Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi | Best

Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi
Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi

Hello दोस्तों क्या हाल है मेरा नाम है Mohd Aatif और आज हम Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi का Review करने वाला हु  Fastrack के बारे मे तो आपने सुना ही होगा ये बहुत ही popular Indian Company है 1998 से ये काम करते है दोस्तों इनके अगर electronic product को छोड़ कर अगर हम बात करे तो ये bags, wallet, belts,  ऐसे बहुत सारे Accessories available है

उसके साथ साथ india मे 156 से ज्यादा उनके पास exclusive store है 79 cities के अंदर काफ़ी popular company है

Fastrack Reflex 3.0 कि जो price है वो ₹ 2,499 है चलो देखते है इस price point पर ये सही है या नहीं box कुछ इस तरह का है box के सामने Fastrack REFLEX 3.0 लिखा हुआ है box के side मे लिखा हुआ है Design in India और manufacturing इन India box के पीछे कि side सभी Highlight Features दिये हुए है इसमें क्या क्या खास आपको मिलता है वो सब पीछे कि side लिखा हुआ है

Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi

इनका app भी है दोस्तों जिसका नाम है Fastrack reflex जिससे आप इसको connect कर के काफ़ी सारी चीजे कर सकते है box के अंदर आपको user manual card मिलता है सभी instruction and features और कैसे आप इसको connect कर सकते है वो सब user manual guide मे लिखा हुआ है इसके अलावा आपको इसमें एक charging cable मिलता है जो magnetic style है और ज्यादा कुछ खास नहीं है सीधे बात करते है fitness band के बारे में

Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi

Design

ये बहुत ही light weight  है 24 ग्राम का है काफ़ी light weight है और जो straps है ये Silicone straps मिलते दोस्तों ठीक-ठाक material है मै ऐसा भी नहीं कहुगा की ज्यादा premium है क्योंकि ये बहुत light weight है इसलिए ऐसा शायद मुझे feel हो रहा है और ये removable है दोस्तों इस band को आप इसके अंदर से निकाल सकते हो और अगर आपको change करना हो future मे अलग-अलग colours के straps आते है तो आप यहा पर change कर सकते है

यह भी पढ़ें: Realme 8 Pro Review In Hindi

Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi

और ये जो clip है ये भी मुझे बहुत अच्छा लगा काफ़ीओ मजबूत है हाथों मे अच्छे से फ़िट हो जाता है पीछे की तरफ़ कुछ sensor दिये हुए है और magnetic pin यहाँ लगी हुई है design मे एक और चीज मे जोड़ना चाहता हु IP68 आपको rating मिल जाती है जो अच्छी बात है आप इसको deep पानी मे ले जा सकते हो

यह भी पढ़ें: Realme 8 pro vs Redmi Note 10 pro max

Display

इस में 0.96 इंच की TFT display और ये colour display है और display कि brightness भी ठीक है ना ही बहुत ज्यादा है और ना ही बहुत कम है

Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi

लेकिन display कि size थोडी छोटी लग रही है बात ये है की नीचे उन्होंने space दे दिया है जहां पर आपको touch capacity button मिल रहा है जो home button कि तरहा काम करता है और display दोस्तों responsive है अगर आप tab करेंगे या swipe करेंगे तो बहुत सारे आपको features मिलते है आप उनमें navigate कर सकते है तो कुछ इस तरह से आपको यहा पर display मिलता है

Connectivity

अगर हम connectivity कि बात करे तो इसमे आपको Bluetooth version 5 है तो वो आपको अच्छा मिलता है अगर हम sensor कि बात करे तो 6 Accelerometer  है Heart Rate sensor वगैरह सब कुछ मिल जाता है इसके अलावा इसमे आपको vibration भी मिलता है

Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi

Notification या call वगैरह आए तो Haptic feedback आपको देता है जो अच्छी बात है इसके अलावा आपको इसमें 90mah कि battery मिल जाती है लगभग 10 दिन का battery backup मिलता है single charge पर और 7 days अगर Heart Rate Monitor on रखते continually तो आपको 7 days का battery backup मिलता है ये तो रहे इसके सारे features

Software

अब बात करते है Software कि तो आप देखे कि interface आपको कुछ इस तरह से मिलता है

Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi

swipe करने पर my fitness, Heart rate, multi sports है काफ़ी सारी चीजे मिलती है track करने के लिए उसके अलावा sleep को monitor कर सकते हैं music control भी आपको मिल जाता है अगर आप more पर click करोगे तो आपको और बहुत सारे feature मिलेगे

यह भी पढ़ें:Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 

App

अगर हम app कि बात करे तो आपको fastrack refelex आप मिलता है ये बहुत ही simple और easy aap है ये बहुत fast connect हो गया है और काफ़ी सारे features आपको मिलते है

Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi

यहा पर देखेगे आपको home screen पर सारे चीजो को एक जगह पर दिखा रहा है आप यहा पर बहुत सारी चीजो को monitor कर सकते है multi sports वाला आपको features मिलता है अगर आप setting पर जाते है तो आपको बहुत सारी चीजे मिलती है customize करने के लिए आप अपने हिसाब से notification को manage कर सकते हो

इतना ही है दोस्तों ज्यादा कुछ नहीं है बताने के लिए ये लगभग 2,499  का है Indian band है अगर आपको support करना है तो support करो buy करो मै नीचे link दे रहा हु आप उस पर click करके best offer के साथ buy कर सकते हो

आशा करता हूँ आपको Fastrack Reflex 3.0 review in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Fastrack

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here