50MP कैमरा Huawei Enjoy 50 Pro in Hindi 5000mAh बैटरी Super Fast चार्जिंग जानें फीचर्स

Huawei Enjoy 50 Pro में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन फुल HD+ 1080x2388 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट है।

Huawei Enjoy 50 Pro in Hindi

इस पोस्ट Huawei Enjoy 50 Pro in Hindi Full Detailed Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, ओर भी बहुर कुछ

हुवावे (Huawei) कंपनी ने गुरुवार को अपने स्मार्टफोन Huawei Enjoy 50 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और शानदार फीचर्स से लैस है। 50MP कैमरा वाला यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है,

जो फोन को 30 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देती है। एमरल्ड ग्रीन, मैजिक नाइट ब्लैक, स्नो वाइट और स्टार सी ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाला यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। फोन की प्री-सेल 29 जुलाई से शुरू होगी।

Huawei Enjoy 50 Pro फीचर और स्पेसिफिकेशन:

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो Huawei Enjoy 50 Pro  में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन फुल HD+ 1080×2388 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो Huawei Enjoy 50 Pro में Snapdragon 680 SoC के साथ Adreno 610 GPU दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह आउट ऑफ द बॉक्स HarmonyOS 2 पर काम करता है।

Huawei Enjoy 50 Pro in Hindi

कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और  f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Huawei Enjoy 50 Pro in Hindi

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

बैटरी: फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। फोन में मिलने वाली यह बैटरी 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Huawei Enjoy 50 Pro in Hindi

कनेक्टिविटी: फोन में यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।

ओएस: यह फोन HarmonyOS 2 आउट-ऑफ-बॉक्स पर काम करता है।

Huawei Enjoy 50 Pro फुल स्पेसिफिकेशंस

सामान्य

ब्रांडहुवावे
मॉडलEnjoy 50 Pro
रिलीज की तारीख27 जुलाई 2022
भारत में लॉन्चनहीं
डाइमेंशन163.30 x 74.70 x 8.40
वज़न195.00
बैटरी क्षमता (एमएएच)5000
कलरEmerald Green, Magic Night Black, Snow White, Star Sea Blue

डिस्प्ले

Refresh Rate90 Hz
Resolution StandardFHD+
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.70
टचस्क्रीनहां
रिज़ॉल्यूशन1080×2388 पिक्सल

हार्डवेयर

प्रोसेसर2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680
रैम8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज256 जीबी

कैमरा

रियर कैमरा50-मेगापिक्सल (f/1.8) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
No. of Rear Cameras3
रियर फ्लैशएलईडी
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल (f/2)
No. of Front Cameras1
Lens Type (Third Rear Camera)Macro

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टमHarmonyOS

कनेक्टिविटी

वाई-फाईहां
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
जीपीएसहां
ब्लूटूथहां
यूएसबी टाइप सीहां
हेडफोन3.5 एमएम

सेंसर

फिंगरप्रिंट सेंसरहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहां
एक्सेलेरोमीटरहां
एंबियंट लाइट सेंसरहां

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Huawei Enjoy 50 Pro ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here