How to upload photos on google in hindi 100% working Trick, best way

How to upload photos on google in hindi
How to upload photos on google in hindi

How to upload photos on google in hindi Google पर अपनी Photo कैसे डाले हम सभी चाहते हैं कि हमारी एक अलग पहचान हो अगर कोई ऑनलाइन हमारे बारे में सर्च करे तो Google पर अपनी Photo भी आये, बहुत लोगो का सवाल है कि Google में अपनी Photo कैसे Upload करे कई लोग अपनी फोटो को इन्टरनेट पर देखना चाहते हैं लेकिन इन्टरनेट की कम जानकारी के कारण उन्हें समझ नहीं आता कि कैसे करे.

ऐसा क्या करे की गूगल पर फोटो दिखने लग जाए. बहुत से लोग चाहते हैं कि उनकी Photo गूगल पर आने लग जाए लेकिन कम जानकारी के कारण वो ये काम नहीं कर पाते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे गूगल में फोटो अपलोड करे ? (How to upload photos on google in hindi) हाउ टू अपलोड फोटोज ओन गूगल इन हिंदी

8 Best Screen Recorders for Windows 10 Free Paid Google Chrome 2 8 2021 12 55 45 PM
How to upload photos on google in hindi Mohd Aatif

Google Photos में Images दिखाने के कई सारे तरीके है आप अपने वेबसाइट ब्लॉग या फिर कई तरह के Photos शेयरिंग वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप Google में अपनी Photos दिखा सकते है और जब कोई आपके नाम को सर्च करेगा तो Google में आपके Photos दिखाए देंगे

कई लोग ज्यादातर इमेज गूगल में किसी वेबसाइट से क्रॉल (Crawl) करके इंडेक्स (index) किया जाता है उसके बाद जो भी यूजर रिलेटेड कीवर्ड गूगल सर्च इंजन में सर्च करते है तो गूगल आपके कीवर्ड के हिसाब से सर्च करके आपको गूगल इमेजेज (images) में फोटोज दिखा देता है तो आइये जान लेते है की आखिर कैसे आप गूगल में फोटोज अपलोड कर सकते है (How to upload photos on google in hindi) और सर्च इंजन में कैसे दिखाए , इन्टरनेट में फोटो (photo) कैसे अपलोड करे.

8 Best Screen Recorders for Windows 10 Free Paid Google Chrome 2 8 2021 12 36 05 PM
How to upload photos on google in hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप Google में अपनी Photo अपलोड नहीं कर सकते है क्योंकि Google एक सर्च इंजिन है जो वेबसाइट और सोशल मीडिया को सर्च करता रहता है वेबसाइट या सोशल मीडिया में जो भी इमेज होती है वो गूगल सर्च के माध्यम से ही गूगल पर दिखती हैं तो आपका सवाल होगा कि Google पर अपनी Photo कैसे डाले तो आपको बता दे कि गूगल पर फोटो अपलोड करना बहुत ही सरल है

गूगल पर फोटो लाने के लिए आपको करना ये है कि अपनी फोटो को किसी साईट जैसे Facebook, Twitter, Google Plus, Instagram जैसी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड करना है इसके अलावा आप अपनी खुद की कोई फ्री की वेबसाइट बनाकर उसपर भी अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं तो Google पर अपनी Photo कैसे डाले चलिए जानते हैं. How to upload photos on google in hindi

यह भी पढ़ें: What is web hosting in Hindi & types of web hosting

वैसे आपको बता दे कि गूगल, फेसबुक या कोई भी साईट आपको आपकी फोटो से नहीं जानती है वह जानती है आपके फोटो पर लिखे कैप्शन से यानी आपकी फोटो के नीचे या आपके फोटो का जो नाम होता है, इसके अलावा फोटो के डिस्क्रिप्शन पर जो लिखा होता है उससे गूगल आपको जानता है. आज हम आपको Google में अपनी Photo डालने के दो तरीके बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप बहुत आसानी से अपनी फोटो को गूगल पर अपलोड कर सकते हैं.

Google पर अपनी Photo कैसे डाले पहला तरीका

(How to upload photos on google in hindi) इसमें आपको सबसे पहले सोशल मीडिया साईट पर अपना अकाउंट बनाना होगा अगर आपका अकाउंट पहले से ही है तो बहुत अच्छी बात है अगर आप अपनी फोटो को Google पर बहुत जल्द देखना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया साईट Google Plus, Facebook, Twitter, Instagram का इस्तेमाल करना है गूगल प्लस पर अपनी फोटो उपलोड करना फेसबुक पर फोटो अपलोड करना जितना आसान काम है जब भी आप अपनी फोटो को अपलोड करे तो ध्यान रहे की आपको फोटो का नाम बदलकर उसपर अपना नाम लिखना है इसके साथ फोटो के डिस्क्रिप्शन पर भी अपना नाम जरुर लिखे. How to upload photos on google in hindi

8 Best Screen Recorders for Windows 10 Free Paid Google Chrome 2 8 2021 12 43 28 PM
How to upload photos on google in hindi Mohd Aatif

इसके अलावा आपको सभी सोशल मीडिया साईट पर आपको अपनी Privacy को Private से हटाकर Public कर देना है जिससे गूगल आपकी इमेज को सर्च कर सके. तो अब आप सोच रहे होंगे कि अपनी Privacy को प्राइवेट से हटाकर Public कैसे करे तो आपको बता दे कि ये सेटिंग लगभग सभी सोशल मीडिया साईट पर होती है इसे आप अकाउंट की सेटिंग में जाकर सेट कर सकते हैं. How to upload photos on google in hindi

1. सोशल साइट्स पे एक नाम से आईडी बनाये

अगर आप चाहते है कोई आपके नाम को गूगल सर्च इंजन में सर्च करे और आपके फोटोज गूगल में दिखाई दे तो इसके लिए आपको सबसे पहले सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे की फेसबुक (Facebook) ट्विटर (Twitter) , लिंकेदीन (Linkedin) जैसी सारी सोशल नेटवर्क साइट्स पे जाके एक ही नाम से आईडी बनाये ताकि धीरे धीरे गूगल सर्च इंजन आपके नाम को धीरे धीरे पहचान ले.

 2. फोटोज शेयरिंग वेबसाइट पे फोटोज शेयर करे

गूगल इमेज (Google image) में फोटो अपलोड करने के लिए आप कई सारे फोटो शेयरिंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है फोटोज शेयरिंग वेबसाइट में आप अपने फोटोज को शेयर कर के गूगल सर्च इंजन (Google search engine) में आसानी से फोटोज शेयर कर सकते है तो यहाँ पर आपको फ्लिच्क्र(Flickr) वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा आप और भी दुसरे फोटोज शेयरिंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन ध्यान रहे जो भी फोटोज आप शेयर कर रहे है वो हमेशा पब्लिक होना चाहिए तभी वो फोटो गूगल सर्च इंजन में शो होगा How to upload photos on google in hindi

Google पर अपनी Photo कैसे डाले दूसरा तरीका

How to upload photos on google in hindi अगर आप अपनी फोटो को गूगल पर बहुत जल्द देखना चाहते है तो ये तरीका आपके बहुत काम आने वाला है क्योंकि इससे आप महज कुछ घंटो के अन्दर Google पर अपनी Photo डाल सकते हैं तो इसके लिए आपको गूगल पे फ्री वेबसाइट बनाने वाले प्लेटफार्म Blogspot या WordPress का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो Google पर अपनी Photo कैसे डाले इसके लिए यह सबसे बेहतर विकल्प है अगर आप अपनी कोई प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो इससे सम्बंधित बहुत से वीडियो आपको Youtube पर मिल जायेंगे तो इस तरीके से भी आप Google पर अपनी Photo अपलोड कर सकते हैं. How to upload photos on google in hindi

8 Best Screen Recorders for Windows 10 Free Paid Google Chrome 2 8 2021 12 55 37 PM
How to upload photos on google in hindi Mohd Aatif

ऊपर बताये गए तरीकों से अब आप जान गए होंगे कि Google पर अपनी Photo कैसे डाले पहले तरीके में आपको फोटो डालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा इसमें फोटो को गूगल में डलने में थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन फोटो अपलोड हो जायेगा वहीं आप गूगल पर जल्दी फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो आप कोई फ्री वेबसाइट बना सकते हैं तो फ्री वेबसाइट कैसे बनाना इससे सम्बंधित बहुत से वीडियो आपको YouTube पर मिल जायेंगे.

 3. फोटोज के लिए ब्लॉग बनाये

गूगल सर्च इंजन में फोटोज दिखाने के लिए  सबसे बेस्ट और सिंपल तरीका है ब्लॉग (Blog) , अगर आपको अपने फोटोज को गूगल में नाम डालने पर फोटोज शो हो इसके लिए आप ब्लॉग बना सकते है ब्लॉग बनाने के कई तरीके है आप पेड(Paid) वेबहोस्टिंग (Webhosting) का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप चाहे तो गूगल ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते है ये एक गूगल की सर्विस है जहा पर आप फ्री ब्लॉग बना सकते है और अपने इमेज को अपलोड करके गूगल सर्च इंजन में शो करवा सकते है

  • ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाये
  • पोस्ट पर फोटोज अपलोड करे
  • फोटोज प्रॉपर्टीज पर alt में नाम डाले जिसे आप सर्च इंजन शो करना चाहते है
  • पोस्ट को पब्लिश करे

4. सभी सोशल मीडिया साईट पे फोटो शेयर करे

आप जिस भी फोटोज को नाम सर्च करने पर गूगल सर्च इंजन में फोटोज दिखाना चाहते है तो इसके लिए आपको सभी सोशल मीडिया वेबसाइट पर फोटोज शेयर कर सकते है और ध्यान रहे वो फोटोज पब्लिक होना चाहिए साथ ही जो फोटो शेयर किया है उसका आईडी का नाम सभी सोशल साइट्स पर सेम होना चाहिए ये कुछ बाते है जो आपके ध्यान में रखना है How to upload photos on google in hindi

गूगल (Google) सर्च इंजन मे फोटोज दिखाने के लिए जरुरी बाते जो आपको याद रखना है

  1. गूगल में फोटो अपलोड करने का मतलब होता है फोटोज को गूगल सर्च इंजन में दिखाना तो अगर आपको फोटोज दिखने है तो ध्यान रहे सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक ही नाम से आईडी बनाये और फोटोज शेयर करे
  2. शेयर फोटो को हमेशा पब्लिक होना चाहिए
  3. वेबसाइट या ब्लॉग के इमेज में ऑल्ट(Alt) आप्शन में हमेशा नाम डाले जिस भी नाम पर आप उस फोटो को गूगल में दिखाना चाहते है
  4. अपने फोटो को सभी जगह शेयर करो ताकि आपके फोटोज जल्दी शो हो जाये गूगल इमेज (Google image) में
  5. गूगल सर्च इंजन में फोटोज शो होने के लिए कुछ समय लगता है अब ये समय एक हफ्ता 2 हफ्ते या फिर महीने भी हो सकता है डिपेंड करता है की गूगल इसे कब इंडेक्स करे तो इस तरह आप गूगल (google) में फोटो अपलोड कर सकते है

आशा करता हूँ आपको How to upload photos on google in hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here