Hello दोस्तों आज के इस Article में हम बात करने वाले है Earpods के बारे में जो Portronics की तरफ़ से आते है जिसका नाम है Harmonics Twins 33 Smart tws Earpods Box आपको कुछ इस तरह से देखने को मिलता है box के front में आपको कुछ key features देखने को मिलते है और back side में भी आपको कुछ Highlight दी गयी है इन Features के बारे मे हम आगे जाकर बात करेंगे Box Content में आपको Type C Charging Cable आपको यहाँ पर मिल जाता
है कुछ ear tips आपको मिल जाते है warranty card मिल जाता है और manual guide मिल जाती है अगर आपको उसको पढ़ना हो तो आप पढ़ सकते हो और उसका main case आपको यहाँ मिल जाता है जिसमें आपको earpods को अंदर डाल सकते हो ये और ये इतना Compaq size का है ये आपके Pocket में आराम से आ जाता है और ये बहुत ज्यादा Light Weight है आपको लगेगा ही नहीं कि आपने Pocket में कुछ रखा हुआ है तो ये बात काफ़ी ज्यादा सही है अगर आपको इसको pair करना है तो
Portronics Harmonics Twins 33
सबसे पहले आपको earpods को case के अंदर डाल देना है अंदर डाल के एक बार उसको off कर देना है उसके बाद जब on करोगे case को तो automatic pairing चालू हो जाएगा अपने कोई भी device के साथ आप इसे Connect कर सकते हो ये एक ही device के साथ Connect होता है dual pairing यहाँ पर नहीं है लेकिन आप कोई भी device में pairing कर सकते हो काफ़ी easy method है काफ़ी ज्यादा light weight है तो आप इसे आसानी से use कर सकते हो और जब आप कान में लगाते हो तो आपको ज्यादातर feel नहीं होगा की आपने कोई earpods यहाँ लगा रखा है बहुत ज्यादा ये light weight है
यह भी पढ़ें: How to Start Affiliate Marketing In Hindi
अगर इसके price की बात करें तो ये 1,500 ले आस पास में ये Flipkart पर मिल जाएगा और काफ़ी Compact design है तो आप इसे definitely purchase कर कर सकते हो और इसमें आपको smart noise redaction technology भी दी गयी है जो आपका noise है उसे ये cutout कर देगा तो इसमें आपको calling experience काफ़ी ज्यादा कमाल का होगा और इन earpods में आपको कुछ gestures मिल जाते है तो directly tap करके इसे use कर सकते हो और example अगर आप dual tap करोगे तो music pause and paly हो जाएगा
अगर आप इसको press and hold करोगे तो ये previous या next music पर चला जाएगा ये depend है कि आप कोन से earpods पर कर रहे हो अगर आपको call उठाना भी है तो dual tap करके आप receive कर सकते हो dual tap करके उसको काट भी सकते हो और अगर gamer हो और आप gamming के लिए ये earpods लेना चाहते हो तो काफ़ी अच्छे आप game play कर सकते हो latency ज्यादा फ़र्क नहीं मिलेगा लेकिन जब भी आप game play करते हो तो PUBG जैसा game play तो आपको में suggest करुगा कि आप wire earphone का use करे क्योंकि earpods में आपको latency देखने को मिलती है
इसमें भी आपको same delay देखने को मोल जाएगा अगर आप music सुनना चाहते हो या normal कोई भी game play करना चाहते हो तो ये आपके लिए perfect है आप इसे purchase कर सकते हो अगर इसकी battery backup की बात करें तो single charge पर आपको 5 से 6 घंटे का battery backup मिल जाएगा मेरे use के हिसाब से 5 घंटे का battery backup दे दिया है लेकिन case मे आपको 21 घंटे का battery backup मिल जाता है तो आप अपने earpods को 2 से 4 बार यहाँ पर charge कर सकते हो
यह भी पढ़ें: What is web hosting in Hindi & types of web hosting
ये काफ़ी अच्छी चीज है और सिर्फ 5 minutes के charging में आप 30 minutes तक music सुन सकते हो तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी इसके साथ ये IPX4 water and sweat resistance है तो अगर इसमें normally sweat हो गया तो उसमें कोई भी दिक्कत नहीं आएगा और आप workout करते वक्त भी इसे use कर सकते हो इसका price range को conclude करें तो ये earpods काफ़ी best है definitely आप इसे purchase कर सकते हो best buy link मैंने नीचे दे दिया है आप best buy link से इसे purchase कर सकते हो
यह भी पढ़ें: No 1 Hosting Hostinger Review in Hindi
Shop Now
आपको Portronics Harmonics Twins 33 के बारे में ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। Portronics