4 Best Gadgets Under 200

4 Best Gadgets Under 200
4 Best Gadgets Under 200

1st  Product Cable Protector

तो दोस्तों बात करते सबसे पहले Product कि जिसका नाम है cable protector ये बहुत काम कि चीज है वैसे आपने इसके बारे में तो सुना ही होगा बहुत बार और ये Flipkart पर सिर्फ ₹109 का है excluding shipping local में आपको और भी सस्ते में मिल जाएगा इसकी खासियत है दोस्तों आप जब phone use करते charging पर लगाते long term तक

4 Best Gadgets Under 200
4 Best Gadgets Under 200 4 Best Gadgets Under 200

तो क्या होता है कि कभी ना कभी आपका charging का जो cable होता है वो आगे से टूट जाता है या मुंड जाता है तो बहुत नुकसान होते है और ये उसको fix करता है आपको इसको box से निकालना है और cable मे fit करना है कुछ इस तरह से यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi Band 6 Review in Hindi

4 Best Gadgets Under 200
4 Best Gadgets Under 200 4 Best Gadgets Under 200

इसके बाद आप लंबे समय तक use कर सकते है आपका cable नहीं टूटेगा ना कोई आगे future में परेशानी होगी तो ये वो काम करके देता है ये बहुत ही काम की चीज है मुझे लगता है सभी के घर में होना चाहिए ये जिनके पास smartphone है

2nd Product Travel Universal Adaptor

दोस्तों ये दिखता छोटा है लेकिन बड़े – बड़े कि जान बचाई है इसने जी हा ये दोस्तों Travel Universal Adaptor हैं सिर्फ 200 रुपये का हओ excluding shipping ये आपको multi style यहाँ पर मिलता है अलग – अलग तरह कि Three pins अलग-अलग Countries के हिसाब से अगर आप globally ज्यादा travel करते है या एक बार भी करिए तो भी चलेगा इसको अपने साथ जरूर रखना

4 Best Gadgets Under 200
4 Best Gadgets Under 200

150 Country ये cover करता है सामने देखेंगे आपका charger वगैरह लगेगा ऊपर आपको इसने indicator वगैरह भी दिया है और पीछे कि side बहुत सारा खेल हो रहा है ये जो पहला style है ये India का है ये बहुत ही important चीज है दोस्तों कभी भी हम travel करते है तो Laptop या phone charge करना होता है और उनके Socket में हमारा adaptor नहीं लगता है तो हम पागल हो जाते है तो ये जो चीज है दोस्तों उस समय आपको बहुत Help करेगी 200 रुपये I Think Excluding Shipping ये आपके लिए सही है यह भी पढ़ें: Vivo X60 Pro Plus Review Highlight in Hindi

3rd  Product Wall Mount Charging Holder

उसके बाद दोस्तों आता है Wall Mount Charging Holder ये बहुत बड़ा नाम है लेकिन काम भी ये वैसे ही करता है आज कल क्या होता है कि कभी – कभी कुछ mobile phone कि जो wires होती है वो बहुत छोटी होती है और अगर बंडी भी हुई तो आस पास mobile रखने के लिए आपके पास stand नहीं होता है फ़िर हम बहुत कोशिश करते है और फोन को ऐसे ही लटका देते है और उससे आपके phone का जो wire होता है वो खराब भी हो जाता है

4 Best Gadgets Under 200
4 Best Gadgets Under 200

तो दोस्तों आपको क्या करना है पीछे से stickers को निकालना है और दीवार पर चिपका देना है जहाँ पर आप mobile charge करते है थोडा वजन भी संभाल सकता है लेकिन Tablet मत रख देता और खुद हाथ रख खडे मत हो जाना और उसके बाद ये heat resistance है मतलब ज्यादा गर भी phone होगा तो इससे कोई issue नहीं होगा और फोन को आपको landscape में रखना है दीवार पर चिपका के आपको charge करना है ये आपको मिलता है सिर्फ 150 रुपये में Excluding Shipping

4th Product Selfie Ring Light

Finally दोस्तों ये है Selfie Ring Light दोस्तों ये बहुत ही कमाल की चीज है आज कल लड़के भी कम नहीं है अपने Face को बहुत चमकाना होता है उनको अंधेरे में तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं Specially ये उन लोगों के लिए बहुत अच्छा होगा जिनके phone में Selfie में कोई Flash वगैरह नहीं है या Screening light वगैरह नहीं है कुछ dark environment में आपको Bright Selfies लेनी हो तो ये आपके face को चमकाने के लिए ही है यह भी पढ़ें: Xiaomi Mi Neckband Pro Review in Hindi 2021

4 Best Gadgets Under 200
4 Best Gadgets Under 200

इसमें 3 अलग-अलग तरह कि light आपको मिलती है इसको आप charge भी कर सकते है और phone के ऊपर आपको आसानी से लगा देना है में आपको बता देता हु आपका face Night में glow नहीं करेगा दिन मे है मानते है सब ठीक है लेकिन Night मे नहीं करेगा समझिये इसकी price है 175 Excluding Shipping  तो ये थे दोस्तों वो 4 best Crazy Gadgets जिनके बारे मे मैने आपको बता दिया है यह भी पढ़ें: Gionee Max Pro Review in Hindi | 13MP Best Camera

आशा करता हूँ आपको 4 Best Gadgets Under 200 ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Amazon

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here