Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor X40i चीन में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल चीन में लॉन्च हुए Honor X30i का अपग्रेडेड वेरिएंट है। स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 40W फास्ट चार्जिंग, 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. फोन 256 जीबी तक स्टोरेज और 12 जीबी तक रैम के साथ आता है। आइए आपको बताते हैं Honor X40i की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Honor X40i स्पेसिफिकेशन्स
Honor X40i स्मार्टफोन में 6.7 इंच का altPS LCD पंच-होल डिस्प्ले है। स्क्रीन फुलएचडी+ 1080 x 2388 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.6% है। फोन फ्लैट-एज डिजाइन के साथ आता है। इसकी मोटाई 7.43 मिमी और वजन 175 ग्राम है। Honor X40i में MediaTek डाइमेंशन 700 चिपसेट दिया गया है।
Honor X40i स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है। हैंडसेट में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी है जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Honor ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में रियर पर दो कैमरा रिंग दिए हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।
Honor X40i स्मार्टफोन Android 12.0 आधारित मैजिक UI 6.1 के साथ आता है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है।
Honor X40i कीमत
Honor X40i के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,799 चीनी युआन (करीब 21,350 रुपये) में आता है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले हैंडसेट के टॉप-एंड वेरिएंट को 1,999 चीनी युआन (करीब 23,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन, रोज और सिल्वर कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, स्मार्टफोन खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसकी शिपिंग 22 जुलाई से शुरू होगी।
Honor X40i 5G Highlits
- HONOR X40i (DIO-AN00)
- MediaTek Dimensity 700
- 6,7″ FHD+ TFT
- 8 / 12GB
- 128 / 256GB
- 50-MP F/1.8
- 8-MP F/2.0
- Android 12 (MagicUI 6.1)
- 162,9 x 74,5 x 7,43mm. 175g
- 4000mah
- 40w
- Bluetooth: v5.1
- USB Type-C
यह भी पढ़ें:
- Nothing Phone 1 in Hindi
- Redmi K50i 5G in Hindi
- Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi
- Motorola G71 5G in Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको ऑनर X40i in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें ऑनर X40i in Hindi