इस पोस्ट Redmi K50i 5G in Hindi में हम जानेगें Full Detailed Comparison Redmi k50i Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, K Series ओर भी बहुर कुछ
Redmi K50i 5G इंडिया में आने के लिए पूरी तरह तैयार है Redmi India ने एक टीजर जारी करके फोन को लॉन्च होने की तारीख का ऐलान किया है कंपनी ने इंडिया में OPPO Reno 8 सीरीज के लॉन्च के ठीक 2 दिन बाद यानि 20 जुलाई को लॉन्च करेगी कंपनी ने अभी तक फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशंस या डिटेल का खुलासा नहीं किया है
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है की Redmi K50i 5G स्मार्टफोन 22 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा यह फोन दो वेरिएंट में आएगा बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा जबकि टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट में 8GB और 256GB स्टोरेज होने की बात कही गई है
बताया जा रहा है की फोन फैंटम ब्लू स्टील्थ ब्लैक और क्विक सिल्वर कलर में आएगा Redmi K50i को Redmi Note 11T Pro का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है इसलिए उनके फीचर्स एक जैसे है फोन 144Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision स्पोर्ट के साथ 6.6-इंच का फूल HD +IPS डिस्प्ले स्पोर्ट कर सकता है
Redmi K50i 5G पूरी तरह से परफॉर्मेंस पर ध्यान केंद्रित करेगा फोन के चीनी वेरिएंट में बहुत शक्तिशाली डाइमेंशन 8100 चिप है जो स्नैपड्रैगन 888 के समान परफॉर्मेंस प्रदान करता है फोन में 64MP +8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है Redmi Note 11T Pro में 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ एक नियमित 5080mAh की बैटरी है जबकि Note 11T Pro+ में 4400mAh की छोटी बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग है
5080mAh की बैटरी
फोन 67W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5080mAh की बैटरी मिल सकती है. बता दें कि हाल ही में Redmi K50i 5G को BIS लिस्टिंग में देखा गया था और रेडमी ने पुष्टि की थी कि कंपनी जल्द ही K-सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी.
प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें, तो Remdi K50i स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग बेस्ड MIUI पर काम करेगा।
डिस्प्ले
Redmi K50i 5G स्मार्टफोन को 6.6 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144 HZ होगा।
स्टोरेज
Redmi K50i 5G स्मार्टफोन को 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
- Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 in Hindi
- Motorola G71 5G in Hindi
- ZTE Blade V30 in Hindi
- Infinix Hot 11 Play in Hindi
लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, YouTube, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
आशा करता हूँ आपको Redmi K50i 5G in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Redmi K50i 5G in Hindi