खिलाड़ियों के खिलाड़ी द अक्षय कुमार एक नई कहानी लेकर आपके सामने हाजिर होने वाले हैं जो कोई गुंडा मवाली या फिर जहरीला अंडरवर्ल्ड डॉन नहीं एक शातिर चालाक जासूस बनकर कर पूरी दुनिया को अपने इशारों पर नचाने का जादू आपके हाथों में फिट करते हुए नजर आएंगे फिल्म का नाम है बेल बॉटम. Bell Bottom Movie Download

जो 1980 में हुए कतई मजेदार किस्से से आपकी जान पहचान करवाने वाली है जिसने पूरी दुनिया के ऊपर से नीचे तक भूकम्प की ज्यादा तीव्रता से हिला डुला दिया था  दरअसल कहानी एक हवाई जहाज के किडनेपिंग की उर्फ़ हाईजैकिंग की इर्द गिर्द बुनी गई है

जिसमे कुछ मासूम बेगुनाह लोगों की जान दांव पर लगाकर मक्कार झूट चालाक बेशरम चोर उच्चके लोग इंसान को सर्मिन्दा करने की पूरी कोशिस करने की सिदद्त के साथ करते हुए दिखाई देते है वैसे ही है जैसे पहले निर्जा मूवी आपने देखी थी बस इसी जबरदस्त थ्रिलिंग कहानी में दे दना दन एक्शन और सर घुमाओ सस्पेंस का तड़का लगाने का काम करेंगे अक्षय कुमार.

खतरनाक जासूस बने हुए हैं अंग्रेजी में बोले तो मिनी जेम्स बॉन्ड टाइप स्पाय केरेक्टर में जान फूकते हुए स्क्रीन में प्रकट होने वाले है मतलब बन्दा दिल का नेक होगा लेकिन शक्ल पर चतुराई और बईमानी का मुखोटा चिपका होगा लेकिन भाई साहब सिर्फ इश्क की पतंग आसमान पर उड़ाने वाले है और इसमें पतंग का मांझा बनने वाणी कपूर खिलाड़ी के साथ आशिकी लड़ाने का जबरदस्त कार्यक्रम आंखों ही आंखों में पर्दों के उस पार सीधा आपके दिल में तक पहुचाने ले जिम्मेदारी निभाएंगी.

फ़िल्म के अलावा फिल्म में उमा कुरैशी और लारा दत्ता जैसी टेलेंटेड एक्ट्रेस का छोटा लेकिन दमदार रोल देखने का मौक़ा मिलेगा इस कहानी में विलेन या हीरो किसी भी अफ्तार में शक्ल में ढल कर बेचारे सुन्दर सुसील हवाई जहाज को अगवा करने के षड्यंत में शामिल हो सकते है फिल्म के पोस्टर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं

कहानी में एक रेट्रो स्टाइल को दो दोबारा जिंदा करने की कोशिश की जाएगी कुछ हसीन दिल के करीब वाली यादें जिनको बचपन में हमने न्यूज़पेपर पर की हेडलाइंस में या फिर रेडिओ की सुरीली मीठी आवाज में सुनकर नजरअंदाज कर दिया था टाइम में वापस आकर उनको दोबारा जी ने जैसा नामुमकिन जैसा कारनामा हकीकत में बदलने वाला है.

वेसे ही एक मजेदार बात बता दूं कि रिलीज होने के पहले ही बेलबॉटम ने रिकॉर्ड अपने नाम लिख दिया है. हुआ कुछ ऐसा था कि कोरोना की चपेट में आकर सिनेमा की सांसे भी जैसे थम सी गई थी वक्त बदला जज्बात बदले और खिलाड़ी कुमार टीम अपने मिशन पर निकल पड़ी और फिर बेल बॉटम कोरोनाटाइम में कंप्लीट होने वाली दुनिया की पहली मूवी बन गई.

Download:- RRR Movie Download Hindi Dubbed 720p

फिर सब कुछ अच्छा है ऐसा बिल्कुल नहीं फ़िल्म के साथ एक कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई है दरअसल इसी नाम की कन्नडा फिल्म भी है जिसके डायरेक्टर एक इंटरव्यू में साफ़ बोल चुके हैं उन्होंने फ़िल्म की कहानी मुंबई में बहुत से प्रड्यूसर के सामने शेयर की थी उनमें से एक अक्षय की फिल्म के प्रड्यूसर निखिल आडवाणी भी है.

DISCLAIMER
बार-बार हम आपको याद दिला रहे हैं कि पायरेसी वेबसाइटों से फिल्में डाउनलोड / स्ट्रीमिंग करना आपको भारी संकट में डाल सकता है. हम आपको पाइरेसी साइट्स से दूर रहने की जोरदार सलाह देते हैं. फिल्मों को देखने के लिए हमेशा नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो जैसी कानूनी साइटों का विकल्प होता है

इसलिए ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर साफ-साफ बोल चुके हैं कि अक्षय की फिल्म उनकी थोड़ी सी भी मैचिंग निकली तो लीगल केस के लिए तैयार रहें. रीमेक राईट अभी नहीं ख़रीदे गए हैं और बॉलीवुड तो पहले से ही चोरी करने के लिए बदनाम है बुरा लगता है कि यह देख कर अक्षय कुमार जैसे सुपर टैलेंटेड एक्टर जो हमेशा अतरंगी फिल्मों को लेकर टीम समाज में एक नए बदलाव की सुरुआत  करने की बात करने की कोशिश करते हैं.

Bell Bottom Movie Download

Bell Bottom Movie Download Pagalworld 480p

📥 Download Server 1 📥 Download Server 2

Bell Bottom Movie Download Filmyzilla 720p

📥 Download Server 1 📥 Download Server 2

Bell Bottom Movie Download Filmywap 1080p 

📥 Download Server 1 📥 Download Server 2

आजकल बॉलीवुड के खिलाफ जनता के लाल पीले गुस्से का शिकार बन चुके हैं जिसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए उन्होंने सीधा दिल से के इमोशनल वीडियो अपने इनस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है गुस्से का अंधेरा चाहे की आने वाली मूवी लक्ष्मी बोम्ब पर पहले से ही मनडरा रहा है जिसके पोस्टर वाले वीडियो पर लोगों ने दिल खोलकर डिसलाइक वाले बटन पर प्यार लुटाने जिद पकड़ ली थी

आखिरी में हुआ वह आपके सामने हैं रही बात बेलबॉटम की तो पूरी फिल्म के दर्शन आपको अगले साल 2021 में August  वाले महीने में 19 तारीख को हो जाएंगे अक्षय की अब फिल्मों से प्यार कीजिए या नफरत वो फैसला आपके हांथो में है.

बेल बॉटम एक बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा Film है, जो रंजीत एम तिवारी द्वारा अभिनीत है। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में हैं। बेल बॉटम का निर्माण वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक रहस्यमय डकैती के बारे में है, जो कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में होती है। ‘बेल बॉटम’ 28 मई 2021 को थियेटर स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली थी

लेकिन महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज़ डेट बढ़ा दी गयी है। अब यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज़ डेट एक बार फिर बढ़ा दी गयी है। अब यह फिल्म 19 August 2021 को थिएटर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 

Bell Bottom Movie Download

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर भी लीड रोल में नज़र आएँगी, वाणी फिल्म में अक्षय की पत्नी की भूमिका में होंगी। 

बेल बॉटम की कहानी सितंबर 1981 से लेकर अगस्त 1984 में हुई एक के बाद एक हाइजैकिंग पर आधारित है। इन तीन साल में छह प्लेन की हाइजैकिंग हुई थी। पहली हाइजैकिंग, 29 सितंबर 1981 को IC-423 प्लेन की हुई  थी।  IC-423 श्रीनगर से दिल्ली आ रहा था। तभी पांच सिख आतंकियों ने चाकू की नोक पर 111 यात्री और छह क्रू मेंबर को बंदी बना लिया था।  इस हाइजैकिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन दल खालसा ने ली थी।

प्लेन को पाकिस्तान के शहर लाहौर में लैंड कराया गया था। इस हाइजैकिंग का लीडर गजेंद्र था। हाइजैकर ने भारत के सामने अलग सिख देश खालिस्तान, जनरैल सिंह भिंडरवाला की रिहाई और पांच लाख डॉलर की राशि की डिमांड की थी। पाकिस्तान ने भारत की मदद की और यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपनी एलीट कमांडो टीम एसएसजी को भेजा।  इसके  बाद सारे यात्रियों को सुरक्षित बचा  लिया गया था।

बेल बॉटम में अक्षय कुमार के अपोजिट वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन दिखने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लारा दत्त फिल्म में भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल निभा सकती हैं।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आप सभी ने बेल बॉटम की रिलीज का बेहद सब्र के साथ इंतजार किया। आज मैं अपनी फिल्म के रिलीज की घोषणा को लेकर बेहद खुश हूं। वर्ल्डवाइड बड़े पर्दे पर 19 August 2021 को रिलीज होगी।

Bell Bottom Movie Download

Bell Bottom Movie Download

  • Bell Bottom movie download 300MB Download 
  • Bell Bottom movie download 360p Download
  • Bell Bottom movie download 480p Dowmload
  • Bell Bottom movie download 720p Download
  • Bell Bottom movie download Full HD Download
  • Bell Bottom movie download filmywap
  • Bell Bottom movie download khatrimaza
  • Bell Bottom movie download tamilrockers
  • Bell Bottom movie download filmyzilla 
  • Bell Bottom movie download 9x movies
  • Bell Bottom full movie in hindi download filmy
  • Bell Bottom full movie in hindi download filmyzilla
  • Bell Bottom full movie in hindi dailymotion hd download filmyzilla
  • Bell Bottom full movie hindi dubbed filmyzilla download
  • Bell Bottom full movie in hindi download filmyhit
  • Bell Bottom full movie in hindi download filmywap
  • Bell Bottom full movie download in hindi filmyhit com
  • Bell Bottom full movie in tamil download filmyzilla
  • Bell Bottom full movie download 300MB Download 
  • Bell Bottom full movie download 360p Download
  • Bell Bottom full movie download 480p Dowmload
  • Bell Bottom full movie download 720p Download
  • Bell Bottom full movie download 9x movies
  • Bell Bottom full movie download pagalword
  • Bell Bottom full movie download
  • Bell Bottom full movie download in hindi HD
  • Bell Bottom full movie download tamilrockers
  • Bell Bottom full movie download in tamil
  • Bell Bottom full movie download tamil
  • Bell Bottom full movie download telugu
  • Bell Bottom full movie download in telugu
  • Bell Bottom full movie download in hindi filmyhit
  • Bell Bottom full movie download torrent
  • Bell Bottom full movie download in tamilrockers
  • Bell Bottom full movie download in hindi hd
  • Bell Bottom full movie download hindi
  • Bell Bottom full movie download kannada
  • Bell Bottom full movie download in tamil hd
  • Bell Bottom full movie download in hd
  • Bell Bottom full movie download free
  • Bell Bottom full movie download hd
  • Bell Bottom full movie download link
  • Bell Bottom full movie download in kannada
  • Bell Bottom full movie download filmywap
  • Bell Bottom full movie download in hd quality
  • Bell Bottom full movie download isaimini
  • Bell Bottom full movie download in hindi dubbed filmyzilla
  • Bell Bottom full movie download torrent magnet
  • Bell Bottom full movie download link in hindi
  • Bell Bottom full movie in hindi download filmyzilla
  • Bell Bottom full movie download
  • Bell Bottom full movie in hindi download pagalworld

Bell Bottom Movie Cast

सबसे पहले हम बात करते हैं Bell-Bottom के Cast की तो इसमें काफी अनुभवी कलाकार अपनी-अपनी भूमिका निभा रह हैं। जो नीचे दिए गए हैं। 

Actors and Actress:

  • Akshay Kumar
  • Vaani Kapoor
  • Aniruddh Dave
  • Huma Qureshi
  • Anjali Anand
  • Lara Dutta
  • Kavi Raz
  • Moumita Moitra
  • Sammy Jon Heany
  • Vaibhav Choudhary
  • Ajay Chhabra
  • Adil Hussain
  • and Qais Khan
  • Husam Chadat
  • Nakul Bhalla
  • Adi Chugh
  • Neelam Bakshi
  • Kal Sabir
  • Resh Lamba
  • Farhan Baqi
  • Jitendra Rai

इस movie में Akshay Kumar मुख्य रूप से दिखाई देंगे। उनके साथ Vaani Kapoor and Huma Qureshi  देंगी।  Akshay Kumar एक Defence Officer के रूप में दिखाई दे रहे हैं। कहानी बड़ी ही रौचक है। Bell Bottom movie को पहले release किया जाना था। वैसे तो अक्सर Akshay Kumar ने सामाजिक स्थितयों पर काफी movie बनायी हैं चाहें वो Toilet हो या फिर Laxmii. अच्छा सन्देश देने की कोशिश की है। 

Download :- Fast and Furious 9 Hindi Dubbed Download

Film Bell Bottom की कहानी 1980 वर्ष की है। जिसमे हवाई जहाज को हाईजैक किया जाता है। इसमें आतंकवादी कुछ लोगों को मोहरा बनाएंगे।  Neerja movie में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था पर यहाँ Akshay Kumar अपने अलग एक्टिंग और क्लाइमेक्स के साथ दिखाई देंगे। Movie में Akshay Kumar James Bond की तरह दिखने वाले हैं and ईमानदार भी but उन्हें बेईमान और शातिर समझा जायेगा कुछ ऐसी कहानी राखी गयी है। 

बेल बॉटम में Vaani Kapoor, Akshay Kumar के साथ Romance करती नज़र आएँगी। वहीँ Huma Qureshi and Lara Dutta जैसी अच्छी कलाकार भी हमें देखने को मिलेंगी। हवाई जहाज को हाईजैक करने के प्लान में Akshay Kumar शामिल हो सकते हैं। चतुराई भले ही अक्षय कुमार में दिखे पर अंदर से ईमानदार दिखाई देंगे। 

Bell Bottom Movie Download

BELL BOTTOM MOVIE RELEASE DATE:

बेल-बॉटम (Bell Bottom) movie अभी तक तो 28 May 2021 को release होनी थी पर due to covid19 situation अब इसे postponed कर दिया गया है। दरसल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने social media account के माध्यम से ये update दिया है कि अब Bell Bottom 28 May को release न होके 19 August 2021 पर release होगी। उन्होंने ये भी बताया कि bell bottom की release date को लेकर rumors फैलाये जा रहे हैं किसी की भी बातों पर विश्वास न करें।

अगर सिचुएशन कंटोरल में आ गयी तो 19 August 2021 पर ही release होगी इसके साथ Sooryavanshi भी शामिल हैं ये दोनों movies साथ ही release होंगी। बाकी जानकारी हम आपको अपने new article के माध्यम से update कर देंगे

किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं. हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं.

DISCLAIMER
बार-बार हम आपको याद दिला रहे हैं कि पायरेसी वेबसाइटों से फिल्में डाउनलोड / स्ट्रीमिंग करना आपको भारी संकट में डाल सकता है. हम आपको पाइरेसी साइट्स से दूर रहने की जोरदार सलाह देते हैं. फिल्मों को देखने के लिए हमेशा नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो जैसी कानूनी साइटों का विकल्प होता है…

Bell Bottom Movie Download in 720p, 840p, 1080p on Tamilrockers

Bell Bottom Movie download in any Quality like as full hd, 720p, 840p or 1080p is available. Tamilrockes is movie download website and this website contain 300MB, 500MB movie for download. this website is not leagal for download movie. please use legal website or app for download movie online.

Bell Bottom Full Hd Movie Download filmyzilla

filmyzilla is Bollywood movie download site and this website is very popular for movie download and streaming online. filmyzilla website is upload movie on site in 480p, 720p, 840p and 1080p qualiity. This website is free for download HD Movie Online. But this website is not legal for download movie

DISCLAIMER
aatifblog.com किसी भी तरीके से फिल्मों की पायरेसी को सपोर्ट नहीं करता है और हम किसी को भी गैरकानूनी तरीके से फिल्में डाउनलोड करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं देते हैं हम आपको बार-बार यही सलाह देते हैं कि जितना हो सके आप पायरेसी करने वाली सभी वेबसाइट से बिल्कुल दूर रहें ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना आपको किसी संकट में डाल सकता है. इसीलिए जितना हो सके पायरेसी वेबसाइट से दूर रहें

Top Indian OTT Platforms for  Bell Bottom Movie Download

  • Amazon Prime Video
  • Netflix
  • Disney+ Hotstar
  • Voot
  • ZEE5
  • Sony LIV
  • MX Player
  • ALT Balaji
  • Eros Now
  • Arre
  • Vodafone Play
  • Airtel Xstream
  • JIO TV
  • Shemaroo

Top WorldWide OTT Platforms For Bell Bottom Full Movie 2021 Download

  • Netflix
  • XUMO
  • STARZ
  • Sling
  • SHOWTIME
  • MLB.TV
  • HBO
  • FUBO
  • ESPN
  • CBS
  • WATCH TV
  • PHILO
  • HULU
DISCLAIMER
किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। हम पायरेसी का पुरजोर विरोध करते हैं। हम किसी भी टोरेंट / पायरेसी वेबसाइट का समर्थन या प्रचार नहीं करते हैं।

Bell Bottom Movie Download full Hd

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here