Why Poco is So Successful in Hindi
जी हा अगर हम poco की बात करे तो अभी हालही मे poco ने अपनी branding change कर दी है लगभग एक साल हो चुका है poco को जब वो Xiaomi से अलग हो कर एक depended company बनी थी और पता है एक साल मे उन्होंने कितना achieve कर लिया वो एक साल मे 6th largest company बन गया है India मे और online के अंदर 3rd biggest company बन गयी है India मे सबसे बड़ी बात है
कि वो online मे available है और इतना अच्छा काम कर रहे है लेकिन बात आती है poco इतने कम समय मे इतनी ज्यादा successful हो कैसे गयीं मतलब एक साल के अंदर अंदर वो तो Realme को हराने के लिए बनाईं गई थी लेकिन realme भी grow करती गई और poco की growth मे हमे काफ़ी interesting देखने को मिल रही है देखते हैं आज के समय मे poco ज़्यादा successful देखने को मिल रही है Why Poco is So Successful in Hindi
तो यहा सबसे पहले बात करते है कि poco कि जो सुरुआत हुई थी वो कैसे हुई थी सबको मालूम है 2018 का poco F1 और वो एक Philosophy के साथ आया था जिसका नाम था every think you need nothing you don’t पता वो एक ऐसा phone था जिसके अंदर आपको उस समय आपको प्लास्टिक back देखने को मिलता था जी हा काफ़ी सारे phone उस समय metal ओर glass के उपर move कर चुके थे लेकिन 20 हजार रुपये के उपर का phone प्लास्टिक back के साथ आता
यह भी पढ़ें: Poco M3 – Don’t Buy Before Read This Article Wrong
वहा पर आपको dual camera देखने को मिलता था IPS LCD Display देखने को मिलता था लेकिन फ़िर भी जो फोने है काफ़ी बड़ा hit साबित हुआ यहा तक कि ये phone मे काफ़ी हद तक competition दिया 1plus के phones को मतलब उस phone का एक ही killer feature था वो था उसका processor और जिस price point पर आपको specification मिलती है वो काफ़ी कमाल की है यानी पहले क्या रहता था किसी को अच्छा सस्ता Flagship phone खरीदना है तो लोग 1plus का फोने खरीदते थे वहा पर थोड़ी premium less वैगेरा मिलती थी बस problem ये थीं कि वो थोड़े से महँगे हो रहे थे Why Poco is So Successful in Hindi
ओर यही पर xiaomi ने दाव खेल के poco को introduce किया जो poco m1 था वो आते ही market मे धूम मचा दी मतलब 21 हजार रुपये के price point जो package लेके आ रहा था वो काफ़ी कमाल का था और यही एक reason था कि poco का पुरा ad campion देखे तो वो directly one plus से compete कर रहा था do the mad का slogan चला रहा था ओर देखा जाए तो छोटी सी चीज काफ़ी सही थी यहा पर उनका जो moto था वो भी
क्योंकि internal specifications काफ़ी अच्छी थी और यहा पर उनका जो moto होता है वो भी तो काम मे आता है everything you need nothing You Don’t यानी के आपको जो phone के अंदर specifications चाहिए वो मिलेगी looks वगैरा मे आपको interest नहीं है तो वो हमने निकाल दि है और इसलिए आपको काफ़ी कमाल का package है 2019 मे भी poco f1 था ना वो काफ़ी successful phone साबित हुआ था
ओर ये अकेला ऐसा phone था xiaomi की तरफ़ से जो 20 हजार रुपये के उपर release किया गया था जो काफ़ी successful साबित हुआ था इससे पहले कोई भी flagship phone xiaomi का इतना बड़ा hit साबित नहीं हुआ था देखा जाए तो इसी की success को आगे बढ़ाने के लिए ये लोग poco को reintroduce करते है लेकिन इस बार sub Brand के रूप मे नीकालते है और एक बात यहा पर clear हो जाती है अगर ये sub brand के तरीके से काम करेगा तो इसके काम करने का तरीका अलग है Why Poco is So Successful in Hindi
यह भी पढ़ें:Realme X7, Realme X7 Pro 5G ( Don’t Buy ) 1 Negative Point
यहा पर एक reason आता है कि poco f2 क्यों देखने को नहीं मिला simple सा एक reason ये है कि 20 हजार रुपये का poco f2 आता तो उसे शायद लोग इतना ना लेते जितना आज के समय मे लोग दूसरे poco के phone को ले रहे है एक बात बताऊ poco को इस समय जो most selling या bestselling phone है वो poco c3, poco m2 आने वाले समय मे poco m3 इसकी जगहा ले लेगा ये poco के bestselling phone है पीछे का reason पता है क्या है वो ये है कि आज भी India के अंदर ज़्यादातर जो phone बिकते है वो 20 हजार के नीचे बिकते है
20 हजार के निचे अगर कोई अच्छा phone कोई company निकालेगी तो उसकी market मे selling जबरदस्त होगी ओर poco जो है ना वो already establish हो चुका था poco f1 से तो वहा पर ये बात आती है उनके बारे मे कि महँगे phone पर जाए या सस्ते phone पर जाए ओर यहा पर वो सस्ते phone पर काफ़ी ज़्यादा focus करते है ओर देखा तो आप मे से सब लोगो ने आपको सब मालूम है जो poco है वो realmi को हराने के लिए बनाया गया था realme को हराते हराते poco अपने आप मे एक brand बन गया ओर काफ़ी interesting product निकालते है
मतलब अगर आप सारे poco के product या poco के जितने भी phone है जो market मे उन्होने निकाले है वो सबके सब देखोगे ना तो सबके अंदर flagship होती है ना everything you need nothing you don’t वो देखने को मिलेगी चाहे poco x2 की बात कर रहे हो जब ये आया था तो 120hz 730g processer के साथ आने वाला काफ़ी कम price के अंदर काफ़ी सही phone था जब poco x3 आया तो 732g का processor देखने को मिला Why Poco is So Successful in Hindi
ऐसे ही जब poco m2 या poco m2 pro आया तो rebranded Redmi के phone थे लेकिन अच्छी बात ये थी कि Redmi से कम price के अंदर आये थे यानी के जहा Redmi offline या online हर जगहा focus कर रही है poco ने online ही focus किया लेकिन सबसे अच्छी बात ये थी के poco के साथ उन्होने अपने phone कि Pricing control रखी कोई भी फोने उनका ऐसा नही जिसे हम over price कह सकते हो
ओर सिर्फ़ इतनी बात नहीं है poco Redmi दोनों कि parent company xiaomi global होती है ओर इसलिए आपको miui देखने को मिलता हैं लेकिन Redmi का miui ओर poco का miui मे काफ़ी बडा deference है वो है ads का जहा Redmi मे ads देखने को मिलते है वहा poco के miui मे ads बिल्कुल देखने को नहीं मिलते ओर यही एक reason है की काफ़ी सारे लोग जो online phone लेते है वो Redmi छोड़ कर poco के पीछे भाग रहे है जो सही बात है
यह भी पढ़ें:6G iPhone In Hindi Is Here | Future of iPhone With 6G
Poco का कोई सा भी phone उठा लो उसके अंदर जो specifications जो features देखने को मिलते है वो उस particular price पर वो किसी दूसरे phone मे नहीं देखने को मिलते चाहे हम poco m2 pro कि बात करले 720g processor के साथ या recently launch poco m3 कि बात करले क्योंकि poco m3 6.59 full hd plus display काफ़ी कमाल के features लेके आ रहा है जिसको 11 हजार के अंदर काफ़ी अच्छे recommended phone कहा जा सकता है ये काफ़ी सही चीज है यानी कि poco कि जो Philosophy थी वो यहा काफ़ी अच्छे तरहा से काम कर रही है Why Poco is So Successful in Hindi
अब देखने वाली बात होगी 2021 के अंदर ये Philosophy किस तरीके से काम करती है क्योंकि 2020 मे तो इनकी कहानी खूब चली कुछ limited number of phones निकाले लेकिन जो भी निकाले सबके सब सही थे सबके सब अपने price पर one of the best selling थे अगर हम बात करे सस्ते phone poco m3 कि या poco m2 poco m2 pro या अभी हम poco m3 कि बात करे काफ़ी सही चल रहे है
आने वाले समय मे ये लोग poco x3 pro भी निकालने वाले है देखते हैं उसके अंदर आपको क्या देखने को मिलता है लेकिन हर एक चीज जो हर poco के phone के साथ देखने को मिल रही है कि price point के मामले मे या फ़िर value for money के मामले मे उसे कोई भी company beet नहीं कर पा रही है
Realmi के साथ हमने सुना था कि वो Beet वगेरा कर सक्ती है लेकिन realmi भी थोड़ा सा पीछे हट गयी है ओर देख कर लगता है कि जो poco जिस price point पर चीज लेके आ रही है वो काफ़ी कमाल की है आने आले समय मे देखेगे जब poco अपने 5g phone लाएगी तो तब कहानी कया रहती है poco f1 का जब successor आपको देखने को मिलेगा तब उसके अंदर कहानी कया रहती है ये भी देखने वाली बात होगी ओर ये भी देखने वाली बात होगी वो आगे किस तरीके से expend करते हैं क्योंकि पिछले साल
poco कि तरफ से सुना था कि वो poco अपनी tws earphones निकालने वाली है poco earbuds नाम से साल भर. होने को आ गया है अभी तक हमे market मे देखने को नहीं मिली है देखते है वो कब देखने को मिलती हैं इसके साथ ये बात भी है कि वो किन किन phone को निकालती है कभी कोई flagship phone निकालेगे या हमेशा 20 हजार के अंदर ही phone निकालते रहेगे क्योंकि initially जो poco बनाया गया था वो तो realmi को हराने के लिए बनाया गया था लेकिन लग रहा है कि poco ने अपनी एक अलग जगहा बना लि हो market मे काफ़ी successful है Why Poco is So Successful in Hindi
यहा तक कि बात ये भी है कि आज के समय मे Motorola Nokia से ज़्यादा poco के phone बिक रहे है हेना कमाल कि बात बस देखने वाली बात है कि जो Strategy उनकी जो Philosophy है Every think you need nothing you don’t ये कब तक चलती है मतलब कब तक साथ देती है कब तक इसपे stick करते है क्योंकि कभी ना कभी कोई ना कोई turn तो आएगा कोई ना कोई तो direction मे change होगा
तब देखने वाली बात होगी के कहानी किस तरीके से उल्टी या फ़ुल्टी होती है लेकिन अभी के समय मे बात करे तो किसी को कोईसा भी phone लेना हो उसको specifications से मतलब है सच बता रहा हु poco के phone जिस price point पर जो specifications मिलती है ओर आगे चल के भी शयद यही कहानी बहुत सही देखने को मिले
आशा करता हूँ आपको Why Poco is So Successful in Hindi | Poco इतना सफल क्यों हैं ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Why Poco is So Successful in Hindi | Poco इतना सफल क्यों हैं Why Poco is So Successful in Hindi Why Poco is So Successful in Hindi Why Poco is So Successful in Hindi Why Poco is So Successful in Hindi