Noise ने आज इंडिया में Colotfit Ultra को किफायती कीमत के साथ लांच कर दिया है। स्मार्टवाच में आपको बड़ी डिस्प्ले, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, SpO2 मोनिटरिंग जैसे फीचर देखने को मिलते है। कंपनी ने अनुसार यह वाच आसानी से आपको 9 दिन तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। Noise ColorFit Ultra Review In Hindi
Noise Colorfit Ultra के फीचर
Noise Colorfit Ultra में 1.75- इंच LCD स्क्रीन 320 x 385 रेज़ोलुशन और 500 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। डिस्प्ले पर आपको इम्पैक्ट रेसिस्टेंट पॉलीकार्बोनेट फ्रेम दिया गया है। आप वाच फेस को डाउनलोड करके आसानी से कस्टमाइज कर सकते है।
इंटरनल हार्डवेयर की बात करे तो वाच में आपको 24×7 हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मोनिटर, स्ट्रेस मोनिटर, कैलोरी काउंटर, डिस्टेंस कैलकुलेटर, स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर मिलते है। वाच में आपको 60 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गये है जो ऑटो स्पोर्ट्स रिकग्निशन के साथ आते है। आप आसानी से फिटनेस डाटा को Google Fit एप्लीकेशन से सिंक कर सकते है।
कोरोना को देखते हुए वाच में आपको हैण्ड वाश रिमाइंडर भी देखने को मिलता है। इसके साथ ही वाच में आपको रियल टाइम नोटिफिकेशन, वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट (IP68), और 300mAh की बैटरी 9 दिन के बैटरी बैकअप के साथ मिलती है।
यह भी पढ़ें: POCO F3 GT Review In Hindi | Dimensity 1200
Noise Colorfit Ultra Review in Hindi की कीमत और उपलब्धता
Colorfit Ultra को 4,499 रुपए की कीमत पर लांच किया गया है। वाच को आप अमेज़न.इन और gonoise.com से आज से खरीद सकते है। यह स्मार्टवाच Space Blue, Cloud Grey, और Gunmetal Red कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Noise ColorFit Ultra की खूबियों की बात करें तो इसमें 1.75 इंच का HD टच TrueView डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूश 320×385 पिक्सल है। नॉइज की इस स्मार्टवॉच में आपको क्विक मेसेज और कॉल रिप्लाई की सुविधा दी गई है, जिससे कि आप आसानी से किसी को मेसेज या कॉल के बदले रिप्लाई दे सकते हैं। साथ ही इसमें 24×7 हार्ट रेट सेंसर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजव लेवल मॉनिटर जैसे बेहद जरूरी फीचर्स भी हैं।
Smartwatch under 5000 in India: भारत में Noise ColorFit Ultra स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है। इस वॉच में कई लेटेस्ट फीचर SpO2, हार्ट रेट मॉनिटर, लार्ज डिस्प्ले, स्ट्रेस मॉनिटर, 60 स्पोर्ट्स मोड और कई नए फीचर दिए गए हैं। साथ ही SMS और Call के लिए क्विक रिप्लाई फीचर दिया गया है।
Noise ColorFit Ultra की शुरुआती कीमत 4499 रुपये है और यह तीन कलर वेरियंट में आता है, जो ब्लू, व्हाइट, और ब्लैक कलर हैं। हालांकि यह कब से उपलब्ध होगा, उसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक कंपनी ने नहीं दी थी। लेकिन अमेजन की लिस्टिंग के मुताबिक, इस डिवाइस की पहली सेल 16 जुलाई सुबह 10 बजे होगी।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F22 vs M32 In Hindi
Noise ColorFit Ultra के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Noise ColorFit Ultra स्मार्टवॉच में 1.75 इंच का ट्रूव्यू कलर डिस्प्ले दिया गया है। इस पैनल का रेजोल्यूशन 320 x 385 पिक्सल है। कंपनी का दावा है कि इस नए डिवाइस का डिस्प्ले ColorFit Pro 2 की तुलना में 78 प्रतिशत तक बड़ी है।
इस स्मार्टवॉच की बॉडी एल्युमीनियम एलॉस से तैयारी की गय़ई है और इसमें एक बटन दिया गया है, जो यूजर इंटरफेस के नेविगेशन के काम आती है। साथ ही इसमें ऐप की मदद से ढेरों नए वॉच फेस पाए जा सकते हैं। इस नई स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, Sp02 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्टेप ट्रेकिंग, स्लीप मॉनिटर और फीमेल हेल्त ट्रेकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Realme 9 Review in Hindi_ Realme 9 Pro Review In Hindi
कंपनी का दावा है कि यह वॉच 60 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें इंडोर फिटनेस, योगा, क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, जूंबा जैसे मोड दिए गए हैं। बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर 9 दिन का बैटरी बैकअप देती है।
Click hereआपको Noise ColorFit Ultra Review In Hindi के बारे में ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं Noise