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा सेटअप फिट किया जाएगा.

हाल ही में इक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि शाओमी जल्द ही मिक्स 4 के लिए अंडर डिस्प्ले कैमरा तैयार कर रही है. ऐसे में अगर अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलता है तो यूजर्स को फुल व्यू डिस्प्ले का एक्सपीरियंस मिलता है, जो पॉपअप सेल्फी कैमरे वाले फोन में मिलता है. कैमरा स्क्रीन पर पीछे रहकर भी अपना काम कर सकेगा. हालांक जेडटीई और सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 3 में अंडर डिस्प्ले कैमरा का इस्तेमाल किया जा चुका है.

Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi

इसके अलावा शाओमी 12 सीरीज के फोन से अभी तक पर्दा नहीं उठाया गया है. Xiaomi 12 और शाओमी 12 प्रो में हाल ही में लॉन्च किए गए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, Xiaomi 12X में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. शाओमी 12 सीरीज में संभवतः एलटीपीटी एडेप्टिव रिफ्रेश रेट स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 1hz से लेकर 120hz रिफ्रेश रेट को एडजेस्ट कर सकती है.

बीते महीने Xiaomi 12 के कैमरा को लेकर स्पेसिफिकेशन सामने आ गए थे, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का बताया गया है. साथ ही इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल किया गया है, जो वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा. साथ ही इसमें पेरिस्कोप लेंस और टेलीफोटो लेंस मिलेगी. इस फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 100W का फास्ट चार्जर मिल सकता है, वहीं, किसी दूसरी रिपोर्ट में कहा गया था कि यह फोन 120W के फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक दे सकता है.

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Xiaomi Mi 12 Pro in Hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here