Google Web Story Kiya Hai 2022 | Google web Stores in Hindi? | What is Web Story in Hindi Best Features

Google Web Story Kiya Hai
Google Web Story Kiya Hai

क्या आप जानना चाहते हैं की Google Web Story kiya Hai क्या है, यह क्यों जरुरी है, What is Google Web Story in Hindi और Google Web Stories के लाभ और हानि कौन कौन से हैं? google web stories WordPress google web stories SEO यदि हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं| नमस्कार दोस्तों, आपका aatifblog.com के ऊपर स्वागत है। आज में आपको सिखाऊंगा Google Web Story Kiya haiWhat is Google Web Story in Hindi How to create a Google Web Story

How to enable Google stories Google Web Stories ads Google Web Story Kiya Hai

What is Google web stores in Hindi: आज के इस लेख में आप पढ़ेंगें Google web stories क्या है? के बारे में जिसमें आपको Google web stories की हर जानकारी डिटेल में जानने को मिलेगा कि आखिर गूगल वेब स्टोरीज क्या है?, इसके क्या फायदे हैं, गूगल वेब स्टोरीज से वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे लाया जाता है, तथा Google web stories installation प्रक्रिया और Monetize के बारे में।

इन सबके अलावा हम आपके द्वारा पूछे गए कुछ बेसिक सवालों का जवाब भी आज के इस लेख में देने वाले जिससे आपको Google web stories kiya Hai के बारे डिटेल में जानने को मिलेगा और आप Google web story kya hai? इसे बेहतर समझ सकेंगे Google Web Story Kiya Hai

यह तो सब जानते ही हैं की Google एक AI यानी artificial intelligence algorithm पर काम करने वाली दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है और समय-समय पर Google अपने कामों को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के updates लाता रहता है जिससे user experience और intent को बेहतर बनाया जा सके इसी क्रम को बरकरार रखते हुए Google ने हाल ही में एक new update, Google web stories को Launch किया है जिसमें कुछ ऐसे features included है जो website creators के लिए बेहद काम के हैं

तो यदि आप भी एक website creators हैं तो आपको भी गूगल वेब स्टोरीज के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि Google web stories की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर भर भर के Traffic ला सकते हैं इसके अलावा सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस पर अपनी वेबसाइट को Monetize करा कर Google ads से पैसे भी कमा सकते हैं। Google Web Story Kiya Hai

तो आज के इस लेख में हम यही जानने वाले हैं कि Google web stories क्या है इसके क्या क्या benefits है और Google web stories बनाने के लिए इसका Complete Process क्या है इन सारी चीजों के बारे में तो आइए बिना किसी देरी के चलते हैं विषय पर और जानते हैं Google web story kiya hai ? इसके बारे में

Google Web Story Kiya hai क्या है? What is Google web stories in Hindi 2022

Google web stories features यह एक Visual story telling format है जिसका मतलब होता है दृश्य के द्वारा कहानियों को कहने का प्रारूप। यह feature यूजर को Google search result page में story दिखाता है जिस पर सीधा कंटेंट ना होकर image पर स्टोरी पढ़ने को मिलता है Google web story features में जब कोई स्टोरी listing हो जाती है तो इसे Google अपने discover फीचर में दिखाता है जिस पर क्लिक करने पर डिवाइस के full screen पर story display होता है जिसमें किसी एक विषय पर जानकारी को short करके समझाया हुआ होता है इसी को Google web stories feature कहा जाता है Google Web Story Kiya Hai

Google Web Story Kiya Hai
Google Web Story Kiya Hai

Google web story features ना सिर्फ एक visual story telling format है बल्कि यह एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप किसी भी subject के बारे में बेहद कम शब्दों में बता सकते हैं और अपने किसी भी विषय के अनुभव को स्टोरी के जरिए कह सकते हैं जिसमें आप image, text, audio और video फॉर्मेट का इस्तेमाल कर सकते हैं Google Web Story Kiya Hai

Google web stories, Google द्वारा वर्ष 2018 में launch किया गया था लेकिन उस समय इसे AMP stories के रूप में जाना जाता था। जिसे 6 Nov 2021 में गूगल ने अपने Stories.google पर पेश किया और इसे हम सब आज Google web stories के नाम से जानते हैं

Google Web stories launch करने के पीछे गूगल का मुख्य उद्देश्य है और मकसद है किसी भी difficult subject को short में दिखाना जिससे यूजर को इंस्टेंट इंफॉर्मेशन मिल जाए

इसे और बेहतर समझने का सबसे अच्छा example YouTube short है जिस पर आप किसी भी कठिन से कठिन सब्जेक्ट को short video में समझ पाते हैं।

इसे और डिप्ली समझने की जरूरत है रिसर्च की माने तो आज 80% से भी ज्यादा इंटरनेट यूजर तकरीबन 8 घंटे वीडियो देखने में बिताते हैं जिनमें ज्यादातर short videos होती है और इन्हें देखने के लिए यूजर YouTube short और अन्य वीडियो प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं लेकिन Google web stories की मदद से हम किसी भी स्टोरी को गूगल सर्च पर देख और पढ़ पाते हैं

और यह तो हम सब जानते हैं Google search दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला सर्च इंजन है जिस पर हर छोटे से छोटे सवाल का जवाब ढूंढने के लिए यूजर आता है। और हम यह भी जानते हैं कि हर किसी को सिर्फ वीडियो देखना पसंद नहीं है बल्कि पढ़ना भी बेहद पसंद किया जाता है। और गूगल पर लगभग हर जानकारी को ढूंढा और पढ़ा जा सकता है। तो गूगल यूजर के इसी intent को समझते हुए Google web story को launch किया है जहां यूजर story के जरिए किसी भी विषय की जानकारी short में पा सकते हैं। Google Web Story Kiya Hai

इससे पहले story feature इंस्टाग्राम में आया था और बाद में इसे फेसबुक, यूट्यूब पर भी लाया गया। और इसके लगातार चलन और user experience को देखते हुए गूगल ने इसे अपने web page पर web stories के नाम से लाया और ऐसा करने वाला गूगल एकमात्र ऐसा पहला search engine है जिस पर web story feature दिखाई देता है

अब क्योंकि गूगल सर्च पर आने वाले ज्यादातर यूजर वे लोग होते हैं जिन्हें कंटेंट पढ़ने में दिलचस्पी होती है तो इस फीचर को लॉन्च करने का सबसे बड़ा मकसद है ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स के क्रिएटिविटी तक लोगों को लाना जिनके पास website और blogs हैं तो इस web story features की मदद से एक website creator अपने लेखन के स्किल को कम समय में दुनिया भर में मशहूर कर सकते हैं। और इसी वजह से आज गूगल वेब स्टोरी ट्रेंडिंग में है। तो अब आपने इस जानकारी से Google web stories क्या है? इसके बारे में अच्छे से समझें होंगे Google Web Story Kiya Hai

Google web story कैसे काम करता है

गूगल वेब स्टोरी क्या है जानने के बाद अब आपके मन में Google web story कैसे काम करता है जानने को मन करता होगा तो आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं Google Web Story Kiya Hai

जैसा कि ऊपर हमनें आपको बताया Google web stories दृश्य के द्वारा कहानियों को कहने का एक प्रारूप है जिसमें सीधा कंटेंट ना होकर बैकग्राउंड इमेजेस के साथ शॉर्ट टेक्स्ट पर जानकारी होती है। जिसे मोबाइल फोन को टारगेट करते हुए बनाया जाता है ये web stories भी अन्य स्टोरीज की तरह ही portrait form में होते हैं जो यूज़र के tab करने पर डिवाइस के full screen पर display होते हैं और यूजर को बेहतर experience कराते हैं Google Web Story Kiya Hai

वेब स्टोरी बनाने में कलरफुल इमेजेस, एनिमेशन, ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट का इस्तेमाल होता है जिससे स्टोरी को और अधिक अट्रैक्टिव और clickable बनाया जा सके। गूगल वेब स्टोरी को खासकर वेबसाइट और ब्लॉग्स ऑनर को ध्यान में रख कर बनाया गया जिसकी मदद से आप सीधा किसी स्टोरी से यूजर को अपनी वेबसाइट पर ड्राइव कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक ला सकते हैं। Google web stories एक कंटेंट प्रमोशन के रूप में काम करता है जो अच्छे क्रिएटर्स के क्रिएटिविटी को कम से कम समय में दुनिया भर में मशहूर करने का अच्छा माध्यम है

Google web stories क्योंकि एक Google search का update तो यह feature हमें गूगल सर्च में discover section पर दिखाई देता है इसके अलावा आप इस फीचर को Google image और Google App पर भी देख सकते हैं। और जब आप किसी स्टोरी को पब्लिश करते हैं तो यह स्टोरी Google discover पर यूजर को दिखाई देता है Google Web Story Kiya Hai

तो इन बातों से निष्कर्ष यह निकलता है कि गूगल वेब स्टोरी ठीक उसी तरह काम करता जिस प्रकार news headlines काम करतीं हैं और जिस हेडलाइंस पर क्लिक करके हम कंटेंट के असल पार्ट में जाते हैं मतलब कि हम इस गूगल वेब स्टोरी से यूजर के साथ एक बेहतर रिश्ता कायम कर सकते हैं और स्टोरी के जरिए हम यूजर को अपनी वेबसाइट पर ले जाकर वेबसाइट का ट्राफिक बढ़ा सकते हैं

क्या-क्या फायदे हैं Google web stories बनाने के

बात करें गूगल वेब स्टोरी बनाने के फायदों की तो इसके कई सारे फायदे हैं जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से लिस्ट के रूप में समझाने की कोशिश करते है तो अगर आपके पास भी वेबसाइट या ब्लॉग है और आप वेबसाइट पर ट्रैफिक ना आने की वजह से परेशान है तो वेब स्टोरी बनाने के फायदों के बारे में जरूर जानें तो आइए नीचे वेब स्टोरी बनाने के फायदों के बारे में जानते हैं

List of Google web stories benefits in Hindi

Show Content Quickly– Google web story को गूगल द्वारा लाया इसीलिए गया है ताकि आपकी इनफॉर्मेटिव कंटेंट को जल्दी से जल्दी अधिक लोगों को दिखाया जा सके क्योंकि वेबसाइट और ब्लॉग के कंटेंट को इतनी जल्दी गूगल सर्च के पहले पेज पर नहीं लाया जा सकता इसके लिए ब्लॉगर के पास एक्स्ट्रा SEO नॉलेज होनी चाहिए जबकि गूगल वेब स्टोरी के द्वारा बिना किसी एक्सपर्टीज के ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव है

वहीं वेबसाइट या ब्लॉग पर पोस्ट को रैंक कराने के लिए आपको लॉन्ग आर्टिकल लिखना होता है जबकि Google web story पर ऐसा करने की जरूरत नहीं है आप गूगल वेब स्टोरी पर 10 से 12 वर्ड का स्टोरी बनाकर गूगल सर्च पेज के डिस्कवर फीचर पर आ सकते हैं मतलब कि आप 10 से 12 वर्ड का हेड लाइन बनाकर गूगल सर्च के पहले पेज में आ सकते हैं Google Web Story Kiya Hai

Fast Grow Your Business and Skill– गूगल वेब स्टोरी ना सिर्फ एक स्टोरी के द्वारा जानकारी देने का माध्यम बल्कि यह आपके किसी विषय विशेष के नॉलेज को बहुत तेजी से फेमस कर सकता है। क्योंकि गूगल आपके स्टोरी को अपने डिस्कवर फीचर में सबसे ऊपर दिखाता है जिससे अधिक लोगों का स्टोरी पर आने का रास्ता खुल जाता है। और आप अपने स्टोरी पर आने वाले हर यूजर को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ले जा सकते हैं जिससे आपका कोई भी बिजनेस हो जो ऑनलाइन है उसे तेजी से ग्रो कर सकते हैं

Shareable Content– अब क्योंकि यह एक स्टोरी फीचर है इसलिए स्टोरी बनाने में Image, GIF, audio और video का इस्तेमाल किया जाता है वो भी एक Recommended Length के अनुसार जो बेहद शॉर्ट में होते हैं जिसकी वजह से इन्हें शेयर करना बहुत आसान होता है

Easy to Track– जिस प्रकार वेबसाइट पर आने वाले यूजर्स को हम अपने गूगल एनालिटिक्स में जाकर देख सकते हैं ठीक इसी प्रकार यह सुविधा भी हमें गूगल वेब स्टोरी पर देखने को मिलता है जिसकी मदद से हम अपने स्टोरी पर आने वाले यूजर्स को बहुत आसानी से ट्रैक कर सकते जिसके लिए Google Analytics का इस्तेमाल कर सकते हैं

Fast Loading– क्योंकि गूगल वेब स्टोरी AMP यानी Accelerated Mobile Pages का नया अपडेट है जो वेब स्टोरी को बहुत आसानी से ऑटोमेटिक डिवाइस के अनुरूप बदल देता है इसलिए इसे लोड होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता जिससे आपके स्टोरी पर आने वाले यूजर्स का समय बर्बाद नहीं होता

Easy-to-Content– Google web stories को गूगल द्वारा लाया इसीलिए गया है ताकि कठिन से कठिन विषय के बारे में कम शब्दों में समझाया जा सके इसके अलावा यह हमें स्टोरी के फार्मेट में बनना होता है जिससे हम बहुत आसानी से एक अच्छा और Engaging Content गूगल वेब स्टोरी पर बना सकते हैं

Increase Organic Traffic to Your Website– अब क्योंकि गूगल वेब स्टोरी गूगल का अपडेट है और आपके द्वारा बनाए गए स्टोरी को गूगल खुद ही अपने सर्च पेज पर दिखाता है तो आपके स्टोरी पर आने वाला हर यूजर ऑर्गेनिक ही कहलायेगा इसका मतलब स्टोरी से आपकी वेबसाइट पर जाने वाला हर ट्राफिक ऑर्गेनिक ही होगा तो यह बिल्कुल सही है कि आप गूगल वेब स्टोरी की मदद से अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्राफिक को बढ़ा सकते हैं Google Web Story Kiya Hai

Increase Website Revenue– अब इस बात में कोई संदेह नहीं कि वेबसाइट का ट्राफिक बढ़े तो अधिक कमाई ना हो क्योंकि आपके वेबसाइट पर जितना अधिक ट्राफिक आएगा आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी यह तो आप भी जानते हैं तो गूगल वेब स्टोरी आपकी कमाई को भी बढ़ाने का एक अच्छा जरिया है

Keyword Research not Required– Google web stories को गूगल द्वारा कुछ ऐसा बनाया गया है जिस पर स्टोरी बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कीवर्ड रिसर्च करने की जरूरत नहीं होती है आप बिना किसी कीवर्ड रिसर्च के स्टोरी बना सकते हैं और उसे रैंक भी करा सकते हैं तो यह एक कमाल का अपडेट है वेब स्टोरी फीचर का

हमने इस पेज में Google web story features के मुख्य मुख्य फायदों के बारे में जिक्र किया है लेकिन इसके अलावा भी कई सारे फायदे हैं जो एक कंटेंट क्रिएटर को स्टोरी बनाने पर मिलते हैं

Google web stories से website में ट्रैफिक कैसे लाया जाता है

यह बहुत ही Interesting विषय है और सायद आप भी इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे‌ कि आखिर Google web story से वेबसाइट का क्या काम हो सकता है तो आइए हम यह भी जानते हैं कि गूगल वेब स्टोरी से वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाया जा सकता है और यह कैसे किया जाता है

अगर आप एक वेबसाइट क्रिएटर ‌‌‌‌‌हैं तो इस बात से भली‌ भांति परिचित ही होंगे कि वेबसाइट बनाने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना‌ कितना मुश्किल काम होता है। कई ऐसे भी क्रिएटर हैं जिन्होंने वेबसाइट पर ट्रैफिक ना मिलने की वजह से ब्लॉगिंग करना तक छोड़ दिया हैं तो अब आप अच्छे से समझ सकते हैं कि वेबसाइट बनाने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना कितना मुश्किल काम है पर क्या आप जानते हैं चाहे आप एक न्यू ब्लॉगर हूं या फिर आप ब्लॉगिंग में कई सालों से काम कर रहे हों Google web story का यह फीचर हर वेबसाइट क्रिएटर के लिए बेहद कारगर है वो कैसे

तो देखिए गूगल वेब स्टोरी भले ही यूजर को स्टोरी के फार्मेट में जानकारी दिखाता हो लेकिन वेब स्टोरी के इस फीचर को गूगल द्वारा कुछ प्रकार डिजाइन किया गया है जिस पर हम Internal या External links बना सकते हैं और अपने स्टोरी पर आने वाले हर यूजर को इन links के जरिए अपने website पर ले जा सकते हैं

और यही वो फीचर है जो Google web stories को एक वेबसाइट क्रिएटर के लिए इसे बेहद खास बना देता है इसके अलावा यदि आप एक social media influencer तो इस गूगल वेब स्टोरी की मदद से अपने फेन फॉलोअर्स को भी बढ़ा सकते हैं साथ में affiliate marketing भी गूगल वेब स्टोरी के इस feature से कर सकते हैं Google Web Story Kiya Hai

तो अब आपने Google web story से वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाते हैं इसके बारे में अच्छे से समझ लिया होगा और इतना सब कुछ जानने के बाद आप निश्चित ही अपने वेबसाइट पर Google Web Story का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आइए इसे इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी हासिल करते हैं

Google web stories का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

गूगल वेब स्टोरी का इस्तेमाल करना बेहद आसान है जिसके लिए गूगल द्वारा ऑफिशियल WordPress Plugin बनाया गया है Web Stories नाम से तो आइए इसके बारे में भी स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

और हां मैं जानकारी में आगे बढ़ूं उससे पहले आपको यह बता देना चाहता हूं कि मैं सिर्फ अभी वर्डप्रेस के बारे में बात कर रहा हूं यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर और आप ब्लॉगर पर Google web stories का इस्तेमाल कैसे करते हैं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो मुझे नीचे कमेंट करें मैं जल्द ही ब्लॉगर पर गूगल वेब स्टोरी के उपयोग के बारे में आर्टिकल लिख दूंगा जिसे पढ़कर आप ब्लॉगर पर भी वेब स्टोरी बना सकते हैं।

WordPress में Google web Story Plugin को Install और Setup कैसे करें?

Step 1). Google web stories plugin को install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस Dashboard में login करना होगा और अपने Dashboard में प्लगइन सेक्शन में जाना है और Add new पर क्लिक करें जैसा कि आप इस screen shot पर देख पा रहे हैं

Google Web Story Kiya Hai
Google Web Story Kiya Hai Google Web Story Kiya Hai

आपने जैसे ही Add new पर क्लिक किया होगा अब आप इस दूसरे स्क्रीन शॉट पर दिखाए गए पेज पर होंगे यहां आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा होगा जिस पर आपको web story या make story इन दोनों प्लगइन में से किसी एक को सर्च करना होगा दोनों ही plugin आसान से interface में मौजूद हैं आप इनमें से किसी एक को install करें और उसे activate करें

Google Web Story Kiya Hai
Google Web Story Kiya Hai Google Web Story Kiya Hai

Step 2).  अब आप web story plugin setting पर जाएं जिसके लिए आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में स्टोरी नाम के विकल्प पर क्लिक करें जैसा इस नीचे वाले इमेज पर दिखाया गया है

Google Web Story Kiya Hai
Google Web Story Kiya Hai Google Web Story Kiya Hai

आपने जैसे ही सेटिंग विकल्प पर क्लिक किया होगा आपके सामने नीचे दिखाए गए इमेज वाला पेज आएगा अब यहां अपना Google analytics code को दिए गए बॉक्स में चिपकाएं साथ में अपना publisher logo भी जरूर लगाएं और save button  पर क्लिक करें

Step 3). Setting के ठीक ऊपर में दिए गए Create New Story पर क्लिक करें

Google Web Story Kiya Hai
Google Web Story Kiya Hai

Step 4). आप जैसे ही Create new story पर क्लिक करेंगे स्टोरी बनाने का डैशबोर्ड अब आपके सामने खुल चुका होगा यहां पर अब आप अपने मनपसंद template का चुनाव करें

Step 5). दिए गए विकल्पों में से templates, images को customize करें और अपने मनपसंद बैकग्राउंड इमेज, टेक्स्ट और वीडियो के साथ अपना स्टोरी बनाएं

Step 6). स्टोरी पूरा बन जाने के बाद आप दिए गए publish option की मदद से अपना स्टोरी पब्लिश करें

Google web stories में video से स्टोरी कैसे बनाएं?

गूगल वेब स्टोरी में video story बना कर अपलोड किया जा सकता है जिस प्रकार हम YouTube short और Instagram reels बनाते हैं ठीक उसी प्रकार Google web stories पर भी short video बनाकर Upload कर सकते हैं लेकिन गूगल वेब स्टोरी पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको इसके शर्तों के बारे में भी पता होनी चाहिए अन्यथा आपके द्वारा अपलोड किए गए विडियो को गूगल वेब स्टोरी रिजक्टर कर सकता है इसलिए हमने वीडियो बनाने के जरूरी शर्तों के बारे नीचे विस्तार से बताया है तो आप इन्हें जरूर ध्यान से पढ़ लें Google Web Story Kiya Hai

  • Video length– Google web stories पर वीडियो स्टोरी बनाने के लिए यह सबसे जरूरी शर्त है कि आपके वीडियो का लम्बाई कम से कम हो अब यदि हम recommended length कि‌ बात करें तो आपके द्वारा बनाए गए वीडियो स्टोरी का लैंथ 1 second से 15 second के बीच में होनी चाहिए और यही recommended है
  • Frame– जैसा कि हमने ऊपर भी बताया है कि गूगल वेब स्टोरी portrait frame में बनाया जाता है जो डिवाइस के फुल स्क्रीन पर दिखाई देता है इसलिए आप जो भी वीडियो  short stories पर बनाएं उसे portrait frame पर बनाएं क्योंकि Google web stories द्वारा portrait frame ही recommend किया जाता है
  • Subtitles– वीडियो फॉर्मेट में बनाए गए स्टोरीज के लिए यह बहुत जरूरी शर्त है कि आपके वीडियो में subtitle यानी caption होना चाहिए ताकि वीडियो पर दिखाए जा रहे स्टोरी को यूजर पढ़ सके

तो ये कुछ शर्तें हैं गूगल वेब स्टोरी पर वीडियो स्टोरी बनाने के लिए।

Google web stories से किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं?

आप में से कई ऐसे लोग होंगे जो गूगल वेब स्टोरी से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते होंगे तो आइए अब हम यह जानते हैं कि गूगल वेब स्टोरी से किन-किन तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है

1. Google ads Monetization- जिस प्रकार हम अपने ब्लॉग वेबसाइट को Google AdSense से Monetize करते हैं ठीक इसी प्रकार हम अपनी स्टोरी को भी Google Story Ads के जरिए Monetize कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

2. Content promotion- Google web stories कंटेंट प्रमोशन का एक अच्छा माध्यम है इसलिए हम यहां पर अपने content को प्रमोट कर सकते हैं और अपने website ट्राफिक को बढ़ा सकते हैं

3. Affiliate marketing- अब गूगल वेब स्टोरी पर एफिलिएट मार्केटिंग करना भी बेहद आसान होगा जिसके लिए आप अपने स्टोरी पर किसी भी प्रोडक्ट का लिंक लगाकर स्टोरी पर आने वाले यूजर को प्रोडक्ट के लैंडिंग पेज पर ले जा सकते हैं और उस प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं

गूगल Web stories को Monitize कैसे करें

गूगल वेब स्टोरी को मोनीटइज करने के 2 तरीके पहला Google Ads manager और दूसरा DV360 (display & video 360) और आप इन दोनों ही ad networks के जरिए अपनी स्टोरी को मोनेटाइज कर सकते हैं यह दोनों ही प्लेटफार्म गूगल के हैं Google Web Story Kiya Hai

Conclusion

तो इस लेख में आपने जाना Google web stories क्या है? इसके बारे जिसमें हमने गूगल वेब स्टोरी से जुड़ी हर जानकारी को कवर करने की कोशिश की है फिर भी यदि आपको What is Google web story in Hindi में कोई डाउट है जिसे आप नहीं समझ पा रहे हैं तो आप हमारे कमेंट सेक्शन पर जाकर उसके बारे में पूछ सकते हैं हम आपको उसका सलूशन जरूर देंगे Google Web Story Kiya Hai

इसके अलावा आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Google NewsFacebookInstagram और Twitter में Follow कर सकते हैं और ब्लॉगिंग से जुड़ी किसी भी विषय की जानकारी पा सकते हैं

तो दोस्तों गूगल वेब स्टोरी से जुड़ी हमारा आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं इसके अलावा आप किस विषय पर पढ़ना चाहते हैं हमें जरूर बताएं हम उस पर जल्द आर्टिकल लिखने की कोशिश करेंगे Google Web Story Kiya Hai

हमने इस पोस्ट में गूगल वेब स्टोरी जुड़ी आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया है तो यदि इन सवालों में से आपका कोई सवाल है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए जवाब में से उसका जवाब जरूर पढ़ें जो नीचे पैराग्राफ पर मिल जाएगा

FAQ Google Web Story Kiya Hai क्या है?

जब मैं गूगल में गूगल वेब स्टोरी क्या है इस विषय पर रिसर्च कर रहा था तो मुझे लोगों द्वारा पूछे गए ज्यादातर सवालों में यह सवाल देखने को मिले जिनका जवाब बहुत कम लोगों ने दिया हुआ था इसलिए मैंने उन सवालों को इस पोस्ट में इंक्लूड किया है ताकि मैं उनका जवाब आपको इस लेख के माध्यम से दे सकूं तो आइए उन सवालों और उनके जवाबों पर नजर डालते हैं

Google web stories क्या होता है? और यह कैसे काम करता है?

Google web stories features यह एक Visual storytelling format है जिसका मतलब होता है दृश्य के द्वारा कहानियों को कहने का प्रारूप। यह feature यूजर को Google search result page में story दिखाता है जिस पर सीधा कंटेंट ना होकर image पर स्टोरी पढ़ने को मिलता है। वेब स्टोरी किसी भी सब्जेक्ट का short content होता है जो मोबाइल फोन को टारगेट करता है यह वेब स्टोरी portrait mode में दिखाई देता है जिसे text, colour full images, audio, video, animation के द्वारा बनाया जाता है

क्या Google web stories सिर्फ WordPress blog पर ही बनाई जा सकती है?

जी बिल्कुल नहीं यह WordPress और Blogger दोनों के लिए बना है और आप दोनों ही CMS, platform पर इसका उपयोग करके वेब स्टोरी बना सकते हैं

क्या Google web stories से affiliate marketing और AdSense दोनों से कमाई की जा सकती है?

तो इसका जवाब है हां आप अपने वेब स्टोरी से affiliate मार्केटिंग और Google ad network यानी AdSense दोनों से कमाई कर सकते हैं

क्या web stories के लिए AMP theme का होना जरूरी है?

जी नहीं गूगल वेब स्टोरी के लिए AMP थीम का होना जरूरी नहीं है पर हां कुछ ऐसे थीम होते हैं जो AMP page को सपोर्ट नहीं करते इसलिए आप generate press, Astra, affiliate rocket का premium theme इस्तेमाल कर सकते हैं

Google web stories को monetize कैसे करें?

Google web stories को monetize करने दो तरीके हैं और दोनों ही तरीके गूगल के हैं। स्टोरी को मोनेटाइज करने के लिए Google ad manager और Google DV360 का उपयोग किया जा सकता है

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको इस लेख में गूगल वेब स्टोरी से जुड़ी हर जानकारी मिल चुकी होगी पर यदि अब भी आपके मन में गूगल वेब स्टोरी को लेकर किसी भी तरह के डाउट्स हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसके बारे में आपकी हेल्प जरुर करेंगे फिलहाल अब आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं बहुत जल्द एक और नई जानकारी में तब तक के लिए धन्यवाद! नमस्कार दोस्तों Google Web Story Kiya Hai

यह भी पढ़ें:

Google Web Story Kiya Hai Google Web Story Kiya Hai Google Web Story Kiya Hai Google Web Story Kiya Hai Google Web Story Kiya Hai

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here