Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi _Snapdragon 888+ _ 108MP Camera_ Mi Mix 4 5G _ Best Phone

Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi
Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi

Mi Mix 4 के साथ शाओमी ने Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro को अपने नए टैबलेट्स के रूप में पेश किया है। इनके साथ Xiaomi Sound smart speaker और Mi TV Master 77-inch व Mi TV 6 OLED स्मार्ट टीवी को पेश किया है। Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi

Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi

Mi Mix 4 स्मार्टफोन को चीन में स्पेशल इवेंट के दौरान Xiaomi के पहले कमर्शियल फोन के रूप में पेश कर दिया गया है, जो कि अंडर-डिस्प्ले कैमरा से लैस है। नया मी मिक्स फोन नई कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आया है, जो कि फ्रंट-फेसिंग कैमरा को डिस्प्ले में छिपा देती है। शाओमी ने इस टेक्नोलॉजी को ‘Camera Under Panel (CUP) नाम दिया है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद है। मी मिक्स 4 के साथ शाओमी ने Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro को अपने नए टैबलेट्स के रूप में पेश किया है। इनके साथ Xiaomi Sound smart speaker और Mi TV Master 77-inch व Mi TV 6 OLED स्मार्ट टीवी को पेश किया है।

Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi
Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi

Xiaomi Mi Mix 4 Price

Mi Mix 4 की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,400 रुपये) तय की गई है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 5,299 (लगभग 60,800 रुपये) है और इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प है, जिसकी कीमत CNY 5,799 (लगभग 66,600 रुपये) है। फोन के टॉप मॉडल की बात करें, तो इसके 12 जीबी + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,299 (लगभग 72,300 रुपये) है। मी मिक्स 4 फोन सिरेमिक ब्लैक, सिरेमिक व्हाइट और बिल्कुल नए सिरेमिक ग्रे कलर ऑप्शन में आता है और यह चीन में खरीद के लिए 16 अगस्त से उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें: Fire Boltt Ninja vs Boat Storm Comparison

  • 8GB LPDDR5 रैम + 128GB UFS 3.1 स्टोरेज – 4,999 युआन (लगभग 57,000 रूपए)
  • 8GB LPDDR5 रैम + 256GB UFS 3.1 स्टोरेज – 5,299 युआन (लगभग 60,800 रूपए)
  • 12GB LPDDR5 रैम + 256GB UFS 3.1 स्टोरेज – 5,799 युआन (लगभग 66,500 रूपए)
  • 12GB LPDDR5 रैम + 512GB UFS 3.1 स्टोरेज – 6,299 युआन (लगभग 72,000 रूपए)
Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi
Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi

इस स्मार्टफोन में Ceramic Black (काला), Ceramic White (सफ़ेद) और Ceramic Gray (ग्रे) रंग आये हैं। हालांकि ये चीन के बाहर कब उपलब्ध होंगे, इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Mi Mix 4 specifications

Mi Mix 4 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) 10बिट ट्रूकलर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। कर्व्ड डिस्प्ले में HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन से लैस है। मी मिक्स 4 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का HMX प्राइमरी सेंसर f/1.95 लेंस के साथ स्थित है, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन के साथ आता है। कैमरा में 13 मेगापिक्सल पेरिस्कोप आकार टेलीफोटो लेंस 50x ज़ूम के साथ मौजूद है। सेटअप का तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।

Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi
Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए मी मिक्स 4 में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

मी मिक्स 4 में 512 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पो में फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में इन-डिल्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

शाओमी ने फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 120 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का 8.02mm मोटा और 225 ग्राम भारी है।

Mi Mix 4 Camera

Mi Mix 4 का कैमरा में ही इसका सबसे खास फीचर दिए गया हे । इसके फ्रंट कैमरा में आपको 20mp का इंडिस्प्ले कैमरा मिलता हे । इसमें बेक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हे जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है HMX सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.95 है। इस लेंस के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप आकार का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 50x जूम का सपोर्ट है। तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है।

Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi
Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi

Mi Mix 4 Battery

Mi Mix 4 में आपको 4500mah की बैटरी मिलते हे । इसमें आपको 120W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलते हे जो की 15 मिनट में आपके फ़ोन को चार्ज करदेगी । यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता हे जो की आपके फ़ोन को 28minute में 50W पे चार्ज करदेगी ।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 20 Review In Hindi

Mi Mix 4 Display

Mi Mix 4 में आपको 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलते हे । यह डिस्प्ले hrd10 को सपोर्ट करते हे जिससे आपको मूवी देखने में भोत मज़ा आएगा । इसके डिस्प्ले में आपको कोर्निंग ग्लोरिल्ला गिलास victus का प्रोटेक्शन मिलता हे ।

Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi
Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi

Mi Mix 4 Performance

Mi Mix 4 में आपको स्नैपड्रगन 888+ प्रोसेसर मिलता हे । जो के अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर हे । इसमें आपको 12gb ram और 512gb तक का स्टोरेज मिलता हे ।

Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi
Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi

Xiaomi Mi Mix 4 स्पेसिफिकेशन्स

समरी

भारत में कीमत₹ 57,990
परफॉर्मेंसSnapdragon 855 Plus
स्टोरेज128 GB
कैमरा108+16+12+8 MP
बैटरी4500 MAh
डिस्प्ले6.4″ (16.26 Cm)
रैम6 GB

मुख्य स्पेसिफिकेशंस

फ्रंट कैमरा32 MP
बैटरी4500 MAh
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 855 Plus
डिस्प्ले6.4 Inches
रैम6 GB
Rear Camera108 MP + 16 MP + 12 MP + 8 MP

स्पेशल फीचर्स

अदर सेंसर्सLight Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
फिंगरप्रिंट सेंसरYes

सामान्य

ऑल्सो नॉन ऐजXiaomi Mi Mix Alpha
क्विक चार्जिंगYes
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid V9.0 (Pie)
सिम स्लॉटDual SIM, GSM+GSM
मॉडलMi Mix 4
लॉन्च डेटJuly 13, 2020 (Unofficial)
कस्टम यूआईMIUI
ब्रैंडXiaomi
सिम साइजSIM1: Nano SIM2: Nano
नेटवर्क5G: Supported By Device (Network Not Rolled-Out In India), 4G: Available (Supports Indian Bands), 3G: Available, 2G: Available
फिंगरप्रिंट सेंसरYes

मल्टीमीडिया

ऑडियो जैकUSB Type-C
लाउडस्पीकरYes

परफॉर्मेंस

चिपसेटQualcomm Snapdragon 855 Plus
ग्रैफिक्सAdreno 640
प्रोसेसरOcta Core (2.96 GHz, Single Core, Kryo 485 + 2.42 GHz, Tri Core, Kryo 485 + 1.8 GHz, Quad Core, Kryo 485)
आर्किटेक्चर64 Bit
रैम6 GB

डिजाइन

रग्डनेसDust Proof
वॉटरप्रूफYes Water Resistant, IP68

डिस्प्ले

डिस्प्ले टाइपAMOLED
बेजललेस डिस्प्लेYes
पिक्सल डेंसिटी537 Ppi
स्क्रीन प्रटेक्शनCorning Gorilla Glass
स्क्रीन साइज6.4 Inches (16.26 Cm)
स्क्रीन रेजॉलूशन1440 X 3120 Pixels
टच स्क्रीनYes Capacitive Touchscreen, Multi-Touch

स्टोरेज

इंटर्नल मेमरी128 GB
एक्सपेंडबल मेमरीNo

कैमरा

Camera SetupSingle
सेटिंगExposure Compensation, ISO Control
कैमरा फीचर्सDigital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch To Focus
Camera TypeUnder Display
सेंसरISO-CELL
ऑटोफोकसYes Phase Detection Autofocus
शूटिंग मोड्सContinuos Shooting, High Dynamic Range Mode (HDR)
रेजॉलूशन32 MP Primary Camera
फ्लैशYes LED Flash

बैटरी

यूजर रिप्लेसेबलNo
टाइपLi-Polymer
क्विक चार्जिंगYes Fast
यूएसबी टाइप सीYes
वायरलेस चार्जिंगYes
कपैसिटी4500 MAh

यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 10 Review In Hindi

नेटवर्क कनेक्टिविटी

वाईफाईYes Wi-Fi 802.11, B/G/N
वाईफाई फीचर्सMobile Hotspot
ब्लूटूथYes V5.0
वॉल्टYes
यूएसबी कनेक्टिविटीMass Storage Device, USB Charging
नेटवर्क सपॉर्ट5G Supported By Device (Network Not Rolled-Out In India), 4G (Supports Indian Bands), 3G, 2G
जीपीएसYes With A-GPS, Glonass
सिम 14G Bands:TD-LTE 2300(Band 40) FD-LTE 1800(Band 3)3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz GPRS:Available EDGE:Available
सिम साइजSIM1: Nano, SIM2: Nano
सिम 24G Bands: TD-LTE 2300(Band 40) FD-LTE 1800(Band 3)3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz 2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz GPRS:Available EDGE:Available

आशा करता हूँ आपको  Xiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi  ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Xiaomi Mi Mix 4 5G Review In Hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here