Nokia T20 Tablet in Hindi 2K डिस्प्ले और 8,200mAh बैटरी कीमत Rs 15,499 से शुरू.. Best Tablet

Nokia T20 Tablet in Hindi
Nokia T20 Tablet in Hindi

इस पोस्ट Nokia T20 Tablet in Hindi में हम जानेगें Full Detailed T20 Tablet 5G Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, T20 Series ओर भी बहुर कुछ Nokia T20 Tablet in Hindi

Nokia T20 को Nokia brand लाइसेंस HMD Global के पहले एंड्रॉयड टैबलेट के रूप में आज सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह Nokia टैबलेट 2K डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 8,200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। Nokia T20 में स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन मौजूद है।

इसके अलावा, एचएमडी ग्लोबल ने दावा किया है कि इस टैबलेट में तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल तक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स प्रदान किए जाएंगे। Nokia T20 की टक्कर भारतीय मार्केट में Realme Pad के साथ होगी, जो कि सितंबर महीने में 13,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था।

Nokia T20 Tablet in Hindi
Nokia T20 Tablet in Hindi

Nokia T20 Price in India

Nokia T20 की कीमत भारत में 15,499 रुपये है, जिसमें टैब का Wi-Fi only वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मिलता है। टैबलेट के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज Wi-Fi only वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, नोकिया टी20 4जी मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है।

उपलब्धता की बात करें, तो नोकिया टी20 की सेल Nokia.com और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से भारत में आज से सुरू हो रही है, जबकि Flipkart पर इसे आप कल से खरीद सकेंगे। टैबलेट खरीदने वाले ग्राहकों को Spotify का प्रीलोडेड एक्सेस प्राप्त होगा। इसके अलावा, डिवाइस पर कई तरह के फाइनेंस ऑफर भी मिल रहे हैं।

Nokia T20 Tablet in Hindi
Nokia T20 Tablet in Hindi

आपको बता दें, पिछले महीने यूरो में Nokia T20 टैबलेट को EUR 199 (लगभग 17,200 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था, जो कि टैबलेट के Wi-Fi only variant की कीमत थी।

Nokia T20 Tablet Specifications

टैबलेट Android 11 पर काम करता है। इसमें 10.4 इंच के 2K (1,200×2,000 पिक्सल) in-cell डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। टैबलेट ऑक्टा-कोर Unisoc T610 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। फोटोग्राफी के लिए नोकिया टी20 में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा इसमें मौजूद है। रियर कैमरा पैनल के साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है। इसके अलावा, टैबलेट में OZO Playback और स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं। नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए आपको डुअल माइक्रोफोन भी मिलेंगे।

Nokia T20 Tablet in Hindi
Nokia T20 Tablet in Hindi

स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 32 जीबी और 64 जीबी विकल्प मिलता है। इस टैब की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G LTE (optional),  Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। नोकिया टी20 टैबलेट में 8,200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15 वॉट के चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

Nokia T20 का कैमरा

नोकिया के इस टैब में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है।

Nokia T20 Tablet in Hindi
Nokia T20 Tablet in Hindi

Nokia T20 की बैटरी

इस टैब में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 8200mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। टैब के साथ OZO प्लेबैक और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है। इसके साथ डुअल माइक्रोफोन और न्वाइज कैंसिलेशन भी है।

Nokia T20 Tablet के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है नोकिया के इस नए टैबलेट के फीचर्स पर।

  • इस टैबलेट में 10.4 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
  • इस टैबलेट में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस टैबलेट का वज़न 465 ग्राम (Wi-Fi) और 470 ग्राम (LTE) है।
  • इस टैबलेट में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस टैबलेट में 8200 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस टैबलेट में 15W फास्ट चार्जिंग है।
  • इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac उपलब्ध है।
  • इस टैबलेट में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • इस टैबलेट में 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी, 4 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी उपलब्ध होंगी।

FAQ’s Nokia T20 Tablet in Hindi

  • Nokia T20 Tablet भारत मे कब आयेगा

    November 1, 2021

  • Nokia T20 Tablet Price in India

    Nokia T20 की कीमत भारत में 15,499 रुपये है, जिसमें टैब का Wi-Fi only वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मिलता है। टैबलेट के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज Wi-Fi only वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, नोकिया टी20 4जी मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है।

  • Nokia T20 Tablet में कितने mAh बैटरी हैं |

    इसमें 8200mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

  • Nokia T20 Tablet में कितने मेगापिक्सेल का Camera हैं |

    Nokia के इस टैब में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है।

  • Nokia T20 Tablet में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?

    इसमें 10.4 इंच के 2K (1,200×2,000 पिक्सल) in-cell डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है।

  • Nokia T20 Tablet में कितने GB रैम दी गई है?

    इस टैबलेट में 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी, 4 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी उपलब्ध होंगी।

  • Nokia T20 Tablet में कोन सा Processor हैं

    इस टैबलेट में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Nokia T20 Tablet in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Nokia T20 Tablet in Hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here