Xiaomi 11T Pro in Hindi _ 108MP कैमरा | Xiaomi 11T Pro Review In Hindi _ 120W फास्ट चार्जिंग_ Best Camera Phone

Xiaomi 11T Pro in Hindi
Xiaomi 11T Pro in Hindi

इस पोस्ट Xiaomi 11T Pro in Hindi में हम जानेगें Full Detailed Xiaomi 11T Pro Review In Hindi Features के बारे में Specs, Price in India, Performance, Processor, Display, Camera, Specifications, faq ओर भी बहुर कुछ Xiaomi 11T Pro in Hindi

Xiaomi 11T सीरीज का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत पिछले हफ्ते यूरोप में 11T और 11T Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी की यह सीरीज भारत में भी एंट्री करने को तैयार है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा के अनुसार शाओमी के ये दोनों स्मार्टफोन भारत में अक्टूबर में लॉन्च कर दिए जाएंगे।

Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को Xiaomi के ग्लोबल इवेंट के दौरान बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही नए फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आते हैं और इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। शाओमी का दावा है कि यह फोन फोटो और वीडियो फीचर्स के साथ आपके दिमाग में “Cinemagic” एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वहीं, बात उन फीचर्स की करें, जो इन दोनों फोन को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं, तो Xiaomi 11T Pro फोन 12 जीबी रैम और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर Xiaomi 11T फोन 8 जीबी रैम और 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

Xiaomi 11T Pro in Hindi
Xiaomi 11T Pro in Hindi

यह दोनों ही मॉडल्स Celestial Blue, Meteorite Gray और Moonlight White कलर ऑप्शन में आते हैं और यह खरीद के लिए यूरोप में उपलब्ध होंगे। फोन पर कंपनी ने दो साल की वॉरंटी भी दी है। साथ ही इन फोन में चार साल तक की सिक्योरिटी पैच अपडेट्स के साथ तीन एंड्रॉयड सिस्टम अपग्रेड्स का भी वादा किया गया है।

120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

शाओमी के इन स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। पंच-होल डिजाइन और स्लिम बेजल्स वाले इस फोन में HDR10+ सपोर्ट के साथ 120Hz का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Xiaomi 11T Pro in Hindi
Xiaomi 11T Pro in Hindi

स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हैं दोनों फोन

शाओमी के ये स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी 11T Pro में स्नैपड्रैगन 888 और 11T में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 अल्ट्रा  चिपसेट ऑफर कर रही है। OS की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करते हैं।

108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन्स में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है।

Xiaomi 11T Pro in Hindi
Xiaomi 11T Pro in Hindi

120 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

इन स्मार्टफोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। 11T में आपको 67 वॉट और 11T Pro में 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कीमत की बात करें तो यूरोप में 11T 499 यूरो (करीब 43000 रुपये) और 11T Pro 649 यूरो (करीब 56000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आते हैं।

Xiaomi 11T specifications

डुअल सिम (नैनो) Xiaomi 11T फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.67-इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200-अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है।

Xiaomi 11T Pro in Hindi
Xiaomi 11T Pro in Hindi

रियर कैमरा सेटअप में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और “end-to-end” HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, Audio Zoom नाम के फीचर को इनेबल करने के लिए दो स्टैंडर्ड माइक्रोफोन के साथ एक तीसरा माइक्रोफोन दिया गया है। इसको लेकर कहा गया है कि यह लंबी दूरी से ऑडियो कैप्चर करने में सक्षम है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा, फोन डुअल स्पीकर और डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Xiaomi 11T Pro in Hindi
Xiaomi 11T Pro in Hindi

शाओमी ने फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 67 वॉट शाओमी टर्बो चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसको लेकर कहा गया है कि यह फोन को 36 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। साथ ही फोन का डायमेंशन 164.1×76.9×8.8mm और भार 203 ग्राम है।

Xiaomi 11T Pro specifications

डुअल सिम (नैनो) शाओमी 11टी प्रो फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.67-इंच का फ्लैट 10bit एमोलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ ही इसमें AdaptiveSync सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में शाओमी 11टी के समान ही फीचर्स मौजूद है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है।

Xiaomi 11T Pro in Hindi
Xiaomi 11T Pro in Hindi

इस फोन में भी आपको सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा, फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जो कि Harman Kardon द्वारा ट्यून है। साथ ही इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है।

फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ आपको 120 वॉट Xiaomi HyperCharge fast चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसको लेकर कहा गया है कि यह फोन को 17 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। साथ ही फोन का डायमेंशन 164.1×76.9×8.8mm और भार 204 ग्राम है।

Xiaomi 11T Pro in Hindi
Xiaomi 11T Pro in Hindi
परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.84 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.42 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
स्नैपड्रैगन 888
8 जीबी रैम
डिसप्ले
6.67 इंच (16.94 सेमी)
395 पीपीआई, एमोलेड
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
कैमरा
108 एमपी + 8 एमपी + 5 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
डुअल—कलर एलईडी फ्लैश
16 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
5000 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल
Xiaomi 11T Pro in Hindi

FAQ’s Xiaomi 11T Pro in Hindi

  • Xiaomi 11T Pro में कितने इंच का डिस्प्ले दिया गया है?

    6.67 इंच (16.94 सेमी)

  • Xiaomi 11T Pro कितने GB रैम दी गई है?

    12GB RAM

  • Xiaomi 11T Pro में कितने mAh की बैटरी दी गई है?

    5000mAh Battery

  • Xiaomi 11T Pro में कितने मेगापिक्सल का कैमरा है?

    108MP मेगापिक्सेल ( Megapixel )

  • Xiaomi 11T Pro में कोन सी Display दि गई हैं?

    6.67″ FHD+ 120Hz AMOLED Display

  • में कोन सा Processor हैं?

    स्नैपड्रैगन 888 ( आठ कोर(2.84 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.42 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर )

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Xiaomi 11T Pro in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Xiaomi 11T Pro in Hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here