Nubia Z40s Pro Review in Hindi जानिए क्या हैं Best स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Nubia Z40s Pro Review in Hindi

इस पोस्ट Nubia Z40s Pro in Hindi में जानेगें Full Detailed Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, ओर भी बहुर कुछ

Nubia ने स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर काम करने वाला दुनिया का सबसे किफायती फोन- Nubia Z40S Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। यह 18GB तक की रैम और 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 3399 युआन (करीब 40,260 रुपये) रखी है। न्यूबिया का यह फोन 144Hz के डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है। इसके अलावा इसमें चार्जिंग स्पीड के दो ऑप्शन- 80W और 120W दिए गए हैं।

Nubia Z40s Pro फीचर्स और स्पेसिफिककेशन्स

कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट और 480Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। यह फोन 18GB तक की LPDDR5 रैम और 1टीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे लगे हैं।

Nubia Z40s Pro Review in Hindi

इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल है। फोन में दिया गया 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

कंपनी ने इस फोन को दो बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन में लॉन्च किया है। 5000mAh की बैटरी वाले वेरिएंट में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं, 4600mAh वाली बैटरी में 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6E,  ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Nubia Z40s Pro Review in Hindi

Nubia Z40S Pro के प्राइस और उपलब्‍धता

Nubia Z40S Pro स्‍मार्टफोन चार कॉन्फि‍गरेशन में आता है। बेस मॉडल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाला है, जिसकी कीमत 3,399 युआन (लगभग 40,000 रुपये) है, जबकि टॉप-एंड मॉडल 12GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्‍शन में आता है, जिसकी कीमत 4,499 युआन (लगभग 55,000 रुपये) है। दोनों वैरिएंट 80 वॉट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी को सपोर्ट करते हैं। 

इसे 120 वॉट चार्जिंग और 4600mAh बैटरी के साथ भी लाया गया है। इसमें 12GB RAM + 256GB स्‍टोरेज मॉडल के प्राइस 4,299 युआन (लगभग 51,000 रुपये) हैं। यह 18GB RAM + 1TB स्‍टोरेज ऑप्‍शन में भी आता है, जिसकी कीमत 6,699 युआन (लगभग 80,000 रुपये) है। ये सभी वैरिएंट मैजिक ग्रीन और नाइट सी कलर ऑप्शन में आते हैं।

Nubia Z40s Pro Review in Hindi

कंपनी नूबिया Z40S प्रो का Ling Cage एडिशन भी लाई है। यह एक खास डिजाइन और कस्टम UI को सपोर्ट करता है। 12GB RAM + 256GB मॉडल वाले इस फोन के दाम 4,699 युआन (लगभग 56,000 रुपये) हैं। इसे 26 जुलाई से चीन में खरीदा जा सकेगा। 

  • डिस्प्ले: 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 480 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है.
  • प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नूबिया जेड40एस प्रो में स्नैपड्रैगन 8+ जेनरेशन 1 चिपसेट के साथ 18 जीबी तक LPDDR5 रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी गई है.
Nubia Z40s Pro Review in Hindi
  • कैमरा: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 64 मेगापिक्सल Sony IMX787 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. बता दें कि रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने और 8K तक मैक्रो शूटिंग करने में सक्षम है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है. एन्हांस्ड फोटोज के लिए इस डिवाइस में नियोविजन कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.
  • बैटरी: फोन के दो मॉडल्स हैं, एक 80 वॉट के साथ 5000 एमएएच बैटरी तो वहीं दूसरा 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4600 एमएएएच बैटरी.

Nubia Z40s Pro स्पेसिफिकेशन

मुख्य स्पेसिफिकेशनऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रायड ओएस, 12कस्‍टम युआईMyOS 12डिवाइस टाइपफैबलेटसिमड्युल सिमकलर्सInterstellar ब्लैक, स्‍टार ब्लैक, सिल्वर
एनाउंसमेंटस्‍टेट्सएनाउंसमेंटग्‍लोबल रिलीज़ डेटजुलाई, 2022इंडिया रिलीज़ डेटN /A
बॉडीडायमेंशन161.27 x 73.95 x 8.05 mmवेट205 g
डिस्प्लेस्‍क्रीन साइज़6.67 इंचस्‍क्रीन टाइपएमोल्‍ड, एफएचडी +रिज़ॉल्यूशन1080 x 2400 पिक्‍सल, 20:9 रेशियो (~395 ppi डेंसिटी)रिफ्रेश रेट144Hz रिफ्रेश रेटटच स्‍क्रीनकैपेसिटिव टच स्‍क्रीनफार्म फैक्‍टरटच
प्रोसेसरचिपसेटक्‍वॉलकॉम SM8475 स्‍नैपड्रैगन 8 + Gen 1 (4 nm)सीपीयूऑक्‍टा-कोर (1×3.19 GHz कॉर्टेक्‍ट-X2 & 3×2.75 GHz कॉर्टेक्‍ट-A710 & 4×1.80 GHz कॉर्टेक्‍ट-A510)जीपीयूएड्रीनो 730
स्‍टोरेजइंटरनल स्‍टोरेज128 / 256 / 512 GB , 1TB स्‍टोरेज (UFS 3.1)रैम8 / 12 / 18 GB LPDDR5 रैमएक्‍सटर्नल स्‍टोरेजनहींफोन बुकहांमैसेजिंगहांकॉल रिकार्डहां
कैमराप्राइमरी कैमरा64 MP (f /1.6, प्राइमरी) + 50 MP ( f /2.2, अल्‍ट्र-वाइड + 8 MP (f /3.4, पेरिस्कोप टेलीफोटो) ट्रिपल कैमरा साथ में लिड फ्लैशफ्रंट कैमरा16 MP (f /2.5) कैमरावीडियो रिकार्डिंग8K, 4K 30 /60 1080p 30 /60 जायरो-EISकैमरा फीचरड्युल-लिड फ्लैश, पैनोरमा, HDR
मल्‍टीमीडियाऑडियो प्‍लेयरMP3, WAV, AMR, AAC, AC3, OGG, FLAC, MIDIवीडियो प्‍लेयर3GP, 3G2, MP4, WMV, AVI, MKVगेम्‍सहांस्‍पीकरहां, स्‍टीरियो ड्युल स्‍पीकर, DTS: X अल्‍ट्रऑडियो जैकयूएसबी टाइप-C
बैटरीटाइपनॉन रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी
कनेक्‍टीि‍विटीजीपीआरएसहांएजहांडब्‍लूलेनWi-Fi 802.11 a /b ड्युल-बैंड, Wi-Fi डायरेक्‍ट, हॉट-स्‍पॉटब्‍लूटूथv5.2, A2DP, LEयूएसबीयूएसबी टाइप-C, यूएसबी OTGजीपीएसहां, साथ में ड्युल-बैंड A-GPS, GLONASS, BDSब्राउज़रHTML5स्‍पीडHSPA 42.2 /5.76 Mbps, LTE-A, 5G
नेटर्वक सपोर्ट2जीGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 MHz3जीHSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100 MHz4जीड्युल वोल्‍ट5जीहां, 5G
अन्‍य फीचरसेंसरIn-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एसलरोमीटर, जायरो, प्रॉक्‍सिमिटी, कंपासदूसरे फीचर्स80W क्‍विक चार्जिंग, Faceunlock

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Z40s Pro ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here