Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi _ 1.79″ Super Bright AMOLED Display, 14 Days Battery, SpO2

Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi
Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi

Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi Eonz की नई स्मार्टवॉच Elite Smartwatch लॉन्च हो गई है। इस वॉच की कीमत अभी 3,999 रुपये है। वॉच में हेल्थ और ऐक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए कई फीचर दिए गए हैं। वॉच को ऐमजॉन इंडिया, ओर कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Eonz ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Elite Smartwatch को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है, 14 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट और स्ट्रेस मॉनिटर के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं Details में

अगर बात करें Eonz Elite Smartwatch की तो इसकी जो Screen Size है वो है 1.79 इंच का AMOLED LCD Touch Screen Display देखने को मिलती है इसके अलावा Side मे आपको यहाँ पर एक Button देखने को मिलता है ये Function Button है इसकी मदद से आप इसके जो Function है उनको Access कर सकते हो

पीछे की तरफ़ इसके Sensor है जो Heart Rate Sensor, Spo2 Sensor है और charging point है इसकी मदद से आप इसको Charge कर सकते हो अगर हम Strap की बात करें तो ये Removable Strap है तो इसको Easley Change कर सकते हो और Strap की जो Quality है वो भी बहुत अच्छी है Silicon Leather Strap है और काफ़ी Soft है

Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi
Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi

और जैसा मैंने बताया मैं कुछ दिनों से इसको Use कर रहा हूँ और इसका जो Comfortable है बहुत अच्छा है और दिखने में ये Watch काफ़ी अच्छी है और अगर आप  इसको Side से देखोगे तो वो भी काफ़ी Slime है अगर हम इसकी Build Quality की बात करें तो इसकी Build Quality Aluminum है लेकिन इसकी वजह से इसका जो Weight है वो 35 ग्राम है ये Watch काफ़ी Comfortable है आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपने कोई Watch पहनी हुई है या नहीं

Design and Build Quality बहुत अच्छी है मैं इसके बारे में कुछ बोल ही नहीं सकता अगर यहाँ पर Metallic Body होती तो इसका Weight बढ जाता इस Watch का जो look है वो भी काफ़ी अच्छा है देखने में Premium feel होती है इस Watch को On करने के लिए आपको Power Button को Press करके रखना है और आपके सामने Eonz की branding आ जाएगी उसके बाद आपको Bar Code दिखाई देगा

Eonz Elite Smartwatch के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

अगर Features की बात करें तो इसमें कुछ कम सभी Features दिए गये है और Screen का Resolution वो काफ़ी अच्छा है 368*448 इसका Resolution है तो screen Size के हिसाब से जो Pixel Density है वो काफ़ी अच्छी है और Sharp Display है

इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच में कस्टमाइजेबल और क्लाउड पर आधारित वॉच फेस दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने मुताबिक बदल सकते हैं। Eonz की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 368×448 पिक्सल रेजॉलूशन हैं और इसमें 500nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ 1.79 इंच की फुल टच AMOLED LCD डिस्प्ले मिलता है।

Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi
Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ V5.0 सपॉर्ट के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में 8 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जो वॉकिंग और रनिंग जैसी ऐक्टिविटीज को ट्रैक करते हैं। इस स्मार्टवॉच में 24×7 हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर के साथ ब्लड ऑक्सिजन लेवल को ट्रैक करने के लिए Spo2 मॉनिटर भी दिया गया है।

यह स्मार्टवॉच यूजर को कैलोरी और डिस्टेंस की भी जानकारी देती है। इस स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि इसे Android और iPhone दोनों से पेयर किया जा सकता है

Eonz Elite Smartwatch स्मार्टवॉच गूगल फिट ऐप के साथ भी पेयर हो जाती है। यह ऐंड्रॉयड 9 और उससे ऊपर के वर्जन को सपॉर्ट करती है। बात अगर iOS की करें तो इस वॉच को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास iOS 11 या इससे ऊपर के iOS पर चलने वाला डिवाइस होना चाहिए। Aluminum और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच 50 मीटर तक की गहराई के लिए वॉटर रजिस्टेंट है।

स्मार्टवॉच में कॉल, टेक्स्ट और सोशल मीडिया अलर्ट्स के लिए वाइब्रेशन फीचर दिया गया है। इस वॉच में 210mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर 14 दिन तक का बैकअप देती है। Eonz Elite Smartwatch को 2 कलर ऑप्शन Graphite, Rose Gold कलर ऑप्शन में आने वाली इस वॉच को ऐमजॉन इंडिया ओर कंपनी की वेबसाइट (eonz.in) से खरीदा जा सकता है। इसके साथ कंपनी कई कस्टमाइज्ड स्ट्रैप भी ऑफर कर रही है।

Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi
Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi

इसे आप अलग से खरीद सकते हैं। Eonz Elite Smartwatch में कई हेल्थ संबंधित फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) मापने वाली फीचर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग फीचर आदि शमिल हैं। साथ ही, यह स्लीप ट्रैकिंग फीचर के साथ भी आता है। हेल्थ कंसस लोगों के लिए इसमें 8 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं।

यह अफोर्डेबल स्मार्टवॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंस भी है। इसमें 24×7 हार्ट मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है। स्लीप ट्रैकिंग फीचर की बात करें तो यह डीप स्लीप, लाइट स्लीप और REM साइकिल को भी मॉनिटर करता है। यह भी पढ़ें: Realme Dizo Watch 2 Review in Hindi

Features

अगर Features की बात करें तो इसमें कुछ कम सभी Features दिए गये है और Screen का Resolution वो काफ़ी अच्छा है 368*448 इसका Resolution है तो screen Size के हिसाब से जो Pixel Density है वो काफ़ी अच्छी है और Sharp Display है

अगर आप Watch Faces को Hold करके रखोगे तो आपको Watch Faces Change करने का Option मिलेगा और यहाँ पर ये Eonz Elite Smartwatch Animated watch Faces को भी Support करता है अगर आप इस Watch को ऊपर से नीचे की तरफ़ Swipe Up करते हो तो आपको Notification panel मिल जाएगा जहां आप सभी Notifications को Read कर सकते हो नीचे से ऊपर की तरफ़ Swipe up करने पर आपको कुछ Features मिल जाएंगे

Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi
Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi

जैसे Battery Saver Mode,  ( इसको On करने के आपकी Watch में कोई भी Notifications Show नहीं होगे क्योंकि ये सभी Notifications and Vibrations को off कर देता है लेकिन जो Activity वाले Feature होते है वो on रहते है ) उसके बाद Find My Phone का Option है और अगला Option है Brightness का जिसमें आपको 3 Level तक Brightness मिलती है

तो Overall ये Eonz Elite Smartwatch और इसके Price Point के हिसाब से काफ़ी अच्छे खासे Features आपको देखने को मिलते है और काफ़ी Comfortable है और इस Watch का जो Launch Price है वो है RS 3,999 रुपये और अगर आपको इसको खरीदना होगा तो इसका link मैंने नीचे दिया है आप जाकर Checkouts कर सकते हो

Highlight

  • Largest 1.79″ Super Bright AMOLED Display with 96% Body to Screen Ration
  • Sensors with advanced algorithm to provide 24 x 7 Blood Pressure, Heart Rate and Blood Oxygen Level Monitoring
  • Smart Notification for Incoming Call, SMS and alert for various social media applications like Whatsapp, Facebook, Twitter , Instagram etc
  • Features like Sleep Monitoring, Remote Music control and Sedentary Alert
  • 8 Various sports modes for daily activity like – Walking, Running, Cycling, Mountaineering, Basketball, Yoga, Treadmill and Skipping

FAQ Eonz Elite Smartwatch

Elite Smartwatch का Size क्या है?

42-44mm

Elite Smartwatch ऐप का नाम क्या है?

ONWEAR

क्या Elite Smartwatch में फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले है?

Yes

क्या Elite Smartwatch वाटरप्रूफ है?

Yes

क्या हम Elite Smartwatch की कॉल्स को रिजेक्ट कर सकते हैं?

Yes

क्या Elite Smartwatch में GPS है?

No

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Eonz Elite Smartwatch Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here