Realme 8s Review In Hindi | 5000mAh_ 33W _ Dimensity 810 _ Price _ Realme 8s 5G – Best Phone

Realme 8s Review In Hindi
Realme 8s Review In Hindi

रियलमी भारतीय बाजार में जल्द ही दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Realme 8s और Realme 8i पर काम कर रही है। इससे पहले कंपनी 8 सीरीज में तीन स्मार्टफोन Realme 8, Realme 8 5G और Realme 8 Pro लॉन्च कर चुकी है। अब इस सीरीज के Realme 8S की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। Realme 8s Review In Hindi

Design Realme 8s Review In Hindi

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक Realme 8s में 8 सीरीज के अन्य फोन्स जैसा ही डिजाइन देखने को मिलता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो स्कॉयर मॉड्यूल में होगा, जिसमें एक एलईडी फ्लैश मिलेगा। डिवाइस के बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और दाईं ओर पावर बटन होगी, जिस पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। राइट साइड में ही सिम ट्रै भी मिलेगा। फोन में नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल, USB Type-C port, 3.5mm ऑडियो जैक और प्राइमरी माइक्रोफोन दिया गया है।

Realme 8s Review In Hindi
Realme 8s Review In Hindi

Realme 8s Specifications

OnLeaks द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Realme 8s स्मार्टफोन में 6.5-inch का डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा। यह फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। हैंडसेट में 6GB RAM और 8GB RAM का विकल्प मिल सकता है, जो 5GB के वर्चुअल RAM के साथ आएगा। बता दें कि वर्जुअल RAM बेहतर मल्टी टास्किंग के लिए इंटरनल स्टोरेज के एक हिस्से को इस्तेमाल करता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 2 vs iQOO 7 In Hindi

स्मार्टफोन में 128GB और 256GB का स्टोरेज मिल सकता है। हालांकि, यह जानकारी अभी पुष्ट नहीं है। फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा। अन्य सेंसर के बारे में अभी जानकारी नहीं है। फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 33W की डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

Realme 8s Review In Hindi
Realme 8s Review In Hindi

REALME 8S SPECIFICATIONS Table

General

Launch DateDecember 31, 2021 (Expected)
BrandRealme
Model8s
Operating SystemAndroid v10 (Q)
Sim SlotsDual SIM, GSM+GSM
Sim SizeSIM1: Nano, SIM2: Nano
Network4G: Available (supports Indian bands), 3G: Available, 2G: Available
Fingerprint SensorYes
Price In India21879
Realme 8s 5G

Design

ColoursComet Blue, Comet White

Display

Screen Size6.5 inches (16.51 cm)
Screen Resolution1080 x 2400 Pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density405 ppi
Display TypeIPS LCD
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch

Storage

Internal Memory128 GB

Battery

Capacity5000mAh
TypeLithium Polymer
User ReplaceableNo

Network Connectivity

Sim SizeSIM1: Nano, SIM2: Nano
Network Support4G (supports Indian bands), 3G, 2G
VolteYes
Sim 14G Bands: TD-LTE 2300(band 40), FD-LTE 1800(band 3), 3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz, 2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS: Available, EDGE: Available
Sim 24G Bands: TD-LTE 2300(band 40), FD-LTE 1800(band 3), 3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz, 2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS: Available, EDGE: Available
WifiYes, Wi-Fi 802.11, b/g/n
Wifi FeaturesMobile Hotspot
BluetoothYes, v5.0
GpsYes, with A-GPS
Usb ConnectivityMass storage device, USB charging
Realme 8s 5g Review in Hindi

यह भी पढ़ें: How to Increase Website Traffic

Multimedia

LoudspeakerYes
Audio Jack3.5 MM

Special Features

Fingerprint SensorYes
Fingerprint Sensor PositionSide
Other SensorsAccelerometer, Gyro, Proximity, Compass

Warranty

Warranty1 Year Manufacturer Warranty

Realme 8s स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह नया रियलमी फोन भारत में एंट्री-लेवल Realme 8i स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Realme 8S स्मार्टफोन Realme 8, Realme 8 5G और Realme 8 Pro स्मार्टफोन के साथ स्थित होगा। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आगामी फोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस हो सकता है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो कि मौजूदा डायमेंसिटी 800 प्रोसेसर का अपग्रेड है।

Realme 8s Review In Hindi
Realme 8s Review In Hindi

वेबसाइट द्वारा साझा किए कुछ रेंडर्स के अनुसार, रियलमी 8एस फोन पुरानी रियलमी 8 सीरीज़ के समान होगा, जिसमें Realme 8 और Realme 8 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। फोन के बायीं ओर वॉल्यूम रॉकर देखा जा सकता है, वहीं सिम कार्ड ट्रे, फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बटन फोन के दायीं ओर स्थित है।

लीक रेंडर में देखा जा सकता है कि रियलमी फोन पर्पल शेड में आ सकता हैं, हालांकि अटकलें लगाई जा सकती है कि फोन में कुछ अन्य कलर ऑप्शन भी शामिल होंगे।

Realme 8s Review In Hindi

लीक डिटेल्स के मुताबिक, रियलमी 8एस फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा और इसके साथ 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प मिलेंगे। फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम भी दिया जाएगा।

Realme 8s Review In Hindi
Realme 8s Review In Hindi

फोटो और वीडियो की बात करें, तो रियलमी 8एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, अन्य सेंसर से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Micromax IN 2B Review In Hindi

रियलमी 8एस फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। कनेक्टिविटी में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ए-जीपीएस शमिल होगा। इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 5जी सपोर्ट के साथ भी आ सकता है।

रियलमी का कहना है कि वह अपने नए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ कंपनी का 33 वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।

रियलमी 8एस फोन की कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

आपको Realme 8s Review In Hindi के बारे में ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं Realme

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here