iPhone 12 Pro Max vs Samsung Galaxy S21 Ultra In Hindi
Hello दोस्तों इस ब्लॉग में हम iPhone 12 Pro Max vs Samsung Galaxy s21 ultra in Hindi की तुलना करने जा रहे हैं। दोनों नए फीचर, स्पेक्स और नए प्रोसेसर के साथ नए लॉन्च किए गए फोन हैं। तो बिना समय बर्बाद किए चलिए शुरू करते हैं मै आप लोग को आज दिखाने वाला हु Comparison iPhone 12 Pro Max vs Samsung Galaxy S21 Ultra In Hindi के बीच मै,
मुझे पता है कि आप लोग बोलोगे कि हा मै Samsung को ही Suggestion करने वाला हु लेकिन उसके पीछे Reason है में यहा पर क्यों suggest करता हु में आप लोगो को बता देता हु 2016 या 2017 के अंदर मेने सबसे पहला iPhone खरीदा था और तब से लेके अभी तक मेरी जितनी भी chat है वो iPhone वले जो मेरा number डला हुआ है इस iPhone के अंदर उसी के अंदर वो chats है जो कि मैं android मे sift ही नहीं कर सकता लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि हर एक चीज जो मैं use कर रहा हु वो best है या फ़िर आप के लिए भी best है
यह भी पढ़ें: Noise Colorfit pro 3 review in Hindi | Buy or Not
मैं MacBook use कर रहा हु तो वो best है अगर मै उसी price में आप लोगों को windows laptop बताऊं तो वो ज्यादा अच्छे आ जाते है और ज़्यादा Powerful आ जाते है तो ये आपके use के उपर Depend होता है आप ये मत सोचा करो की मै ये use कर रहा हु तो येही best होगा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है मै आप लोगो को hard facts रखूंगा और आप को खुद Decide करना है आज के इस article मे आप को कोनसा phone ज़्यादा value for money लग रहा है या कोनसा ज़्यादा समझदार option लग रहा है
चलो बात करते है design के बारे में यहा पर iPhone 12 pro max जो है बिल्कुल recycle design के साथ आता है अगर iPhone 11 pro max भी रखदु तो दोनों का बहुत ज़्यादा similar design देखने को मिल जाता है सिर्फ़ colour का फ़ार्क है लेकिन अगर looks कि बात करु cover लगाने के बाद तो नही पता चालेगा कि कोनसा phone है iPhone 12 pro max है या iPhone 11 pro max है तो ये मुझे बहुत बड़ी problem लगती हैं क्योकि देखो जो iPhones होते है वो status symbol कि तरहा use करे जाते है iPhone 12 Pro Max vs Samsung Galaxy S21 Ultra In Hindi
और हर किसी को show of करना होता है कि मै latest iPhone use कर रहा हु I wish apple ने इस चीज़ का ध्यान रखा होता तो वो ज्यादा अच्छा option होता और अगर मै बात करु Samsung s21 ultra के बारे मे तो ये एक phantom colour मे कितना professional या फ़िर मै कहु तो ये बहुत अलग सा phone दिख रहा है काफ़ी refreshing design है इसका in fact जो इसका camera model है वो हमे बहुत ज्यादा बडा देखने को मिल जाता है और बड़े बड़े cameras काफ़ी ज़्यादा इसको एक Interesting look दे रहा है
यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy S21 & Galaxy S21+ & Galaxy S21 Ultra, (1 big Mistake)
मतलब इसको देख कर लगता है की एक मेहगा phone है ये वैसे तो दोनों ही phone देखने मे बहुत ही Premium लगते है लेकिन हा Samsung galaxy s21 ultra बहुत ही ज़्यादा अच्छा लगता है ये Subjective चीज़ होती है लेकिन मै यहा पर end to end Comparison करु features की जैसे speakers s21 ultra के मुझे loud या ज्यादा clear लगे मतलब बहुत सही High ओर compatibility की बात करु तो यहा पर भी s21 ultra ज्यादा Lightweight है
ओर बड़ा होने के बाद भी तो Weight भी यहा पर अच्छा देखने को मिल जाता है apple में क्या है एक apple का logo लगा हुआ है जो की बहुत बड़ी बात है कफ़ी सारे लोगो के लिए जो की status symbol है और यहा पर जो है silent करने के लिए एक toggle देखने को मिल जाता है मतलब vibrate या ring करने के लिए मिल जाता है iPhone में ये काफ़ी अच्छा feature है iPhone 12 Pro Max vs Samsung Galaxy S21 Ultra In Hindi
अगर मे बात करु front कि तो मे यहा पर अगर जबरदस्ती कमी नीकालना चाहु तो ये है की यहा पर हमे curved display देखने को मिल जाती है जिसके अंदर कभी कभी external touch देखने को मिल जाती है लेकिन ये कोई बडा issue नही है अगर display कि quality कि बात करे तो यहा पर winner जो है वो s21 ultra बन जाता है क्योंकि इसमे आपको super amoled display देखने को मिल जाता है
और साथ ही साथ 120hz का refresh rate देखने को मिलता है जोकि adaptive है जिसको नही पता ये सारी बाते किया है वो बस इतना समझलो कि फ़ोन बहुत ज्यादा जल्दी refresh होता है आपको smooth feel देता है अगर आप app खोल कर देखोगे दोनो फ़ोन मे तो आपको s21 ultra मे ज्यादा smooth feel होगा क्योंकि उसका refreshing rate high है
iPhone की बात करे तो इसमे दिया ही नही अगर हम front look कि बात करे तो s21 ultra मे infinity o display देखने को मिल जाती है जो कि punch hole camera के साथ आती है ओर iPhone कि बात करु तो कितने सालो से वही पुरानी notch के साथ आता है ये मतलब पुराना सा feel होने लगता है इस चीज का ध्यान रखना वैसे आप ही decide करो आपको क्या अच्छा लगता है अगर Camera की बात करू तो s21 ultra के अंदर हमे 108MP का camera देखने को मिल जाता है इसके अंदर सभी तरहा के stabilization वाले option है iPhone 12 Pro Max vs Samsung Galaxy S21 Ultra In Hindi
यह भी पढ़ें:Poco M3 – Don’t Buy Before Read This Article Wrong
साथ के साथ बकी भी camera देखने को मिल जाते है auto focus वगैरा 108MP camera पर fight कर. सकता हु ऐसा क्यो ज्यादा. Pixel रहते है और trust me अगर आपको high megapixel वाले फ़ोटो खीचनी है और बीच मे से भी crop करनी हो तो फ़ायदेमन्द चीज बनती है s21 ultra कि iPhone के अंदर triple camera देखने को मिल जाता है जो 12-12mp के है और आप बीच मे से crop नही कर सकते उसमे details low होनी शुरु हो जाती है ये दिक्क्त वाली बात लगती है इसके अंदर lidar sensor है जो 3d Capture के लिए अच्छा होता है
अगर हम camera sample की बात करे तो s21 ultra का Portrait mode बहुत ही अच्छा है iPhone से बाकी जो है iPhone की image मुझे बहुत अच्छी लगती है क्योंकि अच्छे से exposer manage करता है HDR वगैरा वो भी अच्छे रहते है iPhone कि image है जो आँखो को लुभाती है अगर front camera कि बात करे तो s21 ultra मे 40MP का front camera है अगर बात video recording की करे तो दोनों फ़ोन कि बहुत ही अच्छी है iPhone 12 Pro Max vs Samsung Galaxy S21 Ultra In Hindi
लेकिन मुझे iPhone कि अच्छी लगी s21 ultra से, मे आप लोगो को बतादु 8k video recording जो है एक बड़ी बात बन जाती है फ़ोन के अंदर लेकिन iPhone कि बड़ी बात ये है कि वो Dolby Vision तक record कर देता है जो high standard HDR के जो और भी cool रहता है दोनों फ़ोन अपने अपने pros and cons के साथ आते है अगर मै बात करू performance के बारे मे तो यहा जो है android vs iOS बन जाता है
आप लोगो को मै एक interesting बात बताता हु जो iOS है ना वो privacy पर बहुत ही ध्यान देता हुआ आया है privacy and stability दोनों पर मे आपको एक interesting बात बता देता हु अगर आप आज के time पर iPhone खरीदते है तो आने वाले 5 years तक आपको stability देखने को मिल जाती है आपको कम से कम lag देखने को मिलेगे अगर आप android से iPhone पर sift हो रहे है तो iPhone वाले accept नही करते android का समान भी ये सब कुछ security के चक्कर मे है
ओर ये अभी से नही बहुत पहले से देते है अगर मै बात करु android के बारे मे तो इसका नुकसान ये है कि लम्बे समय android कभी ना कभी hang कर जाता है और कई बार measure Hang भी कर जाता है मैने iPhone नही देखा hang होते हुए सुना है की heavy task करने से iPhone कभी कभी hang हो जाते है तो दोनों के pros and cons तो अपने अपने है लेकिन Samsung कि जो 1UI 3.O है वो आज के time पर बहुत ज्यादा stable लगती है
पहले इतनी stable नही हुआ करती थी 1UI अब कफ़ी ज्यादा improve किया गया है security improve भी देखने को मिल जाती है अगर मे यहा पर gamming वगैरा की बात करु तो android के अंदर gamming अच्छे से हो जाती है क्योंकि इसमे 120hz refresh rate देखने को मिलता है अगर heating कि बात करू तो दोनों फ़ोन heat करते है अगर आप heavy task करते है
यह भी पढ़ें:Realme X7, Realme X7 Pro 5G ( Don’t Buy ) 1 Negative Point
तो लेकिन android ज्यादा heat करते है लेकिन iPhone बहुत कमी से heat होते है अगर मै दोनों फ़ोन कि battery के बारे मे बात करु तो battery backup दोनों का बहुत ज्यादा अच्छा है अगर आप heavy use करते है तो आपको 1 दिन का battery backup देखने को मिलता है बस दिक्कत एक छोटी सी है कि iPhone मे आपको ज्यादा fast watt वाली charging नही मिलती तो चलो ये आप लोगो के उपर है
Conclusion मे आप लोगो के ऊपर छोड़ देता हु ये आपके ऊपर है बात आती है कि आपको कोन सी चीज ज्यादा लुभाती है आपको s21 ultra के features ज्यादा पसंद आए या iPhone के आप सब बताना आपको कोनसा फ़ोन पसन्द है. अगर मेरी बात करो तो मे iPhone को Select करुगा सबकी अपनी अपनी पसन्द होती है
आशा करता हूँ आपको This Time You Pick | iPhone 12 Pro Max vs Samsung Galaxy S21 Ultra In Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।