Gionee Max Pro Review in Hindi | 13MP Best Camera

Gionee Max Pro Review in Hindi
Gionee Max Pro Review in Hindi

Hello दोस्तों मेरा नाम है Mohd Aatif और आज हम Review करने वाले है Gionee Max Pro का और आज के इस article में मैं इस phone के fact के बारे मे बात करने वाला हु उसके आप मुझे नीचे comment box मे बताएगा कि क्या ये smartphone value for money है या नहीं

In The Box

सबसे पहले बात करते है कि box के अंदर आपको क्या देखने को मिलता है box को open करते ही आपको कुछ user manuals और warranty card देखने को मिल जाते है इसके साथ ही आपको एक sim ejector tool भी देखने को मिल जाएगा साथ ही आपको 10w का charger भी देखने को मिल जाता है और साथ में आपको एक Micro USB cable मिल जाता है

Design

Gionee Max Pro Review in Hindi

अगर बात करें smartphone कि तो ये sunrise Design के साथ आता है देखने में तो काफ़ी खूबसूरत लगता है polycarbonate कि body है और अच्छी बात ये है कि इस पर कोई fingerprints वगैरह नहीं लगते है तो आप इसको normally भी use कर सकते हो अगर आप cover वगैरह नहीं लगाना चाहते हो तो,  तो भी इस पर fingerprint नहीं लगेंगे

यह भी पढ़ें: Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi | Best

Display

दोस्तों अगर में बात करूँ display कि तो इस phone में आपको 6.52 इंच कि एक HD+ Full View Due Drop Notch Display देखने को मिल जाता है  अच्छा Lockdown के अंदर मैंने एक चीज को note किया है कि Student कि बात करूँ या Professionals कि बात करूँ थोडी सी बड़ी Screen वाला जो Display है ना वो काफ़ी help full रहा है

Gionee Max Pro Review in Hindi

online studies करते है या फ़िर office का थोडा बहुत काम करते है तो ऐसे मे बड़ी screen जो होती है वो कही ना कही आपको एक लाभ provide करती है तो ऐसे मे मैं definitely में ये बोलूँगा कि या कफ़ी अच्छी pictures quality आपको यहा पर देखने को मिल जाती हैं और इसके साथ-साथ क्योंकि बडा display है तो अगर आप online study करना चाहते हो तो भी आपके लिए help full रहेगी और अगर आप office वगैरह का काम करना चाहते तो भी ये आपके लिए help full रहेगा

Battery

इसके साथ ही एक दूसरी शिकायत मुझे रहती है जो काफ़ी सारे smartphone से रहती है वो ये है कि यहा पर आपको बडा display देखने को मिलता है इस price range मे वहा पर बडी battery देखने को नहीं मिलती

Gionee Max Pro Review in Hindi

तो ये कमी कही ना कही इस smartphone के अंदर पुरी होती है Gionee Max pro के अंदर आपको काफ़ी बड़ी battery देखने को मिलती है जो 6000MAH है वैसे मे इसको battery नहीं  बैट्रा बोलूँगा क्योंकि मे 2/3 दिन से इस smartphone को use कर रहा हु और अराम से ये battery 2/3 दिन निकाल देती है अगर आप extreme use करते तो तब भी मेरे ख्याल से 1 दिन तो कही नहीं गया बडे अराम से 6000mah कि battery ½ दिन निकाल देगी

यह भी पढ़ें: Realme 8 Pro Review In Hindi

Built Quality

built quality कि अगर हम बात करें तो ये sunrise design मुझे personally काफ़ी पसंद आया है देखने में phone attractive लग रहा है और यहा पर left side मे आपको एक dedicated google assistance का button देखने को मिल जाता है तो आप थोड़ी देर press करके रखेंगे तो Google assistance activated हो जाता है

तो ऐसे में आप कुछ पूछ सकते है तो google assistance काफ़ी fast और accurate काम कर रहा है और अगर में बात करता हि right in side कि तो यहा पर आपको volume rocker और power button देखने को मिल जाते है दोस्तों अगर बात करूँ में Top कि रो यहा पर आपको 3.5mm क jack देखने को मिल जाता है और बात करूँ में bottom कि तो यहा पर आपको Speaker Grill और Charging Port जो है देखने को मिल जाता है

Durability

दोस्तों जब से ये smartphone मेरे हाथ में आया है पता नहीं क्यों में इसका durability test करना चाहता हूँ क्योंकि Normally ₹ 6000 कि range कि अंदर जो smartphone होते है उनकी Durability चेक करनी चाहिए क्योंकि काफ़ी कमजोर Smartphone वहाँ पर निकल कर आते है

Gionee Max Pro Review in Hindi

तो अगर आप बोलो तो में यहाँ पर इसको Drop कर देता हु मेरा काफ़ी मन कर रहा है एक बार Drop करके देख लेता हु Drop कर दिया है अब देखते है दोस्तों ये काम कर रहा है या नहीं तो दोस्तों phone जो है perfectly काम कर रहा है कोई problem यहा पर नहीं आ रही है मुझे

RAM

Durability के मामले तो brand भी बोल चुका है कि 3000 से ऊपर tests किए जा चुके है इस smartphone के ऊपर और इस price range में 6000Mah कि battery का होना 6.52 इंच कि HD+ Display का होना 3Gb की RAM का होना मेरे ख्याल से combination Gionee max pro के अंदर देखने को मिलेगा और 3GB RAM होने का एक फ़ायदा भी देखने को मिलता है

यह भी पढ़ें: Realme 8 pro vs Redmi Note 10 pro max

जब आप multiple apps को open करते है ना ऐसे मे RAM जो होती है वो उनको अच्छे से manage करती है काफ़ी बार ऐसा होता है कि आप google chrome भी खोल कर बैठे हुए है और साथ ही कुछ game भी खेल रहे है background मे कुछ applications आपकी open है तो ऐसे से जब आप multiple app को open करते है तो budget range के smartphone मेंक काफ़ी बार lag आपको देखने को मिलता है

तो ऐसे में कही ना कही 3GB कि जो RAM है वो आपको help करती है अच्छी performance में और 32GB की ROM ( STORAGE )  तो देखने को मिल ही रही है इसके अलावा आपको 2 4G कि sim लगाने के बाद भी आपको dedicated micro SD card का slot देखने को मिल जाता है तो 32GB की Storage आपको कम पड़ रही है तो उसके बाद भी आप Dedicated micro SD card लगा कर storage को बडा सकते है

Camera

Camera कि अगर में बात करूँ तो rear में आपको dual camera का support मिलता है with led flesh के साथ और यहा पर जो primary camera है वो आपको 13mp का देखने को मिल जाता है ये एक AI Camera है कुछ pictures sample मे आप लोगों के साथ share कर रहा हु ताकी आपको idea हो जाए कि जो rear camera है उसकी pictures quality कैसी आपको देखने को मिलने वाली है और 2MP का portrait lance भी आपको देखने को मिलता है तो buke effect के साथ भी आप pictures click कर सकते हो

Selfie

selfie की अगर में बात करूँ तो U Drop Notch के अंदर आपको 8MP की Selfie Camera देखने को मिलता हैं जिसके results कफ़ी अच्छे देखने को मिल जाते है

safety and security

Safety and Security कि अगर मे बात करू  तो fingerprint scanner आपको देखने को नहीं मिलता है लेकिन face unlock available है और face unlock कि जो speed है वो काफ़ी fast देखने को मिलती है

Software

इस phone मे आपको Android 10 का support देखने को मिलता है कुछ aaps आपको preinstall देखने को मिल सकते है जो आप अराम से इनको uninstall कर सकते हो या फ़िर disable भी कर सकते है

Performance

अब बात कर लेते है performance के बारे मे यहा पर आपको Octacore processor unisoc sc9863a अगर आप इसे किसी snapdragon के processor से compare करना चाहते है तो आप 625 से compare कर सकते है almost वैसी ही performance आपको देखने को मिल जाती है कुछ game मैने यहा पर खेले है जो normal game है वो आसानी से आप खेल सकते है heavy game मे आपको problem हो जाएगी normal game आप बहुत ही smooth खेल सकते हो

Gionee Max Pro Review in Hindi

कहने का मतलब ये है कि 6,999 रुपए के अंदर वैसे इस पर 10% का discount भी है अगर आपके पास किसी bank का card है तो आपको ये smartphone आपको 6,300 के आस पास देखने को मिल जाएगा तो 6,999 रुपए के अंदर इस smartphone के अंदर आपको काफ़ी पडी screen और काफ़ी बडा battery backup 3gb की ram और 32gb का storage अगर मे साफ़ साफ़ बोलू तो मेरे ख्याल से value for money जो हैइ वो बनाता है बाकी आपका क्या है कहना नीचे comment box मे जरूर बताएगा

आशा करता हूँ आपको Gionee Max Pro Review in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Gionee

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here