SALAAR एक आगामी बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रशांत नील द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में साउथ अभिनेता और बाहुबली फेम प्रभास एक्शन करते नजर आयेंगे। ये फिल्म में तमिल भाषा के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ होगी। Salaar Movie Download Hindi Dubbed 720p

‘बाहुबली’ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘सलार’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म डायरेक्शन ‘केजीएफ’ जैसी सुपरहिट फिल्म का डायरेक्ट कर चुके प्रशांत नील कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही खबर सामने आई थी कि प्रशांत और प्रभास साथ काम करने जा रहे हैं। बुधवार 2 दिसंबर को फिल्म का पहला फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसका प्री-प्रॉडक्शन का काम भी शुरू हो गया है।

Salaar Movie Download Hindi Dubbed
Salaar Movie Download Hindi Dubbed

यह फिल्म ऐक्शन से भरपूर होगी और पोस्टर में गन के साथ प्रभास का लुक काफी इंटेंस नजर आ रहा है। इस फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सबसे ज्यादा हिंसक लोग एक आदमी को सबसे ज्यादा हिंसक बोलते हैं।’ प्रशांत नील ने यह पोस्टर शेयर किया है। Salaar Movie Download Salaar Movie Download

DISCLAIMER
किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। हम पायरेसी का पुरजोर विरोध करते हैं। हम किसी भी टोरेंट / पायरेसी वेबसाइट का समर्थन या प्रचार नहीं करते हैं।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के बीच में कभी शुरू हो सकती है। हालांकि अभी फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन इतना तय है कि इसे पूरे भारत में 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। प्रशांत ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की शूटिंग पूरी होने के बाद ही इस फिल्म पर काम शुरू करेगें। प्रभास के पास भी अभी 3 फिल्में हैं। वह अभी हैदराबाद में ‘राधे श्याम’ की शूटिंग कर रहे हैं।

इसके बाद वह दीपिका पादुकोण के साथ नाग अश्विन की फिल्म की शूटिंग करेंगे। प्रभास ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भी राम का किरदार निभाएंगे जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और कृति सैनन मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

Salaar Movie Download Hindi Dubbed
Salaar Movie Download Hindi Dubbed

Release Date

साउथ के सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। वहीं अब उनकी फिल्म ‘सालार’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन भी नजर आएंगी।

वहीं इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। इसमें प्रभास का अंदाज एकदम डिफरेंट देखने को मिल रहा है। वहीं उन्होंने लिखा- एक और जर्नी की शुरुआत करते हुए सालार की हुई शुरुआत। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रशांत नील (Prashanth Neel) की ये फिल्म प्रभास के सबसे बड़े प्रोजेक्टस में से एक है। 

Subscribe

हमारे इस Channel को। Subscribe करलो Please आपका एक एक Subscribe हमारे लिए बहुत Important है आपका बहुत बहुत Thank You |

प्रभास की इस फिल्म में उन्हें जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जाएगा। वे इस फिल्म में फैंस को नए अवतार में नजर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म में बेहतरीन एक्शन होने की बात भी कही जा रही है। इस फिल्म में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के बारे में प्रभास ने कहा- मैं हमेशा से ही होमेबल फिल्म्स (Hombale Films) के साथ काम करना चाहता था। मेरे लिए एक अभिनेता के तौर पर ये किसी उत्साह से अवसर से कम नहीं है। 

Salaar Movie Download Hindi Dubbed
Salaar Movie Download Hindi Dubbed

Salaar Movie Download Hindi Dubbed 720p

फिल्म को लेकर प्रभास काफी उत्साहित

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रभास ने कहा कि मैं हमेशा से ही होमेबल फिल्म्स के साथ काम करना चाहता हूं और उसमें प्रशांत नील को हमारी फिल्म का निर्देशन करते हुए देखने था. मुझे नहीं लगता कि एक अभिनेता के तौर पर मेरे लिए इससे उत्साहित अवसर और कोई हो सकता है.

उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत ही एक्साइटिंग फिल्म है और मेरा किरदार फिल्म में काफी हिंसक व्यक्ति का है. यह कुछ ऐसा है जो कि मैंने पहले कभी नहीं किया है. यह पैन-इंडियन फिल्म है और मैं इसकी शूटिंग के लिए इंतजार नहीं कर सकता.

Download Sunflower Web Series Download

वहीं, प्रभास के साथ काम करने को लेकर प्रशांत नील ने कहा कि मैं विजय किरगंदुर और हमारे सबसे टैलेंटेड कलाकार प्रभास के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. हम इस प्रोजेक्ट के बारे में पिछले काफी समय से बात कर रहे थे और फाइनली यह शुरू होने जा रहा है. हम एक शानदार एक्शन फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में दर्शकों को प्रभास का निश्चित तौर पर एक अलग अवतार देखने को मिलेगा.

Salaar Movie Download Hindi Dubbed
Salaar Movie Download Hindi Dubbed
DISCLAIMER
aatifblog.com किसी भी तरीके से फिल्मों की पायरेसी को सपोर्ट नहीं करता है और हम किसी को भी गैरकानूनी तरीके से फिल्में डाउनलोड करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं देते हैं हम आपको बार-बार यही सलाह देते हैं कि जितना हो सके आप पायरेसी करने वाली सभी वेबसाइट से बिल्कुल दूर रहें ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना आपको किसी संकट में डाल सकता है. इसीलिए जितना हो सके पायरेसी वेबसाइट से दूर रहें

Salaar Movie Download

Top Worldwide OTT Platforms For  Salaar Movie Download Hindi Dubbed 720p

  • Netflix
  • XUMO
  • STARZ
  • Sling
  • SHOWTIME
  • MLB.TV
  • HBO
  • FUBO
  • ESPN
  • CBS
  • WATCH TV
  • PHILO
  • HULU

Top Indian OTT Platforms for  Salaar Full Movie download

  • Amazon Prime Video
  • Netflix
  • Disney+ Hotstar
  • Voot
  • ZEE5
  • Sony LIV
  • MX Player
  • ALT Balaji
  • Eros Now
  • Arre
  • Vodafone Play
  • Airtel Xstream
  • JIO TV
  • Shemaroo
Previous articleFire Boltt Ninja vs Boat Storm Comparison _ Steps and accuracy Test _ Which one you should buy 2021
Next articleXiaomi Mi Mix 4 Review In Hindi _Snapdragon 888+ _ 108MP Camera_ Mi Mix 4 5G _ Best Phone
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here