Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 | which one is best

Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021
Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021

Jai Hind दोस्तों क्या हाल है मुझे उम्मीद है कि आप लोग अच्छे होगे मेरा नाम है Mohd Aatif 2021 चल रहा है 5G phone खरीदे या 4G Phone खरीदे ये comment, question आज कि date में सबसे ज्यादा Common है हर comment section मैं मिलता है Question सही है क्योंकि midrange में अभी कि date में मैं बात करे कि ₹20000 के आस पास अगर पैसे invest कर रहे है तो लगभग काफ़ी सारे brand आपको 5G phone दे रहे है

Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021

तो question बिल्कुल सही है तो उसके लिए मैं काफ़ी सारे article read कर रहा था कि कब आ सकता है कैसे आ सकता है उसको थोडा मैने सोचा explain किया जाए technology को लेकिन सवाल फ़िर वही आ जाएगा 5G, या 4G buy किया जाए तो मै थोड़ा सा simplify करता हु कई सारी चीज बतऊगा इस article में आप खुद ही decision ले पाओगे मुझे लगता है ये article आपको पूरा help करेगा

Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021
Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021

5G सुनते ही आपके मन मे क्या आता है कि मस्त speed मतलब काफ़ी ज्यादा speed, latency कम से कम अगर 5G को implement करना है तो 2 तरीके है पहला तरीका है जैसे मैने कहा simple करके बताउगा जो 4G के tower है जो 4G कि technology है उसमे थोड़ा हम लोग क्या करे कि नई चीजे add करे उसके बाद 5G Speed को देने कि कोशिश कि जाए आपके सामने तो ये थोड़ा सस्ता पड़ेगा और speed भी बढ जाएगी लेकिन ये peek point पर नहीं जाएगा 5G के इसको आप example के लिए कह सकते हो अगर 5G आता है तो आप actually में 4G enjoy करने वाले हो practical life में

यह भी पढ़ें:Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi

दूसरा तरीका है 5G Network ही stablish किया जाए जहा पर पैसा ज्यादा लगेगा थोड़ा सा technical ज्यादा नहीं जैसे 5G को आप 2 Part में बाट दो एक MM WAVE और दूसरा SUB-6GHz  मस्त वाली speed आपको मिलेगी mm wave से लेकिन इसके लिए क्या है कि company को नये नये tower लगाने पडेगे क्योंकि इसकी range ही बहुत कम होती है इसके बीच में दीवार आ जाए या बारिश आ जाए या तूफ़ान आ जाए तो ये range network के उस पार जाता नहीं है

तो कुछ दिक्कतें आती है तो ऐसे नजदीक नजदीक काफ़ी सारे tower लगाने पडेगे उसकी वजह से काफ़ी खर्चा आएगा company का बहुत ज्यादा और वो महँगा भी होगा दूसरा sub-6ghz जो कि India में यही आने के chance है chance क्या मुझे लगता है कि पहले यही आएगा आप ये मान कर चलो जहा पर mm wave speed नहीं मिलेगी आपको इससे कम ही मिलेगी तो depend करता है कि आपके phone में sub-ghz सही है या फ़िर mm wave support है

Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021
Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021

अगर हम iPhone कि बात करे जो सबसे ज्यादा bands को support करता है India कि बात कर रहा हु लगभग 19 bands लेकिन फ़िर भी ये sub-6ghz वाला है mm wave support नहीं करता और कैसे पता लगता phone मे इसको पता लगाने के लिए website पर जाया करो वहा connectivity normally लिखा रहता है यही एक तरीका है जो चीज आई नहीं उसको कैसे बता सकते है जो चीज official mention होगी हम लोग तो वही बताएंगे ना और वही आप लोग भी पढ सकते हो

यह भी पढ़ें: Poco M3 – Don’t Buy Before Read This Article Wrong

अगर midrange कि बात करे तो आपको याद होगा Motorola G5g सबने कहा कि सबसे ज्यादा midrange में bands support करता है लगभग 11 bands support करता है लेकिन जब आज मे topic के लिए research कर रहा था तो देखा तो भाई ये तो दुनिया ही बदल गयी है इन्होंने यहा से गायब कर दिया है लिखा ही नहीं है कि ये कितने bands support करता है Flipkart पर अभी भी mention है लेकिन वो पुराना data है ये हो सकता है ना may be आगे जाकर फ़िर add करदे  Note Sure  मैने कहा ना हम तो ऐसे ही बता सकते है

और आपको ये भी ध्यान रखना है कि आपके phone मे 5G है तो क्या वो dual 5G support करता है जैसे 4G कि दुनिया है वैसा है या नहीं जैसे ये mi 10T है ये भी 10 bands को support करता है बहुत अच्छी बात है यहा पर भी mention है कि एक आपका 5G support करता है और 4G support करेगा मतलब 2 sim आप 5G use नहीं कर सकते अभी मे ये सब क्यों बता रहा हु आपको समझ मे आएगी मेरी बात जैसे Dimensity 800U है इनका कहना है कि ये dual 5G support करता है

Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021
Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021

और साथ मे लिखा है कि ये 5G carrier aggregation को भी support करता है ओर तो और 4*4 MIMO ( Multiple Input Multiple output ) अगर इसके बारे मे समझना है तो वो अलग topic हो जाएगा simply जितने ज्यादा होते है उतने ही connection stablish होता है मतलब phone के antenna  और tower के antenna के बीच एक strong bonding अच्छी बनती है छोटी-छोटी चीजे है जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए ये नहीं के 5G है तो है पता लगे जितने band है जितने ज्यादा bands होते है उतनी अच्छी बात है

अगर आपके मन मे आ रहा हो कि क्या है ये चक्कर जैसे 4G के अलग-अलग band होते है कई बार क्या होता है कि कुछ Area में कोई proper band support करता या किसी country मे आप जाते हो अपना phone लेके हो सकता है वहा पर एक ऐसा band 5G या 4G के साथ हो जो आपका phone support ना करता हो तो फ़िर कैसे चलेगा नहीं चलेगा ना तो in shot India मे जब 5G आएगा हमे भी नहीं पता कि वो किस area मे कितने सारे band support करने वाला है

यह भी पढ़ें: 12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं

लेकिन एक save side ये है कि आपके phone मे जितने ज्यादा bands  support कर रहे है जैसे iPhone का मैने दिखया तो ये ज्यादा secure हो जाता है 5G के लिए I Think ये बताना बहुत जरूरी था कि 5G phone खरीदे या 4G phone खरीदे 2021 मे तो जिस speed से आपको 4G मिला था jio का इस speed से 5G नहीं मिल जाएगा सबसे पहले big cities मे आएगा जैसे Mumbai, Hyderabad,  Lucknow और इसे आने मे भी spectrum buy करना पड़ता है

spectrum government जब allow करेगी उसके बाद approval के बाद ये आएगा ऐसा नहीं अपनी मर्जी से दे दिया हो वो जो बोल रहे है कि mid 2021 मे दे देगे तो कैसे दे देगे भाई अभी तो कुछ article पढ रहा था कुछ बोल रहे है कि 2022 मे आएगा तो ये एक अंदाजा है जिसमें ये साल तो निकल जाएगा बडे शहर वाले के लिए फ़ायदा है अगर आप उन लोगों मे से है जो लम्बे समय के लिए phone use करते है क्या आपको लगता है midrange smartphone buy जरने वाला user इतनी जल्दी phone change करता है कुछ सोकनी लोग ही करते है सब नहीं करते है

अब सवाल ये है कि mm wave तो सारे phone support करते भी नहीं है बाकि ये तो सही कि mm wave इतनी जल्दी नहीं आने वाला वो let आएगा जैसे मैने शुरू में explain किया कि ये होता क्या है जब brand processor लेता है तो उसकी वजह से 5G का भी पैसा add होता है आपके phone में लेकिन कुछ अपने फ़ायदे में जैसे vivo v20 या v20 pro काफ़ी हद तक similar है लेकिन वहा पर vivo v20 pro का 5G processor के साथ processor भी better निकल जाता है mi 10i का जो 715g  है वो Redmi note 10 pro के 732g से 5G को छोड़ भी दे तो भी better निकल जाता है

अगर आप इस sense से phone buy करते है कि मैं एक phone buy करने जा रहा हु मुझे बाकि सारे features पसंद आ रहे है और मुझे long time के लिए use करना है bands वगैरह देख कर कोई problem नहीं आप 5G phone खरीद सकते हो और जिस दिन 5G आ भी जाएगा ना तो 5G में भी improvement चलेगा धीरे धीरे ऐसे phone आएगे जिसमे dual 5G होगा धीरे धीरे ऐसे phone आएगे जिसमे carrier aggregation होगा 5G होगा

Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021
Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021

और अगर आप बडी city मे नहीं रहते हैं एक गांव मे रहते है या बीच मे रहते है बीच का मतलब ना ही वो city है और ना ही वो गाव है यहा पर अभी आने मे बहुत ज्यादा समय लगने वाला है लगभग 3 से 4 साल मान कर चलो इसको देखते हुए बिल्कुल safe है 4G phone लेना और 4G phone उस speed से खतम नहीं हो जाएगा जिस speed से मतलब ऐसे 4G आया था तो 3G गायब हो गए थे एकदम से तुरंत ही मान लीजिए कि पहले से ही planning चल रही थी

एक पूरा business setup था जिसकी वजह से तुरंत ले कर आए ना उन्हें 3G पर काम करना था और ना उन्हें 2G पर काम करना था बस लाए 4G पर पैसा invest किया थोडा सा develop किया एकदम से फ़िर scheme लाए लोग उस पर एकदम से sift हो गए बाकी को मजबूरन ये करना पडा 5G के time jio को भी पता है सारी जगहा एकदम से 5G नहीं ला सकते सब को पता है अभी हमें time लगेगा upgrade करने मे उन्हें 4G भी maintain करना है

यह भी पढ़ें: Realme X7, Realme X7 Pro 5G

और 5G भी maintain करना है 5G थोडा महंगा आएगा अभी शुरू में 4G धीरे धीरे upgrade होगा तो समय लगेगा और network provider भी सही है उनके लिए क्या दिक्कत उनके लिए तो रास्ता साफ़ हो रहा है ना 5G phone आते चले जा रहे है उनको ज्यादा tension नहीं जिस दिन भी उनके पास 5G launch होगा ये spectrum उनके पास आएगा जैसे जैसे शहर मे आएगा customer पहले से ही ready है आओ भाई हमेंसे पैसा लो और हमें 5G दो तो उनका indirectly फ़ायदा हो रहा है

तो ये सब चलता है in shot मैने आपको बताया 5G speed कैसे काम करने वाला है bands कैसे देखना है आपको phone मे नहीं तो आपकी band बजेगी तो इस तरह से आपको decision लेना है मैने इस article मे सारे point simple language मे समझाने कि कोशिश कि मुझे उम्मीद है आपको ये article पसंद आया होगा

आशा करता हूँ आपको Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। MediaTek

Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021

Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021

Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021 Read Before Buying 5G in Hindi | 4G Mobile in Hindi in India 2021

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here