OPPO Watch Free in Hindi, 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, Price in India | OPPO Smart Watch Free in Hindi

OPPO Watch Free in Hindi
OPPO Watch Free in Hindi

इस पोस्ट OPPO Watch Free in Hindi में हम जानेगें OPPO Smart Watch Free Review, Specifications, Price in India, Design, Specs, Features, Looks, Highlight, FAQ, Sports Mode

Oppo Watch Free को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें क्रिकेट, बैडमिंटन, स्कीइंग और काफी कुछ शामिल है। मगर ऑटोमेटिकली यह केवल चार स्पोर्ट्स को ट्रैक कर सकती है। ओप्पो वॉच फ्री में 1.64 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। एक फिटनेस बैंड होने के नाते, यह एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और एक ऑप्टिकल ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) सेंसर के साथ आता है। ओप्पो के इस स्मार्ट वियरेबल में ई-स्पोर्ट्स मोड भी मिलता है जो स्मार्टफोन से सभी नोटिफिकेशन को ओप्पो वॉच फ्री में डायवर्ट कर देता है, जबकि यूजर गेम खेल रहा होता है।

Oppo Watch Free Specifications

इस लेटेस्ट Smartwatch में 1.64 इंच (280×456 पिक्सल) एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 326 पिक्सल प्रति इंच है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस वॉच को ब्लूटूथ बीएलई वर्जन 5 के साथ उतारा गया है जो किसी भी स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है अगर वह Android 6 या iOS 10 या फिर इससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है।

OPPO Watch Free in Hindi
OPPO Watch Free in Hindi

बैटरी की बात करें तो इस डिवाइस में 230mAh की बैटरी दी गई है जो लाइट बैटरी लाइफ मोड में 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है और इस वॉच को फुल चार्ज होने में 75 मिनट का समय लगता है।

Oppo Watch Free को 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ उतारा गया है जैसे कि क्रिकेट, बैडमिंटन, स्विमिंग आदि। इसके अलावा हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल को भी ट्रैक करती है।

इस स्मार्टवॉच में ई-स्पोर्ट्स मोड है जो फोन में गेम खेलते वक्त सभी नोटिफिकेशन को वॉच पर डाइवर्ट करता है लेकिन फिलहाल के लिए ये फीचर केवल Oppo Find X Series और Oppo Reno 6 Series स्मार्टफोन्स के लिए काम करता है लेकिन आने वाले समय में अन्य स्मार्टफोन्स के लिए भी ये फीचर सपोर्ट कर सकता है।

OPPO Watch Free in Hindi
OPPO Watch Free in Hindi

स्लीप मॉनिटरिंग, डेली एक्टिविटी, स्नोरिंग मॉनिटरिंग आदि कई हेल्थ फीचर्स इस डिवाइस में देखने को मिलेंगे। इसके अलावा 5ATM तक वॉटरप्रूफ है। यूजर्स 100 से ज्यादा वॉच फैस में से चुन सकते हैं।

Highlight OPPO Watch Free

  • 1.64″ AMOLED Display
  • 14 Days Battery Life
  • 100+ Sports Modes
  • Heart Rate, SpO2, Sleep Monitor
  • 5ATM Water Resistant
  • Bluetooth V5.0
  • AI Dial 2.0
  • 100+ Watch Faces
  • E-sports Mode
  • Notification, Music Control, Weather Forecast
  • 33g Weight
OPPO Watch Free in Hindi
OPPO Watch Free in Hindi

Specs Oppo Watch Free

General

BrandOppo
ModelWatch Free
Release date26th September 2021
Dial ShapeRectangle
Strap MaterialSilicone
SizeRegular
TouchscreenYes
Interchangeable StrapYes
Water ResistantYes
Water Resistance Depth5 ATM
Dial MaterialPolycarbonate and Fibre
Ideal ForUnisex
OPPO Watch Free in Hindi

Dimensions

Width29.7
Height46
Thickness10.6
Weight (g)32.60

Product details

Sensorsix-axis motion sensor, optical heart rate sensor, optical blood oxygen sensor, ambient light sensor
Compatible DeviceAndroid, iPhone
NotificationYes
Battery TypeLi-ion
Battery Life14 days
Charge Time75 minutes
Rechargeable BatteryYes

Connectivity features

Call FunctionYes
BluetoothBluetooth
Bluetooth Version5.0
Messaging SupportYes
Email SupportYes
Operating Range10m
Call FeaturesYes

Platform and storage features

Compatible Operating SystemAndroid, iOS

Display features

Display Resolution280×456
Display Size41mm
Display TypeAMOLED
Backlight DisplayYes
Scratch ResistantYes

Fitness and watch functions

Step CountYes
Calorie CountYes
Heart Rate MonitorYes
AltimeterYes
LanguageEnglish
Other Fitness Features100 sports modes

Audio and video features

Voice ControlYes
Other Multimedia FeaturesMusic Controls
OPPO Watch Free in Hindi

Oppo Watch Free Price

इस लेटेस्ट Oppo Smartwatch की कीमत CNY 549 (लगभग 6,200 रुपये) है, वॉच का एनएफसी वर्जन भी है जिसकी कीमत CNY 599 (लगभग 6,800 रुपये) है। वॉच दो रंग Quick Sand Gold और Silent Night Black कलर ऑप्शन्स में मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको OPPO Watch Free in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें OPPO Watch Free in Hindi OPPO Watch Free in Hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here