स्वागत है आपका Hostinger Review In Hindi में, आज मै आपको hindi में Hostinger के Review बताने वाला हूँ। India में अभी तक और आज तक आपने जो भी Hosting खरीदी है, उनमे से सबसे सस्ती और Fast Hosting Hostinger की है।
यह Hostinger आपको आज तक की सबसे सस्ती और Fast Web Hosting इंडिया में उपलब्ध कराती है, और यह साथ में आपको FREE Domain Name और FREE SSL Ceritificate भी provide कराती है। अगर आप website या Blog start करने की सोच रहे है तो यह Hostinger आपको हर तरह से सहायता प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें: What is web hosting in Hindi & types of web hosting
अगर आपको अपने Blog और Website के लिए Fast & Cheap Web Hosting चाहिए तो आप Hostinger की Cheap, Reliable, Budget Web Hosting खरीद सकते है, और Web Hosting के साथ में यह आपको FREE Domain Name और FREE SSL Ceritificate भी प्रदान करेगी। यह Hostinger review in Hindi आपको Hostinger के साथ अपनी नयी Website बनाने में मदद करेगा।
आप इस Hostinger Review In Hindi को पूरा पढ़े ताकि आप जान पाओ की Hostinger बाकि सभी Hosting Provide कंपनियों से अलग क्यों है। इस Post में आपके सभी Doubts Clear हो जायेंगे, हम आपको Hostinger के Coupon Code के बारे में भी बताएंगे जिसका उपयोग करके आप इसकी Hostinge’s के ऊपर भारी Discount पा सकेंगे।
यह Hostinger Review In Hindi मेरे खुद के Experience से लिया गया है। मेरी ये (www.aatifblog.com) Website Hostinger पर Host है, उसी का Experience लेकर में आज आपको Hostinger का Review Hindi में देने वाला हु। इस Post में Hostinger से Related मैं जो कुछ भी बताऊंगा वह मेरा खुद का Experience है।
What Is Hostinger: Hostinger Review In Hindi
यह Hostinger Hosting Company 2004 में Start की गई थी, तब से लेकर अब तक इसने बहुत सी ऊचाईयो को छुवा है। इसका कारण इसकी hosting Services का Cheap और Fast होना है। इस Hostinger के साथ अब तक 178 देशो के 29 मिलियन से अधिक user जुड़ चुके है।
इसके Plan इतने सस्ते है की हर कोई इसकी Hosting को खरीद सकता है और अपने Business को Online ले जा सकता है, और इसकी होस्टिंग के साथ आपको एक Easy & Advance cPanel, 100% Uptime और 24/365 Live Support मिलता है।
Types of Hostinger Hosting
Hostinger हमें 6 तरह की Hosting Provide करती हैं |
- Shared Web Hosting
- WordPress Hosting India
- Cloud Hosting
- VPS Hosting
- Email Hosting
- Minecraft Hosting
Shared Web Hosting
इस वाले Hosting में इन्होने 3 Plans रखें हैं – Single Web Hosting, Premium Web Hosting और Business Web Hosting.
Single Web Hosting को Rs.59/- Month के अनुसार खरीद सकते हो | इसमें आपको 1 Website, 1 Email, Limited Bandwidth (100 GB), Free SSL Certificate etc. मिल जातें हैं | इस वाले Plan के साथ 24/7/365 Support और 99.9% Uptime Guarantee भी मिल जाता है |
Premium Web Hosting Plan Rs.119/- Month से शुरू होता है | Shared Web Hosting का Most Popular Plan है जिसे ज्यादा Blogger Prefer करतें हैं क्योंकि इसमें 100 Website Host करने के लिए मिल जाता है और इसके साथ – साथ 100 Emails Account, Free SSL Certificate और एक Domain Name भी मिल जाता है | इसमें और भी बहुत कुछ है आप इसे Website के माध्यम से check कर सकतें हैं |
यह भी पढ़ें: Air Charging is here – Mi Air Charge Technology (Right, 1 Mistake)
Business Web Hosting Plan Rs. 259/-Month के अनुसार मिल जाता है | इसमें वो सारे Features मिल जातें हैं जो Premium Web Hosting में मिलता है इसमें सिर्फ आपको Daily Backups और 4X Allocated Resources का Features मिल जाता है
Shared Web Hosting Plan को खरीदना चाहतें हैं तो निचे दिए गए Buy Button से खरीद सकतें हैं |
Shared Web Hosting के सारे Plans निचे दिए गए Image में देख सकतें हैं और Compare कर सकतें हैं की आपके Website के कौन सा Plan सही रहेगा |
WordPress Hosting India
इस वाले Hosting में हमें 4 Plans मिलतें हैं जो की 3 Plans Shared Hosting जैसा ही है और चौथा Professional WordPress Plan है | मुझे 3 Plans के बारे में बताने की जरूरत नहीं है वो मैंने Shared Web Hosting में बता दिया है | चाहे तो आप निचे दिए गए इमेज में Plans देख सकतें हैं |
Professional WordPress Plan Rs.899/- Month के अनुसार मिल जाता है जिसमें 300 Website Host कर सकतें हैं और JetPack Personal का Features मिल जाता है बाकि सारे वही Features हैं जो Business Web Hosting में मिलतें हैं |
अगर आपको Professional WordPress Plan को खरीदना है तो निचे दिए Buy Button से खरीद सकतें हैं |
Buy Professional WordPress Plan
Cloud Hosting
इस Hosting में हमें 3 प्रकार के Plans मिल जातें हैं – Cloud Startup, Professional और Cloud Global
Cloud Startup Plan को Rs.799/ Month के अनुसार खरीद सकतें हैं इस Plan में हमें 300 Websites, 3 GB RAM, 2 CPU Cores और 100GB SSD Storage मिल जाता हैं | इसके आलवे और भी इस Plan के Features हैं, Website पर जा कर देख सकतें हैं |
Professional Plan को Rs.1,499/ Month के अनुसार खरीद सकतें हैं इस Plan में हमें 300 Websites, 6 GB RAM, 4 CPU Cores और 140GB SSD Storage मिल जाता हैं | इसके आलवे और भी इस Plan के Features हैं, Website पर जा कर देख सकतें हैं | ये इनका Most Popular Plan हैं |
Cloud Global Plan को Rs.3,999/ Month के अनुसार खरीद सकतें हैं इस Plan में हमें 300 Websites, 16 GB RAM, 8 CPU Cores और 200GB SSD Storage मिल जाता हैं | इसके आलावा और भी इस Plan के Features हैं, Website पर जा कर देख सकतें हैं |
अगर आपको Cloud Hosting को खरीदना है तो निचे दिए Buy Button से खरीद सकतें हैं |
निचे दिए गए इमेज से Cloud Hosting के सारे Plans को देख सकतें हैं
VPS Hosting
VPS Hosting Plan में 1vCPU से लेकर 8vCPU तक मिल जाता हैं जो Rs.285/ Month से लेकर Rs.2,999/ Month तक का होता है | इनके Plans में सिर्फ vCPU, RAM, SSD Storage, Geekbench Score और Bandwidth में Changing मिलेगा बाकी सब कुछ Same Features मिलेगें |
अगर आपको VPS Hosting को खरीदना है तो निचे दिए Buy Button से खरीद सकतें हैं |
निचे दिए गए इमेज से VPS Hosting के सारे Plans को देख सकतें हैं |
Email Hosting
Email Hosting में 2 प्रकार के Plan मिल जातें हैं – Business Email और Enterpries Email जो की Rs.69/- Month और Rs.179/- के अनुसार मिलतें हैं | दोनों में से कोई सा भी Plan लेकर Online Projects को पूरा कर सकतें हैं |
Business Email में निम्न प्रकार के Features मिल जातें हैं –
- 10 GB Email storage
- 2 Mail Filters
- 50 Email Aliases
- Antivirus Check
- Multi-device Support
Enterprise Email में निम्न प्रकार के Features मिल जातें हैं –
- 30 GB Email storage
- Unlimited Mail Filters
- 50 Email Aliases
- Antivirus Check
- Multi-device Support
अगर आपको Email Hosting को खरीदना है तो निचे दिए Buy Button से खरीद सकतें हैं |
निचे दिए गए इमेज में Email Hosting के दोनों Plans को देख सकतें हैं |
Minecraft Hosting
इस वाले Hosting में 5 Plan मिल जातें हैं – Alex Plan, Villager Plan, Creeper Plan, Herobrine Plan और Enderman Plan. जो की पहला वाला Plan Rs. 639/- Month और सबसे अंतिम वाला Rs.2,999/Month के अनुसार मिलता हैं |
Minecraft के सारे Plans Features निचे दिये गए इमेज में देख सकतें हैं | अगर इस Plan को खरीदना चाहतें हैं तो निचे दिए गए Buy Button से खरीद सकतें हैं |
Conclusion
दोस्तों, जब भी हम Hosting खरीदने की सोचते हैं तो सबसे पहले हमें उसके Price के साथ-साथ Features को भी देखना चाहिए जैसे कि Bandwidth, Uptime, Storage, cPanel और Customer Support कैसा है, उसके बाद तय करना है कि ये हमारे लिए Perfect है या नहीं। Hostinger Web Hosting में यह सभी Features आपको अन्य Hosting Provider कंपनी से बेहतर मिल जायेंगे, तो अगर आप भी अपनी वेबसाइट के लिए Hosting खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Hostinger बेस्ट है।
Hostinger Discount Offer (Up To 90% OFF)
Hostinger review in hindi ने आपको Hostinger की Services को ओर अधिक सस्ता करने के लिए Discount, Promo Code व Offers प्रदान किया है। Hostinger चाहता है की मेरी Hosting Services सब लोग purchase कर सके और अपने Business को Online Start और Grow कर सके।
निचे एक Discount Offer का बॉक्स दिया गया है जिसके द्वारा आप Hostinger की सभी Services के ऊपर भरी डिस्काउंट पा सकते हो।
Hostinger Discount Offers In India- Up to 70% OFF
All discount offers will be automatically applied to all your services.
Doesn’t expire
जब आप इस Coupon बॉक्स में दिए गए Button “Get Discount” पर click करोगे तो आप Hostinger की Main Website पर Redirect हो जाओगे तथा “Get Discount” Button पर click करने के बाद जो Discount Offer है आपकी services के ऊपर automatic Apply हो जाएगा।
आपको Hostinger होस्टिंग के बारे में ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
very nice blog