ग्रो एप क्या है Groww App kya hai – Groww App Review in Hindi,2022 क्या ग्रोव अप्प सेफ है? Best

Groww app kya hai
Groww app kya hai

हेलो दोस्तों !! इस लेख में हम आपको बताएँगे की ग्रो एप क्या है. (Groww App kya hai) क्या ग्रोव अप्प सेफ है. की नहीं है। ग्रो आप इस्तेमाल करके कैसे पैसे कमाते है ग्रो अप्प से कैसे इन्वेस्ट करते है। इसके बारे में बेसिक जानकारी मैं आपको देने वाला हूँ। यदि आप ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े।

अगर आप एक बिज़नेस माइंडसेट के इंसान होंगे। तो यह आपको ज़रूर पता होगा की Share Market में ट्रेडिंग करके पैसे कमाए जाते है वही Long Term Money Investment के लिए Mutual Fund बेहतरीन Plan है इन क्षेत्रो से लाखो रूपये हर रोज घर बैठे कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए स्टॉक मार्किट की जानकारी होना ज़रूरी है।

कई ऐसी कम्पनिया है जो Online Trading करके Long Term Investment के लिए Demat Account Free में ओपन करती है उसी में एक Groww App है जो बहुत ही Trusted और Simple Interface के साथ मौजूद है इसके बारे में आगे के लेख में पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ इसके लिए आप स्टेप वाई स्टेप लेख को पूरा पढ़े।

ग्रो अप्प की सहायता से स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, डिजिटल गोल्ड, में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते है साथ ही अकाउंट बनाते ही 100 रूपये का बोनस भी प्राप्त कर सकते है उसे तुरंत बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते है

ग्रो एप क्या है – What is Groww App in Hindi 2022

Groww App kya hai यह एक एड्रोइड एप्लीकेशन और वेबसाइट है जिसके माध्यम से Mutual Fund, Share Market और Digital Gold में बहुत ही आसानी से निवेश कर सकते है साथ ही अपने Investment पर नजर भी रख रखते है इस एप्लीकेशन के जरिये जितना भी आप इन्वेस्टमेंट करेंगे वो सारी चीजे हर रोज देख सकते है कितना बढ़ा है कितना घटा है।

Groww app kya hai

ग्रो अप्प की सबसे खास बात यह है बड़ी आसानी से भारत के किसी भी स्टॉक म्यूच्यूअल फण्ड को खरीद और बेच सकते है वो भी बहुत ही कम समय में, इसके लिए यह काफी पॉपुलर अप्प है मार्किट में बहुत सारे अप्प्स मौजूद है इन्वेस्टमेंट के लिए, लेकिन इतना आसान इंटरफ़ेस शायद ही किसी अप्प का होगा।

ग्रोव अप्प के Owner की बात करे तो इसे Nextbillion Technology की ओर से डेवलप किया गया है जिसका हेड ऑफिस बंगलोर कर्नाटक इंडिया में है इसके CEO ललित केशरी, और साथी हर्ष जैन, नीरज सैनी, ईशान बंसल, के द्वारा इसे चलाया जाता है इसे अप्रैल 2016 में लॉन्च किया गया था जो की एक बेहतरीन Investment Platform है।

Groww App काफी पॉपुलर है इसके प्ले स्टोर पर 1Cr+ डाउनलोड है 4.3 की इसकी Rating है जो अच्छा माना जाता है 2,86,400 से अधिक लोगो ने रेटिंग किया है इस अप्प के द्वारा Stock Trading, Mutual Fund, Digital Gold, और एसआईपी शुरू करने की सुविधाएं देने के लिए Demat Account ओपन की जाती है।

Groww app Full Details Hindi

ऐप्प नामGroww : Stocks & Mutual Fund
ऐप्प इनस्टॉल एंड्राइड1 Cr+
ऐप्प साइजडिवाइस के हिसाब से
रेटिंग4.5
ग्रो ऐप्प रिव्यु6 लाख +
सेवाएंStock Trading, Demat, Mutual Funds, SIP
डाउनलोड ग्रो एप्पGroww App Download
अकाउंट ओपनिंग बोनस100 रूपये

Groww App में अकाउंट के लिए Documents. आखिर क्या है? आइये जाने 

जब भी आप Groww App मे Registration करने का सोचते है, तो आपको ये ध्यान मे रखना चाहिए की इसमे आपको कौन-2 से Documents की जरूरत पड़ेगी, आइये जाने

Groww app kya hai

Identity Proof Details जाने 

  1. आपके पास PAN Card (Compulsory) होना ही चाहिए।
  2. अगर आपके पास Passport, Aadhar Card, Driving License, Voter ID.मे से किसी एक Proff का होना बहुत ही जरूरी है। Groww app kya hai

Address Proof Details जाने 

  1. Aadhaar Card
  2. Driving License
  3. Passport
  4. Ration Card
  5. Voters Identity Card
  6. आपका Bank Account Statement/Passbook, जो की  3 months पुराना हो
  7. Utility bills जैसे की Gas Cylinder का bill, आपके Telephone का bill (केवल landline) or बिजली का bill, जो की 3 months पुराना हो
  8. एक सेल्फी
  9. एक सिंगनेचर
  10. एक्टिव मोबाइल नंबर

आपको पता दे यहाँ किसी डॉक्यूमेंट को Upload करने की ज़रुरत नहीं है बस आपको पैन नंबर डालना है आधार नंबर डालना है OTP मिलेगा उसे डालना है अपना एक स्लेफ़ी लेना है ग्रो अप्प बताएगा आपको कब सेल्फी लेना है उसके बाद ग्रो आप में ही स्क्रीन पर सिगनेचर करना है फिर आपका अकाउंट कुछ ही समय में एक्टिवेट हो जायेगा निचे सारी चीजों को एक्सप्लेन किया हूँ।

Groww App में अकाउंट कैसे बनाये?

Groww App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको Groww App को Play Store से इंस्टॉल कर लेना है, अब आप निम्न Step फॉलो करके Groww App पर अकाउंट बना सकते हैं. 

1 :- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके ऐप्प डाउनलोड करना है।

Note:- ध्यान दीजिये अगर आप इस लिंक से क्लिक करके ग्रो अप्प डाउनलोड करते है तो आपको 100 Rupees का Bonus मिलेगा यदि आप सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड करते है तो ये 100 रूपया नहीं मिलेगा इस लिए इसी लिंक से डाउनलोड करे अकाउंट एक्टिवेट होते ही पैसा आपके वॉलेट में आ जायेगा इसे आप चाहे तो अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है नहीं तो इन्वेस्ट कर सकते है।

2:- इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको अप्प ओपन करना है फिर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Continue With Google के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपके फ़ोन में लॉगिन ईमेल आईडी सामने आ जाएगी उससे sign up कर सकते है नहीं तो Continue with email पर भी क्लिक कर सकते है दूसरे ईमेल आईडी से अकाउंट बना सकता है।

Groww app kya hai

उसके तुरंत बाद मोबाइल नंबर इंटर करने के लिए बोलेगा उसमे आप अपना बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले OTP आएगा उसे डालदे फिर आगे बढे।

3:- फिर आपको अपने पैन कार्ड का नंबर डालना है जैसे नंबर डालते है आपका नाम दिख जायेगा उसके बाद निचे Create Account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करना है।

4:- फिर आप Proceed To Aadhar Esign पर क्लिक करे आधार नंबर डाले डालने के बाद OTP आएगा उसे डालना है और आगे प्रोसेस करना है।

ग्रो ऐप अकाउंट

5:- आगे इस प्रकार का एक स्क्रीन ओपन होकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना सिग्नेचर करना है और save पर क्लिक कर देना है।

6:- यहाँ तक सारे स्टेप कम्पलीट करने के बाद Digilocker Documents for KYC का दसबोर्ड ओपन हो जायेगा जिसमे Proceed For KYC पर क्लिक करके आधार नंबर डालकर डिजिलॉकर से अपना अकाउंट सिक्योर कर सकते है इसके बाद आपका अकाउंट कुछ समय में एक्टिवेट हो जायेगा। Groww app kya hai

7:- कुछ ज़रूरी बाते आपको इसके अतिरिक्त कई स्टेप मिलेंगे जिसमे Gender चुनना होगा Marital Status चुनना होगा Income बताना होगा Trading Experience बताना होगा ये सारे स्टेप्स कम्पलीट होने के कुछ ही समय में आपका ग्रो अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा उसके बाद आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है और ट्रेडिंग कर सकते है एसआईपी भी चालू कर सकते है।

Groww app kaise use kare hindi

ग्रो में कैसे इन्वेस्ट करते है आइये जानते है वैसे तो ग्रो अप्प का इंटरफेस बहुत ही Simple है इन्वेस्टमेंट के लिए आपका अकाउंट एक्टिव होना ज़रूरी है जोकी अकाउंट बनाने के कुछ ही देर बाद Activate हो जाता है।

1:- पहले ग्रो अप्प को ओपन करना है फिर आपसे पिन पूछा जायेगा उसे आपको डालना है फिर ओपन हो जायेगा।

2:- फिर आपको ग्रो अप्प के वॉलेट में पैसे ऐड करना है।

3:- ओपन होते ही तीन विकल्प दिख जायेगा Stock. Mutual Fund. Gold. अब आपको तय करना है किस्मे आप इन्वेस्ट करना चाहते है निचे की स्क्रीनशोर्ट में देख सकते है पहले Explore पर क्लिक करना है आपको स्टॉक म्यूच्यूअल फण्ड और गोल्ड जिसमे निवेश करना है उस पर क्लिक करना है।

4:- यदि आप स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो आपको All Stock का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करना है वहा कई अलग अलग कंपनियों के स्टॉक दिख जायेंगे ऊपर सर्च बार मिल जायेगा वहा से सर्च भी कर सकते है जिस भी स्टॉक में निवेश करना चाहते है पहले उसके बारे में थोड़ा रिसर्च करे तभी निवेश करे फाइनल करने के बाद उस स्टॉक पर क्लिक कर दे जो आप खरीदना चाहते है।

ग्रो ऐप ऐसे यूज़ करे

5:- जैसे किसी कंपनी के स्टॉक पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस ओपन होकर आ जायेगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आप कितना शेयर खरीदना चाहते है और किस रेट पर खरीदना चाहते है ये सारी चीजे आप बता सकते है फिर Confirm Oder पर क्लिक करे आपका आर्डर प्लेस हो जायेगा कुछ ही समय में आपके डीमैट अकाउंट में स्टॉक दिखना शुरू हो जायेंगे शेयर अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते है चाहे एक शेयर ख़रीदे या इससे अधिक कोई लिमिट नहीं है।

Groww app kya hai
Groww app kya hai

6:- म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए आपको म्यूच्यूअल फण्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको All Mutual Funds दिख जायेंगे इन म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनियो के पिछले रिकॉर्ड चेक करके इसमें निवेश शुरू कर सकते है यहाँ आप चाहे तो One time या Monthly SIP इन्वेस्टमेंट प्लान चुन सकते है।

7:- जिस कम्पनी के आप म्यूच्यूअल फण्ड प्लान लेना चाहते है उस पर क्लिक करे कुछ इस तरह का दिखेगा उसके बाद अपने बजट के मुताबिक one time या monthly sip प्लान में इन्वेस्टमेंट करना चालू कर सकते है बहुत ही सिंपल सी प्रकिर्या है जिसे अपनाकर आप निवेश शुरु कर सकते है।

क्या ग्रोव अप्प सेफ है?

ग्रो एप क्या है. Groww App kya hai जान गए होंगे अब प्रश्न है क्या ग्रो अप्प सेफ है इसका उत्तर आपको स्वम मिल जायेगा आइये जानते है वैसे तो किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट के रिव्यु से सेफ और अनसेफ के बारे में पता कर सकते है ग्रो अप्प के प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड है उसमे से 6,80,681 व्यक्तियों ने इसके बारे में फीडबैक लिखा है और रेटिंग 4.4 है इससे यह पता चलता है की ग्रो अप्प काफी Safe और Secure है जो प्ले स्टोर पर जाकर चेक कर सकते है।

वही ग्रो (AMFI) The Association of Mutual Funds in India से रजिस्टर्ड है इसके अलावा ग्रो (BSE) यानि Bombay stock exchange से रजिस्टर्ड है म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए, यह जानकारी आप इंटरनेट पर जाकर सर्च कर सकते है इसके अतिरिक्त Groww के वेबसाइट पर सारे Certificate अपलोड है आप उन्हें देख सकते है

Groww App में निवेश (Invest) कैसे करे?

दोस्तो Groww App के जरिए Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में Invest करना काफी आसान है मैं यहाँ आपको Stock Market में निवेश करने लिए Stock खरीदने का तरीका बताता हूँ।

जिससे आप आसानी के साथ Groww App में Invest कर सकते है तो आइए Groww App kya hai के अगले स्टेप में जानते है कि Groww App में निवेश अर्थात Invest कैसे किया जाता है।

Open Groww App

जब आपका Groww App में पूरी तरह एकाउंट एक्टीवेट हो जाता है तब आपको उस Groww App को ओपन करना है जहाँ आपको नीचे में Stock, Mutual Fund और Fixed Deposits का तीन ऑप्शन दिखाई देगा जैसा आपको चित्र में दिखाया गया है।

यहाँ पर आपे सामने Stock, Mutual Fund का ऑप्शन दिखाई दे रहा है जबकि Fixed Deposits का ऑप्शन More पर कि्लक करने पर दिखाई देगा।

Investment ऑप्शन चुने

दोस्तो यहाँ से आप Stock, Mutual Fund और Fixed Deposits जिस किसी में भी आप निवेश करना चाहते उस ऑप्शन को आपको सलेक्ट करना मैं यहाँ Stock Buy करूंगा तो मै Stock को सलेक्ट करूंगा जो बाई डिफाल्ट इसी पर सेलेक्ट भी रहता है।

Invest के लिए कंपनी चुने

दोस्तो जैसे ही आप Stock पर कि्लक करते है Stock में निवेश करने के लिए बहुत सी कंपनी यहाँ दिखाई देती है और ऊपर में आपको All Stock का एक ऑप्शन दिखाई देता है जिसपर आप कि्लक करके और भी Stock कंपनी के बारे में देख सकते है।

यहाँ से आपको जिस भी कंपनी में निवेश करना है उस कंपनी पर कि्लक करे अगर आप जिस कंपनी में निवेश करना करना चाहते है वह नही दिखाई दे रही है तो ऊपर एक सर्चबार दिया गया है जहाँ आप किसी कंपनी को डॉयरेक्ट सर्च भी कर सकते है।

तो इस Groww App क्या है में आप जिस भी कंपनी के Stock Buy करना चाहते है उसपर कि्लक करें।

Stock Buy करे

दोस्तो जैसे ही किसी कंपनी के Stock पर कि्लक करते है उस Stock की पूरी जानकारी यहाँ दिखाई जाती है कि वह Stock कितने रूपये का है उसका पिछला रिकार्ड क्या है और वह स्टॉक कितना ऊपर नीचे चल रहा है।

उसके नीचे आपको उस स्टॉक को Buy करने के लिए Buy और Sell दो ऑप्शन दिखाई देता जहाँ आपको Buy पर कि्लक करना है। Groww app kya hai

अगले पेज पर आपको Stock Buy करने के भी कुछ ऑप्शन मिलते है जो इस प्रकार से है।

Type – यहाँ टाइप में आप किस तरह का Stock buy करना चाहते है यहाँ आपको Intraday और Delivery दो ऑप्शन मिलते है यहाँ से कोई अपने हिसाब से सलेक्ट करें।

Stock – यहाँ से आपको नंबर देना है कि कितना स्टॉक आप Buy करना चाहते जैसे में एक करना चाहता हूँ तो एक लिखूंगा।

Price – इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते है Market और Limit मिलते है जहाँ आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है।

उसके नीचे आपको अपने Groww App का बैंलेस दिखाई देता है और Buy का ऑप्शन भी अगर आपके Groww App में पर्याप्त बैंलेंस है तो आप Buy पर कि्लक करके आसानी से उस Stock को Buy कर सकते है।

लेकिन अगर आपके Groww App में बैंलेस नही है या कम है तो आपको Buy की जगह Add Money का ऑप्शन दिखाई देगा मतलब आपको पहले पैसे add करने होगे तभी ये Stock Buy कर सकते है।

जिसके लिए आप इसी Add Money के ऑप्शन पर कि्लक कर आसानी से Groww App में पैसे Add कर सकते हो और अपने Stock खरीदने का प्रोसेस पूरा कर सकते है तो इस तरह आप Groww App Kya Hai Review in Hindi में समझ गये होगे कि Groww App में Invest मतलब निवेश कैसे किया जाता है।

Groww App से पैसे कैसे कमाए? Groww app kya hai

दोस्तो अगर आप Groww App से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसमें पैसे कमाने के दो तरीके सबसे बेस्ट मिलेगा पहला – इसमें आप अपने पैसे को इनवेस्ट करके पैसे से पैसा कमा सकते है और दूसरा रेफरल करके पैसे कमा सकते है।

जहाँ तक निवेश करके पैसे कमाने का सवाल है तो मैने आपको पहले ही बताया है कि इस App से आप स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड और FD में निवेश कर सकते है जहाँ आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है।

वही रेफर एण्ड अर्न में बस आपको अपने Groww App के रेफरल लिंक को लोगो तक शेयर करना और लोगो को इस रेफरल लिंक से ज्वाइन करवाना है जो भी आपके रेफरल लिंक पर कि्लक करके Groww App Download करेगा और उसका एकाउंट बनायेगा तो उसको भी 100 रूपये मिलेग और आपको भी 100 रूपये मिलेगा।

Groww App से पैसे कैसे Withdraw करे?

दोस्तो Groww App से पैसे निकालना (Withdraw करना) काफी आसान है खास करके Groww App के Wallet से पैसे निकालना इसके लिए बस आपको अपने Groww App को Open करना है और अपनी प्रोफाइल फोटो पर कि्लक करना है।

जिसके बाद आपको अपने Groww App का Wallet दिखाई देगा और Wallet में जो भी पैसा होगा बह भी दिखाई देगा आपको इसी Wallet पर कि्लक करना है जिसके बाद आपके सामने Withdraw का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।

अब आपको इस Withdraw क ऑप्शन पर कि्लक करना है फिर आपको Amount डालना है और फाइनल Withdraw पर कि्लक करना है यहाँ आप एक रुपये से लेकर कोई भी बड़ा Amount Withdraw कर सकते है लेकिन यह Amount 24 Hours में आपके बैंक एकाउंट में पहुँचेगा।

लेकिन अगर आप Groww App kya hai में Invest किये गये पैसे को Withdraw करना चाहते है तो Invest किये गये पैसे को पहले Groww App के Wallet में Withdraw करना होगा फिर आप उस पैसे को बैंक में भेज पायेंगे जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है।

Groww App के बेहतरीन Features आखिर क्या है? आइये जाने

अगर आप Groww App के फीचर्ड को जानना चाहते है, तो इसको पढ़े।।

1. Groww app पर आपको stock brokerage की सुविधा मिलती है, वो भी Zero Fees के साथ जो कि काफी बेहतरीन features में से एक है।।

2. Groww App में आप बस कुछ ही minuts में अपना एक फ्री अकाउंट बनाकर और KYC कम्पलीट करके instant Mutual Fund में Investment Start कर सकते है।

3. Groww App को SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त हुई है जिससे को ये एक Trustworthy and Secure Platform में से एक है।।

4. Groww App को Bombay stock exchange द्वारा तीन बार Star MF के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो कि अपने आप मे एक गौरवशाली बात है।।

Groww app kis desh ka hai?

इंटरनेट पर ये सवाल भी सर्च किया जाता है की ग्रो ऐप्प किस देश का है. इसका शायद आपको ऊपर के लेख में पता चल गया हो इसका हेडक्वाटर बंगलौर कर्नाटका इंडिया में स्थित है इसके संस्थापक इंडियन है इस App को Nextbillion Technology के द्वारा Develop किया गया है तो आप कह सकते है यह इंडिया का अप्प है।

Groww app charges in hindi

क्या ग्रो अप्प को यूज़ करने के लिए कोई चार्ज लगता है यह भी सवाल कई लोगो के दिमाग में आता रहता है तो मैं आपको बता दू अभी तक ग्रो किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेता है यह एक प्लस पॉइंट है ऐसे बहुत सारे अप्प है जो अकाउंट खोलने ट्रेडिंग करने के लिए चार्ज लेते है यह अप्प खुद 100 रू का बोनस देता है।

Groww App में क्या होता है?

दोस्तो Groww App एक Investment Application है जिसके जरिए Stock, Mutual Funds, Fixed Deposit में निवेश किया जाता है और पैसे से पैसे कमाए जाते है।

Groww App कितना सुरक्षित (Safe) है?

दोस्तो Groww App 100% सेफ है अगर आप Investmet में रूचि रखते है तो इस Groww App का Use कर सकते है लेकिन शेयर मार्केट में कोई भी पैसा लगाने से पहले आपको शेयर मार्केट के कार्य करने के तरीके को समझना चाहिए।

क्या Groww App के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करना सुरक्षित है?

Groww SSL प्रमाणन वाला एक Perfect Safe Apps मे से एक है। आप Groww Apps मे आसानी से म्युचुअल फंड का  लेनदेन कर सकते हैं।

Groww ऐप में हर महीने या सालाना कितना चार्ज कटता है, अगर ट्रेडिंग करे या न करें?

ऐसा कॉमन सा सवाल आप सबके भी  MInd मे जरूर से आता होगा की Groww app charges क्या है? तो दोस्तो मैं आपको बताना चाहुगा की की Suppose आपने Groww App पर अपना Account Open किया है मगर आप किसी भी तरह की Trading/ investment को कभी भी नहीं करते है, तो Groww app आपसे कभी भी कोई Charge नहीं लेगा।

शेयर बाजार के सबसे अच्छे एप्प कौन से हैं?

वैसे तो आजकल लोग Groww और Upstox Apps पर ज्यादा Trading और Investment कर रहे है, आप Groww App को Try कर सकते है।

कौन सी ऐप डीमैट अकाउंट के लिए सही है?

वैसे तो Market मे काफी सारी Apps Available है, Like:-  ZERODHA, GROWW, UPSTOX, 5 PAISA आदि, वैसे Groww App काफी बेहतरीन Apps मे से एक है, क्यूकी इसका Interface और Look काफी Easy है, इसमे आप आसानी से शेयर को खरीदने और बेचने का काम कर सकते है।

ग्रो एप पर अकाउंट ओपनिंग चार्ज कितना है?

जवाब : ग्रो पर कोई भी अकाउंट ओपनिंग चार्ज नहीं है यह पूरी तरह फ्री है.

ग्रो एप पर सालाना मेंटनेंस चार्ज कितना है?

Groww पर डीमेट अकाउंट के लिए प्रथम साल में कोई मेंटनेस चार्ज नहीं होता बाद में यह चार्ज 300 रूपये सालाना के हिसाब से लिया जाता है.

Groww App की क्या खासियत है?

ग्रो आप देखने में तथा इस्तेमाल करने में पूरी तरह सरल और सिंपल है इसे आसानी से प्रत्येक व्यक्ति उपयोग कर सकता है. इसके अलावा अन्य डीमेट अकाउंट प्रोवाइडर की तुलना में Groww पर डिमेंट अकाउंट खुलवाना आसान है.

ग्रो एप का ऑफिसियल Website क्या है?

Https://Groww.In/ ग्रो एप का ऑफिसियल वेबसाइट लिंक है.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ Groww App Kya hai ग्रो एप क्या है. ग्रो एप में अकाउंट कैसे बनाये. ग्रो एप सेफ है की नहीं है इसके बारे विशेष जानकारी इस लेख के माध्यम से मैं आप तक पंहुचा रहा हूँ आशा है आपको पसंद आया होगा और इस पोस्ट से आपको सहायता मिला होगा यदि इससे सम्बंधित कोई जानकारी लेना चाहते है तो कमेंट कर सकते है।

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया से जुड़े इंस्टाग्राम पर मैं काफी एक्टिव रहता हूँ अपना सवाल पूछ सकते है अपना सुझाव भी मुझ तक पंहुचा सकते है इस जांनकारी को आगे भी शेयर करे ताकि और लोगो को इस जानकारी से रूहबरु होने का मौका मिले।

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को ग्रो इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म के बारे में जानकारी मिले और अधिक से अधिक लोग आपने पैसो को सही प्लेटफार्म के जरिये स्टॉक मार्किट में निवेश कर पाए और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर पाए यहाँ अकाउंट बनाना फ्री है साथी ही 100 रूपये का बोनस भी मिलता है।

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here