Hello दोस्तों कैसे हो आप सब मेरा नाम है Mohd Aatif और आज का article आप पूरा जरूर पढना काफ़ी सारे phone आपने use किये होगे और काफ़ी सारे phones की video आप देखते होगे YouTube पर और आपने Processor के बारे मे तो बहुत सुना होगा तो आज हम उस processor के बारे मे बात करने वाले है कि processor कोनसा जरूरी है कोनसा processor हमे लेना चाहिए processor के बारे मे आपको क्या क्या बाते ध्यान मे रखना चाहिए या फ़िर processor के बारे मे क्या क्या जरूरी है Processor in Smartphone In Hindi
Processor in Smartphone In Hindi and It’s Reality
Normally इतना तो सब को पता है कि smartphone को power boost देने के लिए क्या चाहिए मतलब performance के लिए क्या चाहिए RAM चाहिए Storage चाहिए और Processor चाहिए उसके बाद UI चाहिए और फ़िर आप AnTuTu Score देखते हो Clock Speed देखते हो इन सभी चीजो से मतलब आप एक Judgement लेते होलेकिन smartphone कि दुनिया मे day by day number game चलता रहता है और वो काफ़ी सारी चीजे मे आपको share करने जा रहा हु
यह भी पढ़ें:Realme X7, Realme X7 Pro 5G ( Don’t Buy ) 1 Negative Point
तो होता क्या है कि different types of brands है market मे जो different type के smartphone बनाती है अपने different-different budget के लिए और उसमे camera बहुत बड़ा part है सिर्फ gamming या performance तो ठीक है वो आप जानते हो वो हर budget to budget ऊपर नीचे होता रहता है कोन से phone किस level की gamming कर रहे है लेकिन camera हर user के चहता है
अगर smartphone brand अलग-अलग है तो different results मिलेगे ही अगर smartphone brand same हो तो same sensor के साथ तो भी कई बार results mostly different मिल सकता है जैसे कि galaxy m51 और galaxy f62 थोड़ा सा results different है कयो इसका answer हममे से काफ़ी सारे लोग एक छोटे से word से खतम कर देते है Image processing optimization बस ये है इसका answer
सिर्फ ये दो बाते decide नहीं करती performance और camera को और एक जो smartphone होता है वो सिर्फ processor से ही best नहीं होता ये भी एक सच है depend करता है कि उसमें display अच्छा होना चाहिए design कैसा है comfortable है या नहीं speaker कि quality मतलब mid range मे battery कैसी है ये भी बहुत ज्यादा जरूरी है so processor जरूरी है
लेकिन नहीं भी है जरूरी क्यो नहीं है कि सिर्फ processor डाल दो बाकी जो चीजे है जो मैने बताई display battery ये सब निकाल दो तो कैसे चलेगा इसलिए जरूरी नहीं है लेकिन जरूरी इसलिए हो जाता है जैसे आजकल आप लोगों के साथ ऐसे मस्त game खेला जा रहा है 90hz Display 120hz display मे नहीं कहूँगा कि ये useless होता है लेकिन अभी ना mid range मे 10 / 12 / 15 हजार तक भी आने शुरू हो गये है
108 mp camera मतलब जितना हो दिखा दो number फ़िर मुद्दा वो आ जाता है कि 12mp better हो जता है क्योंकि optimization सिर्फ optimization से काम नहीं चलता optimization करने की power भी तो होनी चाहिए 90hz झेलने की या 120hz झेलने की power भी तो होनी चाहिए ये छोटी-छोटी details ना brand भी नहीं बताते बहुत चालू होते है ये जैसे dimensity 800u है ना higher refresh rate support करता है
officially mention है 750g officially mention है लेकिन 732g mention नहीं है जो कि Redmi note 10 कि series मे मिलता है या फ़िर Samsung का A32 90hz के साथ आता है अब मे नहीं कह रहा हु कि support नहीं करते मुझे भी नहीं इसलिए मैने tweet भी क्या था कि proper mention होना चाहिए हर website पर क्योंकि इन सबको ना ऐसे Process करने के लिए graphics को render करने के लिए display पर ये सारे मे processor का काम है GPU का काम है
और Processor Company वाले भी भी कम नहीं है mostly लोग क्या करते है processor brand जो होते है वो गलत नहीं है लेकिन जब भी वो new processor launch करते है तो वो दिखते है कि ये support करता है 8k support करता है ये वाला storage है ऐसे gamming कर सकते हो वो कर सकते हो मतलब बहुत सारे features वो एक से एक दिखाते है एक से एक score दिखाते है वो इस से better है कोन कैसा है होता क्या है एक processor लिया brand ने मान लेते है
वो processor LPDDR5 support करता है UFS 3.0 Support करता है CA को Support करता है ओर उसके बाद 5G भी support करता है तो brand क्या करते है antutu score दिखाते है इस processor का इतना आता है उतना आता है ऐसे नहीं होता है ये depend करता है processor LPDDR5 support करता है
लेकिन आपको 4 मिल रहा हो UFS 3.0 support करता हो और आपको UFS 2.0 मिल रहा हो CA support करता हो और आपको enable करके नहीं दिया जा रहा हो 5G Support करता हो लेकिन band कितने है तो इन छोटी-छोटी चीजो पर आप ध्यान नहीं देते हो एक smart user ध्यान देता है मे ये नहीं बोल रहा हु कि किसी को नहीं पता क्योंकि बहुत बड़ी बात नहीं है
लेकिन Normal User कभी ध्यान नहीं देता मतलब online वाले थोडा बहुत जानते ही है offline मे तो मतलब बताया ही नहीं जाता processor snapdragon का है जी ऐसे कह के बेच दिया जाता है तो ये सारे fact सबसे ज्यादा जरूरी है processor की performance के लिए ना की हमेशा सिर्फ ये कितने nm पर है वो तो अच्छी बात है ना मतलब कम nm पर होगा तो power efficient होगा
मतलब जो चीजे market मे सबको पता चल गयी हो तो ये उस पर ज्यादा बात करते है जैसे brand कहेगा 1nm पर है तो power efficient है लेकिन उसके अंदर storage RAM ये भी जरूरी होती है ना की antutu या clock speed तो ये सारी चीजे important होती है क्या hardware उठाया गया है तब software उसे optimize क्या जाता है ना की हमेशा optimization optimization Camera भी total fully depend करता है processor पर जैसे लम्बी भाषा में अगर
यह भी पढ़ें:Realme Narzo 30 Pro Review in hindi
में कहूँ तो ISP ( image signal processor ) brand वाले भी बहुत बार कुछ भी launch कर देते है snapdragon 720g /730g /732g इनकी ISP Same है उसके बाद 750g पर जाओ तो ISP बहुत हल्का सा 5 number से boost कर दिया है लेकिन अगर difference देखे Snapdragon 712 मे देखो difference और 750g मे देखो 250 से 350 के आस पास का difference यानी कि इनके camera result को बहुत अलग तरीके से optimize क्या जा सकता है
कोन जल्दी photo click करेगा Sutter speed या फ़िर जब आप more change करते हो किसी camera मे वो कितनी जल्दी change होगा किस quality पर video record करेगा कितनी जल्दी render करेगा और यही reason था के galaxy m51 aur f62 का जो ISP है वो दोनों की अलग है इसलिए दोनों मे colour difference देखने को मिलता है अगर आपके पास दोनों phone होगे तो तब पता चलेगा एक phone के हिसाब से आपको कोई बडा difference पता नहीं चलेगा
तो यही information मे देना चाहता था 90hz 60hz 120hz सब की अपनी value है amoled IPS जो भी है कोई दिक्कत नहीं वो सब आपकी पसंद हमेशा होनी चाहिए कितनी battery होनी चाहिए लेकिन जो एक hardware part है ना उससे मिल कर ही software improve होता है UI मे Optimization जो भी ये words आपके सामने दिये जाते है ना इनका तभी एक role है
यह भी पढ़ें: Poco M3 – Don’t Buy Before Read This Article Wrong
बनता है और ये भी आपको हमेशा याद रखना की कोई भी brand आपके mid range मे सब कुछ perfect नहीं हो सकता सब कुछ नहीं दे सकते कई बार processor थोडा down कर देगे या battery display लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कुछ भी processor दिखा कर 90hz 120hz या camera mp बडाते चले जाओ. तो requirement के हिसाब से आपको phone select करना है कि आप normal user है या heavy user है gamer है या camera lover है
फ़िर जो मैंने hardware part बताए उनको decide करना फ़िर UI decide करना फ़िर आप brand पसंद करना आपका service center कोनसा है ये सारा combination मिलके एक phone बनता है और हम सब का यही काम है जरूरी नहीं होता है कि हर phone कि आपको video देख कर ही उसके पसंद किया जाए इतनी सारी जो information जो आपको अलग-अलग channel अलग-अलग तरीके से देते है वो help करती आपको phone buy करने मे सो ये target था इस article का
I Hope आपको Article पसंद आया होगा कुछ तो information आपको मिली होगी आशा करता हूँ आपको Processor in Smartphone In Hindi and It’s Reality ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें। Processor in Smartphone In Hindi Processor in Smartphone In Hindi Processor in Smartphone In Hindi Processor in Smartphone In Hindi Processor in Smartphone In Hindi Processor in Smartphone In Hindi Processor in Smartphone In Hindi