Hello जी क्या हाल चाल है I Hope सब ठीक होगे वैसे आप लोगों ने Oneplus Nord CE 5G का नाम तो सुना होगा इस Phone का जो Price है वो है 24,999 रुपये 24,999 रुपये में आपको 8GB की Ram और 120GB की Internal Storage मिल जाती है और ये बताना बहुत ज्यादा मुश्किल है कि इस Phone का जो Base Variant है ये आपको Sell में मिलेगा की नहीं और India में दस्तक दे चुका है iQoo Z3 5G OnePlus Nord CE 5G vs iQOO Z3 5G In Hindi
और ये जो Phone है भी 5G Phone है और इस Phone का जो Price है वो है 19,999 रुपये कही आपको Bank offer लगा कर ये phone आपको 17,490 रुपये के आसपास मिल जाता है तो आप इस Phone की तरफ़ जा सकते हो दोनों ही Phone 5G वाले है लेकिन कोन से phone की तरफ़ जाना चाहिए OnePlus Nord CE 5G की तरफ़ जाना चाहिए या IQOO Z3 5G की तरफ़ जाना चाहिए ये सब जाने गे आज के इस Article में तो Article को Last तक जरूर पढ़ना
Processor
तो सबसे पहले बात करते है Processor की आज की Date में 5G वाले Processor बहुत जल्दी जल्दी India में Launch होते चले आ रहे है जो Oneplus Nord CE 5G है इसमें जो Processor मिल रहा है वो नया वाला Processor नहीं है पहले आपको Mi 10i मे देखने को मिल चुका है Snapdragon 750G 8nm का Processor है अच्छा वाला Processor है Day to Day Life में आपको दिक्कत नहीं होने वाली है
लेकिन यहाँ पर जो 5G का Band मिल रहा है ये बिल्कुल Single वाला है और N78 Band आपको मिल जाता है अब 5G वाले Sim Card यहाँ पर काम करेंगे की नहीं करेंगे वो तो जब 5G India में launch होगा तभी पता चलेगा लेकिन में इतना कह सकता हु कि अच्छा वाला Processor Decent Processor है और आप यहाँ पर Gaming भी अच्छी वाली कर सकते है लेकिन जो IQOO Z3 5G है इसमें आपको बिल्कुल latest Processor मिलता है Snapdragon 768G 5G ये पहली बार इसी Phone में देखने को मिल जा रहा है
यह भी पढ़ें: MIVi DuoPods A25 Review in Hindi
और जब भी आप Gaming करेंगे तो आपको दिक्कत नहीं होने वाली है liquid Cooling का भी features आपको मिलता है UFS 2.2 का storage भी आपको देखने को मिल रहा है और जो Oneplus का Phone है इसमें आपको UFS 2.1 का Storage मिलता है मेरे हिसाब से आपको अच्छा Performance वाला Phone लेना है आपको 5G Phone लेना है तो आपको जाना चाहिए IQOO Z3 5G की तरफ़
और इसमें आपको जो 5G के band है वो भी 2 मिलते है N77 और N78 तो मैने आपको बता दिया इस Article में Performance के मामले में जो phone winner निकल कर आता है तो वो है IQOO Z3 5G
Battery Life
अब बात करते है की Battery किस Phone की अच्छी देखने को मिलती है जो IQOO Z3 5G है यहां पर आपको 4400Mah की Battery मिल जाती है उसके साथ साथ जो 55w का Charger है ये भी काफ़ी कमाल का है और इस phone की जो Battery है वो काफ़ी देर तक चलती है और जो Oneplus Nord CE 5G है इसमें आपको 4500mAH की Battery मिलती है और साथ में जो इनका fast charger है वो भी आपको Box के अंदर देखने को मिल जाएगा
और जो Headphone का jack है वो भी आपको दोनों ही phone में देखने को मिल जाता है चाहे वो IQOO का PHONE हो चाहे वो Oneplus का phone हो और जो Oneplus का Norde था वहां पर ये jack नहीं था चलो OnePlus वाले जागे और आपको Music सुनने के लिए ये जो Headphone का jack है इसको भी दे दिया है जो iQOO Z3 5G है यहा पर आपको Hybrid Sim Slot मिलता है मतलब आप एक Sim Card और एक Memory Card लगा सकते है नहीं तो दो Sim Card लगा सकते है उसके बाद आप Memory नहीं लगा सकते
Display
अब बात करते है Display ले बारे में कोन से Phone की Display काफ़ी अच्छी है कोन से Phone की Build Quality काफ़ी कमाल की है अब इसके बारे में चर्चा करते है यहां पर जो Phone winner है वो है Oneplus Nord CE 5G क्योंकि इस phone में आपको जो display मिल रही है वो है Fluid Amoled की उसके साथ साथ Back की तरफ़ जो Design है ये भी आपको काफ़ी अच्छा वाला मिल जाता है
और आगे की तरफ़ आपको punch Hole वाला Display मिलता है और जो iQOO Z3 5G है आपको यहाँ पर 120hz का Full HD Plus वाला Display मिलता है और साथ ही water drop Notch है और पीछे की तरफ़ यहाँ पर भी आपको Polycarbonate की finish मिल रही है यहां पर मेरे हिसाब से जो Amoled Display है वो आगे चली जा रही है और Amoled Display में 90hz वाला Display है Display और Design के मामले में IQOO Z3 5G जो ये phone है वो थोड़ा सा पीछे है OnePlus Nord CE 5G से
यह भी पढ़ें: Realme X7 Max vs iQOO 7 In Hindi
Camera
अब बात करते है Camera के बारे में दोनों ही Phone में जो पीछे की तरफ़ आपको Camera देखने को मिल रहा है ये है Triple Camera और जो Main Sensor है ये है 64MP का और एक है 8MP का और एक है 2MP का 16MP का Selfie Camera मिल जाता है और मेरे हिसाब से Photos के मामले में ना IQOO Z3 5G कम है और ना ही OnePlus Nord CE 5G कम है
दोनों में ही आपको अच्छी वाली Photo देखने को मिल जाएगी और आप अच्छे वाली Video भी Record कर सकते है क्योंकि EIS का Support मिल जाता है मेरे हिसाब से Camera में आप किसी भी Phone की तरफ़ जा सकते है चाहे आप iQOO Z3 5G की तर जाए या चाहे आपको OnePlus Nord CE 5G की तरफ़ जाए
Software
अब बात करते है Software के बारे में कोन से Phone का Software काफ़ी कमाल है और जो OnePlus का Brand है यहाँ पर बहुत सारे लोग इसलिए जाते है क्योंकि इनका जो UI होता है ना OxygenOs बहुत सारे लोगों की पहली पसंद है तो मेरे हिसाब से यदि आपको OxygenOS पसंद है तो आप इस Phone कि तरफ़ जा सकते है और जो IQOO Z3 5G है इसमें आपको FuntouchOs देखने को मिल जाता है
और ये Vivo का ही UI है Vivo के Phone में आपको देखने को मिल जाता है iQOO के Phone में देखने को मिल जाता है यदि आपको ये पसंद है तो आप इस Phone की तरफ़ जा सकते हो OnePlus Nord CE 5G में आपको In Display Fingerprint देखने को मिल जाता है और साथ ही आपको Face Unlock ला Feature मिल जाता है और जो IQOO Z3 5G है इसमें आपको Side Mounted Fingerprint मिलता है यहां पर भी आपको Face Unlock का Feature मिलता है
Verdict
अब बात करते है Verdict ले बारे में आपको कोन से Phone की तरफ़ जाना चाहिए मेरे हिसाब से आपका Budget कम है तो आप iQOO Z3 5G है ये phone आपके लिए Best हो सकता है ये आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा एक तो Processor अच्छा मिल जाता है Camera भी काफ़ी कमाल का मिल जाता है यहां पर आपको वो जो Hybrid Sim Slot है ये भी देखने को मिल जाते है और सबसे बड़ी बात आपके पैसे भी बचेंगे और ओ OnePlus Nord CE 5G में जो Plus Point है वो है Amoled Display उसके साथ साथ जो UI है ये आपको निराश नहीं करेगा
Processor भी आपको Decent मिल जाता है और मुझे ऐसा लगता है कि जो Oneplus Nord CE 5G है इसका जो Price है वो थोड़ा सा और कम होना चाहिए था क्योंकि Market में अब बहुत ही अच्छे अच्छे Phone आ चुके है हा जो Oneplus Nord था पुराना वाला ये इस phone से काफ़ी अच्छा वाला था एक तो जो आपको build quality मिल रही है पीछे की तरफ़ ये भी काफ़ी कमाल की थी Glass की build quality मिल जा रही थी दूसरा जो Camera था ये भी काफ़ी अच्छा था पीछे की तरफ़ आपको Quad Camera देखने को मिल जा रहा था तो OIS का Support मिलता था
यह भी पढ़ें: iPhone 11 vs Galaxy S20 FE 5G In Hindi
आगे की तरफ़ आपको 32MP + 8MP का Camera मिल रहा था मतलब 6 Camera थे Processor भी काफ़ी अच्छा वाला था Snapdragon का 765G और ये Processor भी काफ़ी अच्छा है मेरे हिसाब से OnePlus का Nord ही आपको सस्ते Rate में मिल जाए तो Oneplus Nord की तरफ़ जा सकते है और मेने आपको सब कुछ सच सच बता दिया है अब आप बताए आपके हिसाब से OnePlus Nord CE 5G में जो चीजे मिल रही है जिस Price में मिल रही है क्या वो Perfect है और इस Phone का Price क्या आपको ज्यादा लग रहा है जो कुछ आप सोच रहे है जो कुछ आप बता चाह रहे हो वो आप नीचे Comment करके बता दीजिएगा
Shop Now
आशा करता हूँ आपको OnePlus Nord CE 5G vs iQOO Z3 5G In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें iQOO