Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi Detailed Comparison_ Camera Test _ Pros _ Cons [Hindi]

Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Hello दोस्तों तो Realme GT Master Vs Realme X7 Max ये Realme की तरफ़ से दो बहुत अच्छे Phone हैं दोनों ही 25 से 30 हजार की Range में आते है आप में से काफ़ी लोग बोल रहे थे कि इन दोनों Phone का full Comparison करो तो वो ही आज के इस Article में करने वाले है

Design And Build Quality

अब दोनों ही Phone पर हमें Plastic Back मिल जाती है Realme X7 Max पर हमें ये Texture सा Finish मिलता है और बीच में एक Glossy पट्टी मिलती है जिस पर Fingerprint आसानी से लग जाते है उसके अलावा वैसे दिखने में बहुत शानदार है ये Colour और Realme GT Master के साथ थोड़ा Confusing Scene है मेरे पास ये Gray Version है जिसमें आपको ये Leather Finish वाली Back मिलती है सूटकेस Design जिसको Realme बोल रहा है

ये तो बहुत ज्यादा अच्छा लगता है दिखने में भी Unique है हाथ में भी काफ़ी Soft है और Gripe भी काफ़ी अच्छी बनती है इसके अलावा इसमें आपको दो Colour variant और मिलते है एक है Black Colour जिसमे Glossy Black है वो तो में Recommend नहीं करुगा बहुत Fingerprint लगेंगे उस पर दूसरा है White Colour का जहा पर Mat Plastic Finish आपको मिलती है वो फ़िर भी अच्छा है

Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

लेकिन मुझसे पूछोगे तो में यही Recommend करुगा Gray वाला Variant दोनों ही Phone बहुत ज्यादा light weight है बहुत ज्यादा Comfortable है हाथ में और आपस में ज्यादा कुछ Difference नहीं है सब कुछ Same है Ports वगैरह भी नीचे की side में दिनों ही Phone में आपको Headphone jack मिल जाता है Type C Port मिल जाता है Speakers मिल जाते है

दोनों ही phone में हमें expendable Storage का Option नहीं मिलता है सिर्फ Dual Sim Card Slot मिलता है एक चीज दोनों में अच्छी हो सकती थी अगर हमें Metal Frame मिल जाता तो थोड़ा और Premium वाली Feeling आ जाती

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M52 Review In Hindi

Display And Speakers

बाकी Display यहाँ पर बिल्कुल Same है दोनों ही phone में 6.43 inch की Amoled Display है Full HD Plus Resolution है Widevine L1 का Certification हमें मिल जाता है Bezels, Chin, Punch Hole, सब चीजे एकदम Same है Multimedia के लिए बढिया है दोनों में जो Screen Brightness वगैरह है 1000nits की peek बोलते है लेकिन Normal Uses में 700nits के Around मिल जाती है

Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Outdoor Uses वगैरह में भी कोई दिक्कत मुझे नहीं हुई Multimedia के लिए दोनों ही अच्छे है आपस में कोई difference नहीं है अगर आप इनको Compare करोगे Mi 11X या OnePlus Nord 2 या iQoo 7 की Screen से तो थोड़ा सा पीछे रे जाते है एक तो Brightness उतनी ज्यादा नहीं लगती दूसरी चीज जो HDR Support होता है Netflix वगैरह पर  वो यहाँ से missing है

Speakers के मामले में Realme GT Master में Stereo Speakers हमें नहीं मिलते है सिर्फ एक Single Speakers मिलता है Realme X7 Max के Stereo Speakers को Match नहीं करता है Loudness तो यहाँ पर ठीक ठाक है लेकिन वो जो Quality होती है Music की Bass वाली Feeling होती है वो पूरी गायब है यहाँ से बाकी दोनों ही Phone में Headphone Jack है Headphone Jack के through output अच्छा है

Performance

अब बात करते है Performance की तो Realme X7 Max में आपको 2 Model मिलते है 8GB+128GB और 12GB+256GB और Realme GT Master में 6GB+128GB से Start है Maximum 8GB+256GB तक आपको मिलेगा मेरे पास यहाँ पर दिनों ही phone का एकदम Top Model है जो Processor है वो यहाँ पर सबसे बड़ा Difference है Realme X7 Max में आपको Mediatek Dimensity 1200 है और Realme GT Master में आपको Qualcomm Snapdragon 778G है

Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Main Difference ये है दोनों में Same Cods वगैरह है लेकिन SD 778G थोड़ा कम Powerful है Dimensity 1200 से उसके अलावा एक और जो बड़ा Difference है Relme X7 Max में आपको UFS 3.1 Storage मिलती है जबकि Realme GT Master में UFS 2.2 है अब इसकी वजह से किया होता है कि जो आपकी App Loading Time है उसमे थोड़ा सा फ़र्क पडना चाहिए थोड़ा सा Advantage हमेशा रहेगा

Realme X7 Max के पास थोड़ी Fast Storage है तो थोडी जल्दी Load होगी हमेशा लेकिन ऐसा नहीं है कि Realme GT Master Slow है ये भी अच्छा खासा Fast Feel होता है अच्छी बात ये है दोनों ही phone में हमें 120Hz का Refresh Rate की Screen मिलती है जो भी आपकी Animations है जो भी Scrolling है वो और ज्यादा Smooth Feel होती है

Realme GT Master में आपको हमें एक Dedicated GT Mode मिलता है जिसकी मदद से और ज्यादा Power वाले Mod में चला जाता है तो जो 8 Core में से सबसे Powerful 4 Core Use करता है और थोडी सी और Optimize कर दी जाती है Performance के लिए लेकिन मुझे लगता है ज्यादातर लोगों को ये Phone Use करते समय Power की ऐसी कोई कमी महसूस नहीं होने वाली है

Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Subscribe

हमारे इस Channel को। Subscribe करलो Please आपका एक एक Subscribe हमारे लिए बहुत Important है आपका बहुत बहुत Thank You |

Gaming and Battery

जब हमने दोनों ही Phone में BGMI Open किया तो दोनों ही Phone में Same Time पर Open हो गया था Graphic Setting में फ़िर से Dimensity 1200 के पास Advantage है SD778G पर आप Maximum HDR पर Ultra कर सकते है या Smooth पर आपको Extreme का Option मिलेगा Realme X7 Max में आपको HDR पर भी Extreme का Option मिल जाता है Smooth पर 90fps मिल जाता और Ultra HD का भी Option मिलता है तो Graphics के मामले में Realme X7 Max आगे है

यह भी पढ़ें: Vivo V22 Pro Review In Hindi

लेकिन असली Advantage जो है SD 778G का वो की ज्यादा Stable ज्यादा Consistence मिलेगी आपको यहाँ पर Performance तो जब हमने इनका Performance Test किया था और जब हमने इनका Battery Test किया था तब भी मैने Same चीज Notice करी थी कि SD 778G गर्म कम होता है वहाँ जो Frame Rate है वो ज्यादा Consistence है और Generally Throttling कम होती है यहाँ पर Dimensity 1200 के मुकाबले

Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

तो Gaming Performance को में लगभग बराबर मानूगा Realme X7 Max में आपको थोड़ी Better Graphic Setting मिल रही है लेकिन एक या दो घंटे खेलने के बाद यहाँ पर थोड़ी Throttling होती है वो चीज SD 778G पर नहीं होगी अगर Battery की बात करें तो Battery ले मसाले में Realme X7 Max में थोड़ी बड़ी Battery है 4500mah की लेकिन Normal Battery Life में उतना ज्यादा फ़र्क नहीं है

दोनों ही Phone आप मान लो एक दिन निकाल देगा Realme X7 Max 6 Hours का Screen on Time दे देगा जबकि Realme GT Master मे मुझे सिर्फ़ 5.5 घंटे का Screen on time मिल रहा है इसका फ़ायदा हो जाता है 65W Charging आपको दिया गया है 35 Minutes में आप इसको Full Charge कर सकते हो Realme X7 Max में आपको 50W का Charging का support दिया गया है इसको 50 या 55 Minutes लगती है Full Charge होने में

Software and Network

Software Experience तो आपको Same मिल रहा है दोनों ही Phone में Realme UI 2 है दोनों ही Phone में Android 11 आपको मिलता है जो भी Features वगैरह है सब बिल्कुल Same है दोनों ही phone में आपको थोड़े बहुत ये फ़ालतु के Notification मिल जाते है Unlocking के लिए दोनों ही Phone में Super Fast Face Unlock मिलता है इसके अलावा दोनों ही Phone में in Display Fingerprint Scanner मिलता है ये भी दोनों ही Phone में same Speed से काम करता है

बाकी Sensors वगैरह दोनों ही Phone में Same मिल जाते है और इसके अलावा दोनों ही Phone 5G Phone है जो 5G Band है वो एक ज्यादा है Realme GT Master में पर दोनों में मानलो आप 5G में भी ज्यादा फ़र्क नहीं होगा इसके अलावा 4G के लिए दोनों ही phone में हमें carrier aggregation मिल जाता है और जितना मैने use किया दोनों phone को तो दोनों ही Phone में मुझे Airtel Network के ऊपर Performance में कुछ भी दिक्कत नहीं हुई

Camera

अब बात करते है दोनों ही Phone के Camera की तो दोनों ही phone में 64MP + 8MP + 2MP का हमें Setup मिलता है जो 64MP का Sensor है वो Realme X7 Max में है Sony का और Realme GT Master में है omnivision का Selfie Camera Realme X7 Max में है 16MP का है लेकिन Realme GT Master में 32MP का है

Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Camera Verdict

तो overall Camera Verdict आपको अभी तक समझ आ गया होगा यहाँ पर ऐसा कोई भी Clear Winner या Loser नहीं है दोनों ही Phone ज्यादातर Time अच्छी दिखने वाली Photo दे देते है Colour दोनों में Saturated होते है कोई Photo आपको Realme GT Master अच्छी लग सकती है कोई Photo आपको Realme X7 Max की ज्यादा अच्छी लग सकती है Zoom in करके थोड़ा बहुत Detail में Advantage था Realme X7 Max के पास लेकिन मुझे लगता है उतना ज्यादा Zoom in करके नहीं देखते है photos को हम लोग

यह भी पढ़ें: Honor Magic 3 Pro Plus Review In Hindi

बाकी Video Recording मे मुझे लगा कि Realme GT Maste थोड़ा Better है Realme X7 Max से Realme और थोडी चीज Improve कर सकता था Realme Main Camera का Sensor Better हो सकता था उसके अलावा जो Ultra Wide है और जो Macro है 2019 से Same ही चल रहे है Realme के ये चीजे Change कर दी जाती तो बहुत अच्छा Camera Setup बन सकता था

Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Pros and Cons

अब बात जरते है Pros and Cons की तरफ़ तो ऐसा कुछ बहुत बड़े Positive या Negative नहीं है तो यहाँ पर दोनों ही Phone के Realme X7 Max में आपको Stereo Speakers मिल जाते है जो Performance है थोडी ज्यादा Strong है UFS 3.1 Storage भी है Gaming वगैरह में आपको थोड़ी Better Setting मिल जाएगी Realme GT Master में Unique SuitCase Design मिल जाता है

इसके अलावा Camera में थोड़ी बहुत Processing कही कही पर Better थी दोनों ही Phone को Use करने का Experience बहुत हद तक बिल्कुल Same ही है Pricing में भी Difference नहीं है Realme GT Master 25999 से Start होता है लेकिन इसका Bass Variant अभी तक आया नहीं है Sale के लिए बाकी

  • Realme GT Master 8GB+128GB RS. 27,999
  • Realme X7 Max 8GB+128GB RS. 26.999

लेकिन अभी Sale चल रही है तो ये 25,000 में आपको मिल जाएगा

Realme GT Master Full Specifications

General

BrandRealme
ModelGT Master Edition
Price in India₹27,999
Release date21st July 2021
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)159.20 x 73.50 x 8.00
Weight (g)186.00
Battery capacity (mAh)4300
Fast chargingProprietary
ColoursCosmos Black, Luna White, Voyager Grey
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Display

Screen size (inches)6.43
TouchscreenYes
Resolution1080×2400 pixels
Aspect ratio20:9

Hardware

Processorocta-core
Processor makeQualcomm Snapdragon 778G
RAM6GB
Internal storage128GB

Camera

Rear camera64-megapixel (f/1.8, 0.7-micron) + 8-megapixel (f/2.3, 1.12-micron) + 2-megapixel (f/2.4, 88.8-micron)
No. of Rear Cameras3
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front camera32-megapixel (f/0.8)
No. of Front Cameras1

Software

Operating systemAndroid 11
SkinRealme UI 2.0

Connectivity

Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac/Yes
GPSYes
BluetoothYes, v 5.20
NFCYes
USB Type-CYes
Headphones3.5mm
Number of SIMs2
SIM 1
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
SIM 2
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Sensors

In-Display Fingerprint SensorYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

Key Specs

  • Display6.43-inch (1080×2400)
  • ProcessorMediaTek Dimensity 1200
  • Front Camera16MP
  • Rear Camera64MP + 8MP + 2MP
  • RAM8GB
  • Storage128GB
  • Battery Capacity4500mAh
  • OSAndroid 11

Realme X7 Max Full Specifications

General

BrandRealme
ModelX7 Max
Price in India₹24,990
Release date31st May 2021
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)158.50 x 73.30 x 8.40
Weight (g)179.00
Battery capacity (mAh)4500
Fast chargingProprietary
ColoursAsteroid Black, Mercury Silver, Milky Way
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Display

Screen size (inches)6.43
TouchscreenYes
Resolution1080×2400 pixels
Aspect ratio20:9

Hardware

Processorocta-core
Processor makeMediaTek Dimensity 1200
RAM8GB
Internal storage128GB

Camera

Rear camera64-megapixel (f/1.8) + 8-megapixel (f/2.3) + 2-megapixel (f/2.4)
No. of Rear Cameras3
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front camera16-megapixel (f/2.5)
No. of Front Cameras1

Software

Operating systemAndroid 11
SkinRealme UI 2.0

Connectivity

Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac/Yes
GPSYes
BluetoothYes, v 5.10
USB Type-CYes
Headphones3.5mm
Number of SIMs2
Active 4G on both SIM cardsYes
SIM 1
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
SIM 2
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Sensors

In-Display Fingerprint SensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes
Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi Realme GT Master vs Realme X7 Max in Hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here