आज के ब्लॉग मे हम बात करने वाले है Crossbeats Orbit X in Hindi Bluetooth Calling Smartwatch With AMOLED Display में हम जानेगें Full Detailed 2022 Review, Features, Specs, Price in India, Specifications, Smartwatch, Watch Performance, Launch Date in India, Flipkart, Amazon, FAQ, Fitness Band ओर भी बहुर कुछ
अगर आप भी किफायती दाम वाली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हुई। भारतीय कन्ज्यूमर टेक्नालजी ब्रांड Crossbeats ने अपनी नई स्मार्टवॉच Orbit X को लॉन्च किया है। यह टचस्क्रीन AMOLED डिस्प्ले के साथ एक प्रीमियम ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है।
भारत में इस समय बजट स्मार्टवॉच सेगमेंट में कई नये ब्रांड्स आ रहे हैं और बेहतर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को पेश कर रहे हैं। भारतीय कन्सूमर टेक्नालजी ब्रांड Crossbeats ने अपनी नई प्रीमियम ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच Orbit X को लॉन्च किया है,जोकि AMOLED डिस्प्ले के साथ है। यह एक प्रीमियम ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है। Crossbeats Orbit X में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। यह स्मार्टवॉच समय दिखाने के अलावा आपकी सेहत का भी ध्यान रखती है। इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई, इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें मिडनाइट ब्लैक और लेक ब्लू ऑर्बिट शामिल हैं। आप इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते है। इस स्मार्टवॉच में आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
Crossbeats Orbit X में 1.35 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है जोकि 454×454 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ है और इसमें 600 निट्स ब्राइटनेस दिया है। यह स्मार्टवॉच बिजनेस कार्ड, वॉलेट, हेल्थ मॉनिटर आदि जैसे कई फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें स्प्लिट स्क्रीन डिस्प्ले के साथ एक ट्रिपल थीम मेनू है, जबकि विजेट्स को भी यूजर्स की पसंद के अनुसार अनुकूलित किया जा सकता है।
इस मौके पर क्रॉसबीट्स के सह-संस्थापक अर्चित अग्रवाल ने कहा, यह यूथ की जरूरतों के अनुसार तैयार की गई एक स्मार्टवॉच है, जो बदलते समय के साथ तालमेल बिठाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूथ की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें फीचर्स को शामिल किया गया है। क्रॉसबीट्स ऑर्बिट एक्स में 15 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड हैं, यह स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर से लैस है। क्रॉसबीट्स ने कुछ महीने पहले ही ऑर्बिट और ऑर्बिट स्पोर्ट्स को लॉन्च किया था, दोनों ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच इन-ऐप जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ भरी हुई थीं। स्मार्टवॉच की ऑर्बिट रेंज इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आती है।
ऐसे हैं फीचर्स Crossbeats Orbit X in Hindi
Crossbeats Orbit X in Hindi में सर्कुलर डायल वाला 1.35 इंच का 3डी डिस्प्ले दिया गया है। यह 454×454 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ सेगमेंट की पहली AMOLED स्मार्टवॉच है। इसका 60Hz रिफ्रेश रेट आपको स्मूद एक्सपीरियंस देता है। यह स्मार्टवॉच दो कलर वेरिएंट- मिडनाइट ब्लैक और लेक ब्लू में आती है। स्मार्टवॉच ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर से लैस है, साथ ही इसमें कई इन-बिल्ट इंटरएक्टिव वॉच फेस दिए गए हैं।
ऑर्बिट एक्स में दिया गया क्राउन बटन दो तरह से काम करता है। यह आपको एप्लिकेशन या फीचर्स को आसानी से स्क्रॉल करने में मदद कर सकता है। यहां तक कि होम स्क्रीन से वॉचफेस को बदला जा सकता है। इसके अलावा आप किसी खास फीचर के ओपन करने के लिए भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्प्लिट स्क्रीन डिस्प्ले के साथ एक ट्रिपल थीम मेनू है, जबकि विजेट्स को भी यूजर्स अपनी पसंद से एडजस्ट कर सकते हैं।
क्रॉसबीट्स ऑर्बिट एक्स में 15 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड हैं। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही ऑर्बिट और ऑर्बिट स्पोर्ट्स को लॉन्च किया था। दोनों ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच इन-ऐप जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आती हैं। स्मार्टवॉच की ऑर्बिट रेंज इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ आती है, साथ ही टू-वे कम्युनिकेशन के लिए एक एडवांस रूप से डिज़ाइन किया गया डायल पैड है।
यह भी पढ़ें:
- Noise NoiseFit Evolve 2 in Hindi
- Noise Buds Prima in Hindi
- boAt Rockerz 330 Pro in Hindi
- Apple MacBook Pro in Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको Crossbeats Orbit X in Hindi Bluetooth Calling Smartwatch ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें