WordPress Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye | WordPress Website मे Sticky Ads कैसे लगाये और अपनी Earning को 4x बढ़ाए Best Way

WordPress Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye
WordPress Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye

आज के ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की WordPress Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye और अपनी वेबसाईट की Earning को कैसे बढ़ाए। ऐसे बहुत से न्यू ब्लॉगर है जिनकी Earning कम हो रही है और वो इसको लेकर परेशान रहते है।

क्या आप की भी AdSense की Earning कम हो रही है क्या आपकी वेबसाईट का भी CTR कम हो गया है अगर हा तो मै आप लोगों को एक ट्रिक बताने वाला हु जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाईट का CTR को Increase कर सकते है और AdSense की Earning को Increase कर सकते है।

Sticky Ads क्या होता है? और इससे क्या फायदा है?

दोस्तों Sticky Ad आपके मोबाइल या कंप्यूटर में खोले गए किसी Website के Header या Footer या Left, Right में Show होते है, Sticky Ad Open हुए Web Page को Scroll करने पर भी Show होते है जिससे Visitors का Sticky ad पर ज्यादा ध्यान पड़ता है और ad पर Click  होने के Chances बढ़ जाते है और इससे आपकी Earning भी बढ़ जाएगी। Sticky ad तभी हटता है जब इसके Close वाले छोटे Icon पर click किया जाता है। अब आपलोग समझ गए होंगे की Sticky Ad क्या होते है ? और Sticky ad लगाने से क्या फायदा है? अब चलिए जानते हैं Blogger site में Sticky ad कैसे लगाते हैं।

इस Ads को आप अपने WordPress वेबसाईट मे सिर्फ और सिर्फ एक कोड की मदद से आप Sticky Footer AdSense Unit लगा सकते है। इसको लगाने के लिए आपको एक Plugin की जरूरत पड़ेगी और उसका नाम Ad Inserter है। और हा अगर आपको AdSense Approval लेने मे कोई दिक्कत आ रही है तो आप इस AdSense Approval Formula पोस्ट काे Read कर सकते हैं

WordPress Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye
WordPress Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye

Blogger के Left, Right में Sticky Ad लगाने से क्या फायदा हैं?

बहुत सारे Blog और Website में आप देखें होंगे की उसके left Side और Right Side में Ad show जो Scrolling के बाद भी दिखता है , ये ad ज्यादा आपको बड़े बड़े blog या Website पर देखने को मिलता है जैसे News Site. अगर आपके Blogger Template के साइड में Space रहता है तो आप अपने blogger Site के Left, Right में Sticky Ad लगा सकते हैं इससे आपकी template अच्छी दिखेगी और आपकी Earning भी Increase होगी।

Sticky Ads लगाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखे।

मुझे पता है की आप लोगों के अंदर थोड़ी Excitement हो रही है Sticky Ads को लेकर के लेकिन सबसे पहले आप लोगों को इन बातों पर ध्यान देना होगा वरना अगर आप लोगों की छोटी सी गलती के कारण आपका AdSense Account भी Banned हो सकता है।

Google ने कुछ Sticky Ads की Policies बना रखी है और इस पर आपको ध्यान देना चाहिए वरना आपका नुकसान हो सकता है।

  1. आपकी वेबसाईट Gaming Niche मे नहीं होनी चाहिए।
  2. Sticky Ads आपके वेबसाईट पर आने वाले User का Experience खराब न करे।
  3. Sticky Ads एक जगह फिक्स होना चाहिए ऐसा न हो की यूजर जहा Scroll कर रहा हो वहा वहा आपकी Ads Show हो रही हो।
  4. Vertical Sticky Ads आपको अपनी वेबसाईट पर नहीं लगानी है।
  5. आपकी वेबसाईट Infinite Post वाली नहीं होनी चाहिए।
  6. आपकी वेबसाईट पर जो Sticky Ads लगा हो वो User के Screen को 30% से ज्यादे कवर न करे।

WordPress Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye

Sticky Ads कैसे लगाये? | WordPress Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye

अब बात करेंगे की कैसे आप अपनी वेबसाईट मे Sticky Ads लगा सकते है आप लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको बस कुछ कोड को अपनी वेबसाईट मे Paste करना है।

नीचे दिए हुए AdSense Sticky Code को कॉपी करना है और उसमे दो जगह आपको Edit करने की जरुत पड़ेगी।

  1. सबसे पहले नीचे दिए हुवे Code को Copy करे।
  2. अब आपको अपने वेबसाईट के WordPress Dashboard मे जाना है।
  3. उसके बाद आपको Appearance > Widgets > Custom HTML  मे जाना है और वहा Code को Paste करना है और Save कर देना है।
  4. अगर आपने कोई Cache Plugin Install करके रखा है तो अपना Cache Clear कर लीजिएगा।
  5. अब उस कोड मे आपको Ca-Pub- Xxxxxxxxxxxxxxxx मे अपना Publisher Id डालना है।
  6. उसके बाद आपको Ad Slot मे अपना Xxxxxxxxxxxx Ad स्लॉट नंबर डालना है।
<Script Type='Text/Javascript'>
   $(Document).Ready(Function() {
   $( & #39;Img# Closed & #39;).Click(Function(){$(&# 39;# Bl_banner & #39;).Hide(90);});});
</Script>
<Div Id='Fixedbanner' Style='Position: Fixed;Left: 0;Bottom: 0;Width:100%;Text-Align: Center;Transition: All .1s Ease-In;Z-Index:999;-Webkit-Transform:translateZ(0);'>
   <Div>
      <A Class='Close-Stky-Ads' Onclick='Document.GetElementById(&Apos;Fixedbanner&Apos;).Style.Display = &Apos;None&Apos;;' Style='Cursor:pointer;Display: Flex;Float: Right;'><Img Alt='Close Button' Src='Https://I.Imgur.Com/IGz9KiU.Gif' Title='Close Button'/></A>
   </Div>
   <Div Class='Stky-Ads' Style='Width: 100%;Padding: 5px 0;Box-Shadow: 0 -6px 18px 0 Rgba(9, 32, 76, .1);Display: Flex;Align-Items: Center;Justify-Content: Center;Background-Color: #Fefefe;Max-Height: 100px;'>
      

   <!-- Your Adsense Code Starts Here-->
   <Script Async Src="Https://Pagead2.Googlesyndication.Com/Pagead/Js/Adsbygoogle.Js"></Script>
      <Ins Class="Adsbygoogle"
         Style="Display:inline-Block;Width:728px;Height:90px"
         Data-Full-Width-Responsive="True"
         Data-Ad-Client="Ca-Pub-XXXXXXXXXXXXXXXX"
         Data-Ad-Slot="XXXXXXXXXX"></Ins>
      <Script>
         (Adsbygoogle = Window.Adsbygoogle || []).Push({});
      </Script>
    <!-- Your Adsense Code Ends Here-->
   
   </Div>
</Div>

Blogger मे Sticky Ads कैसे लगाये?

अब बात करेंगे की आप Blogger मे Sticky Ads कैसे लगा सकते है, इसमे आपको WordPress की तरह HTML Code डालने की जरूरत नहीं है आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स को Follow करना है।

  1. सबसे पहले अपने Blogger के Dashboard मे लॉगिन कर ले।
  2. अब आपको अपने Layout के ऑप्शन मे जाना है।
  3. अब वहा आपको HTML/JavaScript Gadget को अपने Sidebar या Footer मे Add करना है।
  4. अब आपको उस HTML/JavaScript मे आपको उस कोड को Paste करना है जो की मैंने दिया हुआ है।
  5. और ठीक इसमे भी आपको अपना Publisher ID & Ads Slot Number को चेंज कर देना है।

बस इतना करते ही आपके Blogger के Website मे Sticky Ads दिखाई देने सुरू हो जाएंगे।

Sticky Ads को लगाने के फायदे क्या है?

जब से Google AdSense ने अपने Link Ads को हटाया है Bloggers की Income और CTR कम हो गयी है और साथ ही साथ उनकी Earning भी कम हो गई। लेकिन Link Ads की जगह आप Sticky Ads का Use करके आप अपनी वेबसाईट की AdSense Earning को बढ़ा सकते है।

  1. आपकी वेबसाईट का CTR बढ़ जाएगा।
  2. आपकी AdSense Earning भी बढ़ जाएगी।
  3. Mobile User को भी इस Ads से कोई Problem नहीं होती है क्युकी ये Size मे छोटा होता है और एक जगह Fix रहता है।

यह भी पढ़ें:

Conclusion

तो इस ब्लॉग मे हमने ये जाना की WordPress Website Me Sticky Ads Kaise Lagaye और अपनी वेबसाईट की Sticky Ads की मदद से Earning को बढ़ाए। उमीद करता हु की आप लोगों को ये पसोट पसंद आया होगा। अगर इस ट्रिक को Use करने मे कोई दिक्कत आ रही हैं तो आप हमसे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते है हम आपको Solution देने की कोसिस करेंगे। Sticky ads code for blogger Sticky footer ads for WordPress how to insert sticky ads in hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here