Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi 18GB रैम, स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ Best Phone

Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi
Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi

इस पोस्ट Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi में हम जानेगें Full Detailed Comparison ROG Phone 6 Pro Review Features, Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, FAQ, ROG Series ओर भी बहुर कुछ

Asus ROG Phone 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये गेमिंग स्मार्टफोन हैं और क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस हैं। इसे 18GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। Asus ROG Phone 6 Pro में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, एचडीआर10+ सपोर्ट और एक्सक्लूसिव ROG ट्यूनिंग तकनीक है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है और ये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता हैं।

Asus ROG Phone 6 Pro के इंडिया में प्राइस 

Asus ROG Phone 6 Pro की कीमत 18GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 89,999 रुपये हैं। फोन सिंगल रैम और स्‍टोरेज वैरिएंट में आते हैं। आसुस का कहना है कि इस फोन्‍स की सेल और उपलब्धता को लेकर जानकारी बाद में शेयर की जाएगी। Asus ROG Phone 6 Pro को स्टॉर्म वाइट कलर ऑप्शन में लाया गया है।

Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi
Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi

Asus ROG Phone 6 Pro के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Asus ROG Phone 6 Pro में डुअल-सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन ROG UI पर चलता हैं, जो एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड है। इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,448 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 720Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसके अलावा HDR10+ सपोर्ट और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस जैसी खूबियां हैं। स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है और डिस्प्ले में Pixelworks i6 प्रोसेसर है। Asus ROG Phone 6 Pro में ROG विजन के साथ बैक पैनल पर एक छोटा PMOLED डिस्प्ले भी है।

Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi
Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi

ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस हैं, जिसे एड्रेनो 730 GPU के साथ जोड़ा गया है। आसुस ने फोन में GameCool 6 कूलिंग सिस्टम दिया है। कंपनी का कहना है कि यह ROG फोन सीरीज की शुरुआत के बाद से कूलिंग का सबसे बड़ा अपडेट है। दावा है कि यह फोन की परफॉर्मेंस में 10 डिग्री सेल्सियस तक इम्‍प्रूवमेंट करता है। 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर वाला मेन कैमरा है साथ में  13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।

Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi
Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें तो ये फोन 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी, और दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी खूबियों से लैस हैं। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इनकी 6000mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है हालांकि बॉक्स में 30W चार्जर ही मिलता है। इस फोन में दो 5-मैग्नेट 12×16 सुपर लीनियर स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन वाटर रेजिस्टेंस हैं और इन्‍हें IPX4 रेटेड किया गया है। Asus ROG Phone 6 Pro में बैक पैनल पर ROG विजन PMOLED डिस्प्ले मिलता है, जबकि नार्मल वैरिएंट में ROG लोगो है।

FAQ Asus ROG Phone 6 Pro In Hindi

Asus ROG Phone 6 Pro डिस्प्ले

फोन में 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है. ये लेटेस्ट हैंडसेट 165 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 720 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है.

Asus ROG Phone 6 Pro प्रोसेसर

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 730 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है.

Asus ROG Phone 6 Pro कैमरा

फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे मिलेंगे, 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, साथ में 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है.

Asus ROG Phone 6 Pro बैटरी

फोन में जान फूंकने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट ऑफर करती है.

Asus ROG Phone 6 Pro डिजाईन

ROG Phone 6 Pro फोन के बैक में एक छोटा ROG Vision PMOLED डिस्प्ले दिया गया है। गेम को बेहतर कंट्रोल के लिए AirTrigger अल्ट्रासोनिक बटन दिए गए हैं।

Asus ROG Phone 6 Pro रैम और इंटरनल स्टोरेज

Asus ROG Phone 6 pro में 18 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Asus ROG Phone 6 Pro ओएस

फोन में Android 12 ओएस मिलेगा।

Asus ROG Phone 6 Pro अन्य फीचर्स

फोन IPX4 रेटिंग के साथ आता हैं। यानि यह water और dust resistant है।
लंबे समय तक गेम खेलने के दौरान फोन को कूल रखने के लिए कंपनी ने GameCool 6 cooling सिस्टम दिया है। कंपनी के अनुसार इससे फोन का तापमान 10 डिग्री नीचे चला जाएगा और फोन में हीटिंग की समस्या नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi Asus ROG Phone 6 Pro in Hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here