Motorola G71 5G in Hindi स्मार्टफोन Snapdragon 695 चिपसेट, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च Best Phone

Motorola G71 5G in Hindi
Motorola G71 5G in Hindi

इस पोस्ट Motorola G71 5G in Hindi में हम जानेगें Full Detailed G71 5G Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, G Series ओर भी बहुर कुछ Motorola G71 5G in Hindi

Motorola ने आज अपने लॉन्च इवेंट में Moto G series के एक के बाद एक कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। मोटोरोला के आज के इवेंट में G सीरीज के जो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं उनमें Moto G200, Moto G71, Moto G51, Moto G31 और Moto G31 स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके साथ ही मोटोरोला ने Moto G Power (2022) बजट फोन भी लॉन्च किया है। यहां हम आपको Moto G71 5G स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Motorola G71 5G in Hindi
Motorola G71 5G in Hindi

Motorola Moto G71 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Moto G71 5G स्मार्टफोन में 6.4-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU दिया गया है।

मोटोरोला ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट 6GB की रैम (भारत में 8GB रैम) के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 128GB की स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही फोन की स्टोरेज के micro-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Motorola G71 5G in Hindi
Motorola G71 5G in Hindi

Moto G71 स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जिसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

मोटोरोला के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है। Moto G71 स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक, USB (2.0) Type-C पोर्ट और गूगल असिस्टेंट बटन, IP52 रेटिंग, डॉल्बी एटमोस और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

Motorola Moto G71 की कीमत

Moto G71 5G स्मार्टफोन को यूरोप में 299.99 यूरो (करीब 25,218 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। मोटोरोला का यह फोन नैप्च्यून ग्रीन, आर्टिक ब्लू और आयरन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन यूरोप में जल्द बिक्री के लिए आएगा। इसके साथ ही यह फोन लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और एशिया समेत भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Motorola G71 5G in Hindi
Motorola G71 5G in Hindi

मोटो जी71 5जी स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.7 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
स्नैपड्रैगन
6 जीबी रैम
डिसप्ले
6.4 इंच (16.26 सेमी)
411 पीपीआई, एमोलेड
कैमरा
50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
16 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
5000 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल

मोटो जी71 5जी प्राइस, लॉन्च की तारीख

एक्सपेक्टेड प्राइस:रु. 21,090
रिलीज की तारीख:March 15, 2022 (अनौपचारिक)
वेरियंट:6 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज
फोन की स्थिति:आने वाला है

डिस्प्ले मोटोरोला मोटो जी71 5G 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्‍सल, 20:9 रेशियो (~411 ppi डेंसिटी) है. स्‍क्रीन टाइप एमोल्‍ड है.

प्रोसेसर & स्‍टोरेज स्मार्टफोन में ऑक्‍टा-कोर (2×2.2 GHz क्रोयो 660 गोल्ड & 6×1.7 GHz क्रोयो 660 सिल्वर) के साथ एड्रीनो 619 GPU, 6 /8 GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128 GB स्‍टोरेज दिया गया है बढाया जा सकता है.

Motorola G71 5G in Hindi
Motorola G71 5G in Hindi

कैमरा इमेज के लिए मोटोरोला मोटो जी71 5G में मेन कैमरा के साथ 1080p 30 /60fps दिया है , HDR, स्‍लो मोशन वीडियो, Timelapse वीडियो, पोट्रेट मोड. वहीं 16 MP (f /2.2, वाइड) सेल्‍फी कैमरा का सेकेंडरी सेल्‍फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी मोटोरोला मोटो जी71 5G में नॉन-रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी दिया है.

कीमत मोटोरोला मोटो जी71 5G 21,033 रुपए है। मोटोरोला मोटो जी71 5G सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।

FAQ’s Moto G71 in Hindi

  • Motorola G71 5G भारत मे कब आयेगा

    भारत में अभी Conform नहीं हैं

  • Motorola G71 5G Price in India

    Moto G71 5G स्मार्टफोन को यूरोप में 299.99 यूरो (करीब 25,218 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।

  • Motorola G71 5G में कितने mAh बैटरी हैं |

    मोटोरोला मोटो जी71 5G में नॉन-रिमूवल Li-Ion 5000 mAh बैटरी दिया है.

  • Motorola G71 5G में कितने मेगापिक्सेल का Camera हैं |

    इमेज के लिए मोटोरोला मोटो जी71 5G में मेन कैमरा के साथ 1080p 30 /60fps दिया है , HDR, स्‍लो मोशन वीडियो, Timelapse वीडियो, पोट्रेट मोड. वहीं 16 MP (f /2.2, वाइड) सेल्‍फी कैमरा का सेकेंडरी सेल्‍फी कैमरा दिया गया है.

  • Motorola G71 5G में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?

    मोटोरोला मोटो जी71 5G 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्‍सल, 20:9 रेशियो (~411 ppi डेंसिटी) है. स्‍क्रीन टाइप एमोल्‍ड है.

  • Motorola G71 5G में कितने GB रैम दी गई है?

    6 /8 GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128 GB स्‍टोरेज दिया गया है बढाया जा सकता है.

  • Motorola G71 5G में कोन सा Processor हैं

    स्मार्टफोन में ऑक्‍टा-कोर (2×2.2 GHz क्रोयो 660 गोल्ड & 6×1.7 GHz क्रोयो 660 सिल्वर) के साथ एड्रीनो 619 GPU, 6 /8 GB रैम दिया गया है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128 GB स्‍टोरेज दिया गया है बढाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Motorola G71 5G in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Motorola G71 5G in Hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here