इस पोस्ट Tecno Spark 8P in Hindi में हम जानेगें Tecno Spark 8P Features, Tecno Spark 8P Specs, Tecno Spark 8P Review, Tecno Spark 8P Performance, Tecno Spark 8P Camera, Tecno Spark 8P Specifications, Tecno Spark 8P Price, Tecno Spark 8P in Hindi, Tecno Spark 8P review in hindi
Tecno Spark सीरीज़ में जल्द ही नया स्मार्टफोन शामिल होने वाला है। लीक्स की मानें, तो यह फोन Tecno Spark 8P होगा। लेटेस्ट लीक में फोन के कुछ रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। बता दें, कंपनी ने सितंबर महीने में Tecno Spark 8 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। टेक्नो स्पार्क 8पी की बात करें, तो लीक रेंडर्स में फोन के डिज़ाइन की झलक मिली है। फोन के बैक पैनल में डुअल-पैटर्न डिज़ाइन मौजूद है। फोन के ऊपरी बैक पैनल में टेक्चर्ड फिनिश देखने को मिला है, जबकि निचले हिस्से में वर्टिकल स्ट्राइप्स दी गई हैं।
Paras Guglani नामक टिप्सटर ने ट्विटर पर आगामी Tecno Spark 8P स्मार्टफोन के रेंडर्स और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की है। ट्वीट में लीक किए रेंडर्स में देखा जा सकता है कि यह फोन चार कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, टिप्सटर के अनुसार वो कलर्स होंगे टर्कोइश सियान, अटलांटिक ब्लू, आइरिस पर्पल और कोको गोल्ड। वहीं, जैसे कि हमने बताया फोन के लीक रेंडर्स में बैक पैनल में डुअल-पैटर्न डिज़ाइन देखने को मिला है। फोन के ऊपरी बैक पैनल में टेक्चर्ड फिनिश देखने को मिला है, जबकि निचले हिस्से में वर्टिकल स्ट्राइप्स दी गई हैं। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फ्लैश के साथ स्थित है।
Tecno Spark 8P के फीचर और स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Tecno Spark 8P स्मार्टफोन में 6.6-इंच फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला डॉट नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम दिया जाएगा। वहीं, फोन की स्टोरेज 128 जीबी की होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा है। फोन में मिलने वाले बाकी कैमरे कितने मेगापिक्सल के हैं, इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि बाकी दोनों लेंस 2 मेगापिक्सल के हो सकते हैं, जिसमें एक मैक्रो और एक डेप्थ लेंस हो सकता है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। साथ ही इसमें डीटीएस स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद होगा।
- 6.6-इंच फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला डॉट नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा।
- फोन मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम दिया जाएगा।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।
- बैटरी 5,000 एमएएच की होगी,फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
- फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा।
Highlight Tecno Spark 8P in Hindi
- Turquoise Cyan / Atlantic Blue/ Iris Purple/ Cocoa Gold
- 6.6″ FHD+ 1080×2400P DISPLAY
- MEDIATEK HELIO G70 CHIPSET
- 4GB LPDDR4X RAM
- 128GB INTERNAL STORAGE
- 50MP REAR TRIPLE CAM SET-UP
- 5000MAH BATTERY
- DTS STEREO SOUND EFFECT
- SIDE-MOUNTED FINGER READER
- Helio G70
FAQ’S Tecno Spark 8P
Tecno Spark 8P में कितनी GB रैम दी गई है?
4GB
Tecno Spark 8P में कितने मेगापिक्सल का कैमरा है?
50MP
Tecno Spark 8P में कितने MAH की बैटरी दी गई है?
5000mAh
Tecno Spark 8P में कोन सी Display दि गई हैं?
6.6″ FHD+ 1080×2400P DISPLAY
Tecno Spark 8P में कोन सा Processor हैं?
Helio G70
Tecno Spark 8P में Camera कितने मेगापिक्सेल ( Megapixel ) का हैं?
50 मेगापिक्सेल ( Megapixel )
यह भी पढ़ें:
- Tecno Camon 18 Premier Review in Hindi
- Poco M4 Pro Review in Hindi
- Xiaomi Redmi Note 10 Lite Full Review In Hindi
- Oppo K9 Pro 5G Review In Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको Tecno Spark 8P in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।