Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi | Oppo f19 pro plus review in hindi | best Phone

Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi
Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi

Oppo ने इंडियन मार्किट में दो नए किफायती कीमत वाले स्मार्टफोन F19 सीरीज के तहत लांच किया है। दोनों फ़ोनों में से हम यहाँ बात करेंगे Oppo F19 Pro+ की जिसमे आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलता है MediaTek Dimensity 800U चिपसेट। 48MP क्वैड कैमरा, 50W फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम डिवाइस को काफी ख़ास बनता है तो चलिए नज़र डालते है Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi के डिटेल्ड Review पर:

oppo ने पिछले सप्ताह ही अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F19 Pro+ और Oppo F19 Pro को भारत में लॉन्च किया है। Oppo F19 Pro सीरीज चार रियर कैमरे और सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई है। इसके अलावा इस सीरीज के तहत लॉन्च हुए सभी फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 11 मिलेगा। इनमें से Oppo F19 Pro+ में 5जी का भी सपोर्ट दिया गया है,

यह भी पढ़ें: Poco M3 – Don’t Buy Before Read This Article Wrong

जबकि Oppo F19 Pro एक 4जी स्मार्टफोन है, इसमें मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर दिया गया है। Oppo F19 Pro की शुरुआती कीमत 21,490 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की है, वहीं इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,490 रुपये है। आइए Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi में देखते हैं कैसा है यह स्मार्टफोन

Oppo F19 Pro+ की स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस

मॉडलOppo F19 Pro Plus
माप और वजन16.01×7.34×0.78 cm; 173 g
डिस्प्ले6.4-inch Single Punch Hole Display
2400×1080 pixels; AMOLED
60HZ Refresh Rate; 20:9 Screen Ratio
90.8% Screen to Body Ratio; 408 PPI
800 nits (peak)
Gorilla Glass 5
फ्रंट कैमरा16MP Main Camera(F2.4)1/3“ Sensor
रियर कैमरा48MP Main(F1.7)1/2“ Sensor
8MP Wide-Angle Macro Camera (F2.2) 1/4” Sensor
2MP Portrait Mono Camera (F2.4) 1/5” Sensor
2MP Macro Mono Camera (F2.4)1/5“ Sensor
सॉफ्टवेयरColorOS 11.1
प्रोसेसरMediaTek 5G Dimensity 800U
मेमोरी8GB LPDDR4x RAM + 128GB UFS 2.1 storage(Max to 256GB Micro SD)
बैटरी4310mAh with 50W Flash Charge
अन्यIn-Display Fingerprint 3.0, 5G, 3.5mm jack, solo speaker, dual-mics, USB-C port
कलरFluid Black/Space Silver
कीमत₹25,990
Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi

Oppo F19 Pro+ Review : बॉक्स कंटेंट

  • हैंडसेट
  • चार्जर
  • इयरफोन
  • USB टाइप C
  • सिम इजेक्टर टूल
  • प्रोटेक्टिव केस

Design

डिजाइन की बात करें तो Oppo F19 Pro काफी कॉम्पैक्ट और स्लिम फोन है। बड़ी डिस्प्ले होने के बाद भी फोन हाथ में बल्की नहीं लगता है। फोन का वजन 172 ग्राम और यह 7.8mm पतला है। फोन की स्लिमनेस का अंदाजा आपको हाथ में लेते ही लग जाएगा। रियर पैनल पर लेफ्ट में ऊपर की ओर चार कैमरे का सेटअप है और बगल में डुअल टोन फ्लैश लाइट दी गई है। कैमरे के साथ बंप मिलता है लेकिन कंपनी ने सुरक्षा के लिए फोन के साथ बॉक्स में एक बढ़िया कवर भी दिया है।

Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi
Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi

नीचे की ओर ओप्पो का लोगो है। पावर बटन राइट में है, जबकि वॉल्यूम और सिम कार्ड ट्रे को लेफ्ट में जगह मिली है। नीचे की ओर 3.5एमएम का हेडफोन जैक, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है। फोन की बॉडी ग्लास और प्लास्टिक की है। बैक पैनल काफी रिफ्लेक्टिव है और उंगलियों के निशान काफी जल्दी आते हैं। यह फोन ओवरऑल डिजाइन काफी बढ़िया और आकर्षक है।

यह भी पढ़ें: 12MP Camera 108MP Camera से ज्यादा अच्छा कैसे हैं

Display

इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का कलर बढ़िया है और टच भी स्मूथ है। डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल है। पंचहोल काफी छोटा है। डिस्प्ले के कॉर्नर राउंड हैं और बेजल नहीं हैं। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और अधिकतम ब्राइटनेस 800निट्स है। डिस्प्ले की कलर क्वालिटी, और क्लैरिटी काफी अच्छी है डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट के मामले में कंपनी ने जरूर निराश किया है,

Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi
Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi

क्योंकि 20,000 रुपये की रेंज में कई फोन हैं जिनके साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट मिल रही है। पंच होल कटआउट लेफ्ट कॉर्नोर में दिया गया है जो काफी छोटा है। डिस्प्ले के चारो तरफ बेज़ेल भी पतले है। स्क्रीन HDR सपोर्ट के अलावा आपको HD कंटेंट को स्ट्रीम करने का भी सपोर्ट देती है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी काफी अच्छे से काम करता है। पीछे की तरफ आपको कंपनी की ब्रांडिंग और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। आप बॉक्स में दिए गये प्रोटेक्टिव केस के जरिये कैमरा बम्प को एक समान कर सकते है।

Camera

फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो (f/2.4) और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल (f/2.4) का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.4 है। कैमरे के साथ AI हाईलाइट पोट्रेट वीडियो, फोकस लॉक, डुअल व्यू वीडियो, डायनेमिक बोकेह और नाइट जैसे मोड्स मिलेंगे।

Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi
Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi

खास बात यह है कि नाइट मोड में भी 10एक्स जूम मिलता है और फ्रंट कैमरे के साथ भी नाइट मोड मिलता है। कैमरे के साथ टेक्स्ट स्कैनर, मैक्रो, स्टीकर, एक्स्ट्रा एचडी और एकपर्ट मोड भी मिलता है। बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अल्ट्रा स्टिडी मिलता है। इस कैमरे से आप 30fps पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कैमरे के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कुछ फिल्टर्स मिलते हैं जिनके जरिए आप बैकग्राउंड को ब्लैक एंड व्हाइट और सब्जेक्ट को कलरफुल रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Realme X7, Realme X7 Pro 5G

Performance

परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर है जिसकी अधिकतम स्पीड 2.2GHz है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। फोन के साथ महज एक दो एप प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। पावर बटन में ही गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।

Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi
Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi
Oppo F19 Pro+ Benchmark TestsScores
Androbench Sequential Read | Write (Storage)960.65 MB/s | 468.45 MB/s
Androbench Random Read | Write (Storage)153.88 MB/s | 151.25 MB/s
Geekbench 5 Single-core | Multi-core (CPU)592 | 1737
PCMark Work6216
3DMark Slingshot Extreme | Wildlife3109 | 1601
Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi

हमने डिवाइस पर Asphalt 9 और Call of Duty को 30fps और 60fps पर खेला।

ColorOS 11 यहाँ पर एंड्राइड 11 के साथ मिलता है। कंपनी की यह कस्टम स्किन पर काफी नए सुधारों के साथ आती है जो यूजरों को पसंद भी आने लगी है। कुछ नए इम्प्रोव्मेंट जैसे गेम मोड, क्विक सेटिंग्स, 3rd पार्टी एप्प, एनहांस्ड डार्क मोड, वॉलपेपर क्रिएटर आदि काफी पसंद आये।

कुल मिलाकार, हमने डिवाइस पर काफी ब्राउज़िंग की, मल्टी-टास्किंग की और गेमिंग भी की और इसके बाद भी डिवाइस आसानी से पुरे दिन का बैकअप देने में सक्षम है। 50W चार्जर के साथ F19 Pro+ को आप आसानी से 1 घंटे से कम समय में फुल चार्ज कर सकते है।

Oppo F19 Pro+ review : ऑडियो, कॉल और कनेक्टिविटी

स्पीकर आउटपुट की बात करे तो फोन में आपको बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए Dirac इक्वलाइज़र दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप सेटिंग्स के जरिये कर सकते है। बॉक्स में आपको इयरफोन भी दिए गये है और यह फन 3.5mm ऑडियो जैक के सपोर्ट के साथ आता है।

Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi
Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, दल VoLTE 4G, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल बैंड WiFi, और GPS का सपोर्ट दिया गया है। कॉल क्वालिटी में हमको कोई दिक्कत नहीं आई है सिर्फ इन्टरनेट स्पीड थोडा स्लो मिलती है जो शायद कनेक्टिविटी की वजह से हो सकता है।

Battery

इसमें 4310mAh की बैटरी है जो 30W की VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।

Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi
Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi

इसमें फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 है। फोन के साथ बॉक्स में 30 वॉट का चार्जर, केबल, ईयरफोन और एक कवर मिलेगा

Oppo F19 Pro+ review : Verdict

Oppo F19 Pro+ में आपको काफी फीचर तो मिलते है साथ ही यह वजन में भी काफी हल्का है। फोन में हार्डवेयर, डिजाईन, डेली परफॉरमेंस, बैटरी लाइफ के अलावा सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कैमरा डिपार्टमेंट भी काफी असरदार मिलता है। आपको फोन का डिजाईन और हार्डवेयर कॉम्बिनेशन काफी पसंद आएगा सिर्फ Color OS 11 में आप और सुधार की गुंजाईश चाह सकते है।

Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi
Oppo f19 pro plus review in hindi | Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi

अगर कमी कहे तो डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और ऑडियो आउटपुट के लिए सोलो स्पेकैर दिया जाना एक बड़ी कमी है। साथ ही स्टॉक एंड्राइड पसंद करने वाले यूजर सॉफ्टवेयर को थोडा कम पसंद करेंगे।

यह भी पढ़ें: I Tested Realme Narzo 30 Pro 5G in Hindi for 15 Days Full Review | Best Phone

खूबियाँ

  • कॉम्पैक्ट एंड स्लीक डिजाईन
  • परफॉरमेंस
  • बैटरी बैकअप
  • 65W फ़ास्ट चार्जिंग
  • 5G कनेक्टिविटी
  • कैमरा परफॉरमेंस

कमियाँ

  • स्पीकर ऑडियो
  • हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट ना होना

आशा करता हूँ आपको Oppo F19 Pro+ 5G Full Review In Hindi | Oppo f19 pro plus review in hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। oppo

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here