iPhone 13 Review In Hindi | iPhone 13 Series Best Camera Phone

iPhone 13 Review In Hindi
iPhone 13 Review In Hindi

ऐपल इवेंट खत्म हो चुका है, कंपनी ने iPhone 13 सीरीज के अलावा iPad Mini और iPad 2021 भी लॉन्च किया है. इसके अलावा Apple Watch Series 7 भी लॉन्च की गई है. इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ और देख सकते हैं. iPhone 13 Review In Hindi

आज के ऐपल इवेंट में ये प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं… 

iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max

iPhone 13, Phone 13 Mini

Apple Watch Series 7

iPad Mini

iPad 2021

Apple ने मंगलवार को वर्चुअल लॉन्च इवेंट में iPhone 13 और iPhone 13 Pro सीरीज़ की घोषणा की। जैसा कि कई लीक और अफवाहों के बाद जाहिर था, पिछले साल के iPhone 12 लाइनअप की तरह ही iPhone 13 के भी चार मॉडल – iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। इन चारों में पिछले मॉडल की तुलना में एक समान स्क्रीन साइज़ और लगभग एक समान डिज़ाइन दिया गया है।

हालांकि, नए आईफोन के कैमरों में काफी सुधार किया गया है और साथ ही बैटरी लाइफ को भी बढ़ाया गया है। कंपनी ने एक नया Cinematic वीडियो रिकॉर्डिंग मोड भी जोड़ा है, जो वीडियोग्राफी के लिए एक बेहतरीन फीचर है। चारों नए iPhone बिल्कुल नए A15 Bionic चिपसेट पर काम करते हैं और iOS 15 के साथ आते हैं।

iPhone 13 price in India, Sale date

iPhone 13 तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। आईफोन 13 के तीनों मॉडल की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 99,900 रुपये होगी।

भारत में इनकी सेल 17 सितंबर से शुरू होगी और रिटेल स्टोर पर 24 सितंबर से उपलब्ध होंगे। यह भी पढ़ें: Infinix Zero X Pro Review In Hindi

iPhone 13 Review In Hindi
iPhone 13 Review In Hindi iPhone 13 Review In Hindi

iPhone 13 Specifications

सभी चार नए iPhone मॉडल Apple के नए A15 Bionic चिपसेट से लैस आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट लीडिंग प्रतियोगियों की तुलना में 50 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्मेंस देता है। आईफोन 13 में चार-कोर जीपीयू के साथ A15 बायोनिक है,

Apple ने वादा किया है कि iPhone 13 में 2.5 घंटे का अधिक बैकअप प्राप्त होगा। आईफोन 13 256GB से अधिक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होने वाले पहले नॉन-प्रो आईफोन हैं,

iPhone 13 का स्क्रीन साइज़ iPhone 12 मॉडल्स के समान है, लेकिन नॉच को 20 प्रतिशत कम किया गया है। iPhone 13 का 5.4-इंच, iPhone 13 मॉडल्स अधिकमत ब्राइटनेस 1000nits तक है,

नए iPhone 13 मॉडल IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। ये पांच नए कलर में उपलब्ध हैं – पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और (प्रोडक्ट) रेड। कंपनी ने इनके एंटीना लाइनों के लिए प्लास्टिक की पानी की बोतलों को रिसाइकिल किया है। यह भी पढ़ें: Huawei P50 Pro Review In Hindi

iPhone 13 Review In Hindi
iPhone 13 Review In Hindi iPhone 13 Review In Hindi

iPhone 13 में एक नया वाइड-एंगल कैमरा है, जो लो नॉइस और ब्राइट इमेज के लिए 47 प्रतिशत अधिक लाइट कैप्चर करने की क्षमता रखता है। इसमें 1.7um सेंसर पिक्सल और f/1.6 अपर्चर के साथ सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि नाइट मोड तेजी से काम करता है और शार्प शॉट्स कैप्चर करने में सक्षम है।

सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें नया सिनेमैटिक वीडियो मोड मिलता है, जो रैक फोकस को सपोर्ट करता है, जिससे मूविंग सब्जेक्ट भी फोकस में रहता है और कैमरा अपने आप सब्जेक्ट और बैकग्राउंड के बीच फोकस शिफ्ट करने में सक्षम रहता है।

नए iPhones में कस्टम-डिज़ाइन किए गए एंटीना और रेडियो कंपोनेट्स के साथ 5G की सुविधा मिलती है, ताकि अधिक स्थानों पर अधिक बैंड का सपोर्ट किया जा सके। यह भी पढ़ें: Realme 8i Review In Hindi

iPhone 13 Review In Hindi
iPhone 13 Review In Hindi iPhone 13 Review In Hindi

iPhone 13 Highlight Features

  • पुराने डिजाइन के साथ कंपनी ने iPhone 13 लॉन्च कर दिया है. 
  • नए आईफोन में नया प्रोसेसर दिया गया है और पहले से ज्यादा डिस्प्ले ब्राइटनेस है. 
  • इस बार कंपनी ने कैमरा में कुछ नया किया है और सिनेमैटिक मोड दिया गया है. सब्जेक्ट का फोकस वीडियो के दौरान चेंज कर सकते हैं और इसके जरिए डॉल्बी विजन में रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको iPhone 13 Review In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। iPhone 13 Review In Hindi iPhone 13 Review In Hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here