Fire Boltt 360 Pro in Hindi _ब्लूटूथ कॉलिंग 360*360 PRO डिस्प्ले स्मार्ट वॉच _ Best Smartwatch

Fire Boltt 360 Pro in Hindi
Fire Boltt 360 Pro in Hindi

इस पोस्ट Fire Boltt 360 Pro in Hindi में हम जानेगें Fire Boltt 360 Pro Review, Specifications, Price in India, Design, Specs, Features, Looks, Highlight, FAQ, Sports Mode

Fire Boltt 360 Pro in Hindi की नई स्मार्टवॉच Fire Boltt 360 Pro लॉन्च हो गई है। इस वॉच की कीमत अभी 4,999 रुपये है। लेकिन कंपनी इसे अभी 3,499 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदने का मौका दे रही है। वॉच में हेल्थ और ऐक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए कई फीचर दिए गए हैं। वॉच को ऐमजॉन इंडिया, ओर कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

अगर बात करें Fire Boltt 360 Pro in Hindi की तो इसकी जो Screen Size है वो है Large 1.32” HD Touch Screen Display देखने को मिलती है इसके अलावा Side मे आपको यहाँ पर 2 Button देखने को मिलते है ये Function Button है इसकी मदद से आप इसके जो Function है उनको Access कर सकते हो

पीछे की तरफ़ इसके Sensor है जो Heart Rate Sensor, Spo2 Sensor है और Charging Point है इसकी मदद से आप इसको Charge कर सकते हो अगर हम Strap की बात करें तो ये Removable Strap है तो इसको Easley Change कर सकते हो और Strap की जो Quality है वो भी बहुत अच्छी है Silicon Leather Strap है और काफ़ी Soft है

Fire Boltt 360 Pro in Hindi
Fire Boltt 360 Pro in Hindi Fire Boltt 360 Pro in Hindi

और जैसा मैंने बताया मैं कुछ दिनों से इसको Use कर रहा हूँ और इसका जो Comfortable है बहुत अच्छा है और दिखने में ये Watch काफ़ी अच्छी है और अगर आप  इसको Side से देखोगे तो वो भी काफ़ी Slime है अगर हम इसकी Build Quality की बात करें तो इसकी Build Quality Metallic है लेकिन इसकी वजह से इसका जो Weight है वो 64 ग्राम है ये Watch काफ़ी Comfortable है आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपने कोई Watch पहनी हुई है या नहीं

Design and Build Quality बहुत अच्छी है मैं इसके बारे में कुछ बोल ही नहीं सकता इस Watch का जो Look है वो भी काफ़ी अच्छा है देखने में Premium Feel होती है इस Watch को On करने के लिए आपको Power Button को Press करके रखना है और आपके सामने Fire Boltt की branding आ जाएगी उसके बाद आपको Bar Code दिखाई देगा Fire Boltt 360 Pro in Hindi

Highlight Features Fire Boltt 360 Pro

  • Bluetooth कॉलिंग वॉच– Fire-Boltt 360 Pro आपको इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफ़ोन के माध्यम से सीधे अपनी वॉच से कॉल करने और प्राप्त करने का Feature देती है. इस स्मार्टवॉच में एक डायल पैड है, हाल ही में की कॉल तक पहुंचने और अपने फोन के Contacts को सिंक करने का विकल्प मिलता है.
Fire Boltt 360 Pro in Hindi
Fire Boltt 360 Pro in Hindi Fire Boltt 360 Pro in Hindi
  • ब्लूटूथ कॉलिंग को कैसे सक्रिय (Active) करें– ब्लूटूथ कॉलिंग फ़ंक्शन को सक्षम (Enable) करने के लिए, पहले इसे इसके ऐप से कनेक्ट करें। एक बार कनेक्ट होने के बाद, मैन्युअल रूप से फोन की ब्लूटूथ सेटिंग्स पर जाकर इसको Pair करे (ब्लूटूथ नाम: BSW017) पर जाएं। Pair करने पर, आपको एक सूचना मिलेगी: कॉल और ऑडियो के लिए कनेक्टेड।
  • 360*360 High “Pro” डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन– 1.32 इंच HD कलर स्क्रीन फुल कैपेसिटिव टच, Supporting Taps and Swipes.
  • Temperature Monitoring– घड़ी आपके तापमान की निगरानी कर सकती है.
  • SPO2/ ऑक्सीजन, हार्ट रेट – Fire Boltt 360 Pro स्मार्टवॉच वास्तविक समय 24* 7 SPO2 / ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, डायनामिक हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आती है
  • Connect Earpods & Play & Save Local Music– घड़ी आपको अपने ईयरपॉड को Pair करने और इस क्रॉस कनेक्शन के साथ Music सुनने का आनंद लेने की अनुमति देती है. घड़ी में अपने पसंदीदा Music को उसकी Storage में डाल सकते हैं इन-बिल्ट स्पीकर के साथ वॉच पर पसंदीदा म्यूजिक सुनन सकते हैं
  • घड़ी पर अपने पसंदीदा गेम खेलें
  • 8 स्पोर्ट्स मोड का आनंद लें
  • Monitor Your Sleeping Cycles Smoothly and Accurately
  • Rolling UI and Dual Button Tech– Experience a convenient और नेविगेशन के लिए एक सुविधाजनक रोलिंग यूआई और दूसरा बटन का अनुभव करें
  • लंबी बैटरी लाइफ– घड़ी ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 10 घंटे तक काम कर सकती है (सामान्य उपयोग)*, 10 Days Without Bluetooth Calling.

Fire Boltt 360 Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

अगर Features की बात करें तो इसमें कुछ कम सभी Features दिए गये है और Screen का Resolution वो काफ़ी अच्छा है 360×360 इसका Resolution है तो screen Size के हिसाब से जो Pixel Density है वो काफ़ी अच्छी है और Sharp Display है

इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच में कस्टमाइजेबल और क्लाउड पर आधारित वॉच फेस दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने मुताबिक बदल सकते हैं। Fire Boltt 360 Pro की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 360×360 पिक्सल रेजॉलूशन हैं और इसमें 500nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ 1.32″ Round HD Display फुल टच display मिलती है।

Fire Boltt 360 Pro in Hindi
Fire Boltt 360 Pro in Hindi Fire Boltt 360 Pro in Hindi

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ V5.0 सपॉर्ट के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में 8 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जो वॉकिंग और रनिंग जैसी ऐक्टिविटीज को ट्रैक करते हैं। इस स्मार्टवॉच में 24×7 हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर के साथ ब्लड ऑक्सिजन लेवल को ट्रैक करने के लिए Spo2 मॉनिटर भी दिया गया है।

यह स्मार्टवॉच यूजर को कैलोरी और डिस्टेंस की भी जानकारी देती है। इस स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि इसे Android और iPhone दोनों से पेयर किया जा सकता है

1.32″ Round HD Display स्मार्टवॉच गूगल फिट ऐप के साथ भी पेयर हो जाती है। यह ऐंड्रॉयड 5.1 और उससे ऊपर के वर्जन को सपॉर्ट करती है। बात अगर iOS की करें तो इस वॉच को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास iOS 8.0 या इससे ऊपर के iOS पर चलने वाला डिवाइस होना चाहिए। Full Metal Case और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच 30 मीटर तक की गहराई के लिए वॉटर रजिस्टेंट है।

स्मार्टवॉच में कॉल, टेक्स्ट और सोशल मीडिया अलर्ट्स के लिए वाइब्रेशन फीचर दिया गया है। इस वॉच में 210mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर 8 दिन तक का बैकअप देती है। Fire Boltt 360 Pro को 3 कलर ऑप्शन BlackGreyGold कलर ऑप्शन में आने वाली इस वॉच को Amazon ओर कंपनी की वेबसाइट (fireboltt.com) से खरीदा जा सकता है। इसके साथ कंपनी कई कस्टमाइज्ड स्ट्रैप भी ऑफर कर रही है।

Fire Boltt 360 Pro in Hindi
Fire Boltt 360 Pro in Hindi Fire Boltt 360 Pro in Hindi

इसे आप अलग से खरीद सकते हैं। Fire Boltt 360 Pro में कई हेल्थ संबंधित फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) मापने वाली फीचर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग फीचर आदि शमिल हैं। साथ ही, यह स्लीप ट्रैकिंग फीचर के साथ भी आता है। हेल्थ कंसस लोगों के लिए इसमें 10 Plus स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं।

यह अफोर्डेबल स्मार्टवॉच IPX68 ATM वाटर रेसिस्टेंस भी है। इसमें 24×7 हार्ट मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है। स्लीप ट्रैकिंग फीचर की बात करें तो यह डीप स्लीप, लाइट स्लीप और REM साइकिल को भी मॉनिटर करता है।

Features Fire Boltt 360 Pro

अगर Features की बात करें तो इसमें कुछ कम सभी Features दिए गये है और Screen का Resolution वो काफ़ी अच्छा है 360×360 इसका Resolution है तो screen Size के हिसाब से जो Pixel Density है वो काफ़ी अच्छी है और Sharp Display है

Fire Boltt 360 Pro in Hindi
Fire Boltt 360 Pro in Hindi Fire Boltt 360 Pro in Hindi

अगर आप Watch Faces को Hold करके रखोगे तो आपको Watch Faces Change करने का Option मिलेगा और यहाँ पर ये Fire Boltt 360 Pro Animated watch Faces को भी Support करता है अगर आप इस Watch को नीचे से ऊपर की तरफ़ Swipe Up करते हो तो आपको Notification Panel मिल जाएगा जहां आप सभी Notifications को Read कर सकते हो ऊपर से नीचे की तरफ़ Swipe up करने पर आपको कुछ Features मिल जाएंगे

जैसे Battery Saver Mode,  ( इसको On करने से आपकी Watch में कोई भी Notifications Show नहीं होगे क्योंकि ये सभी Notifications and Vibrations को off कर देता है लेकिन जो Activity वाले Feature होते है वो on रहते है ) उसके बाद Find My Phone का Option है और अगला Option है Brightness का जिसमें आपको 4 Level तक Brightness मिलती है

Fire Boltt 360 Pro in Hindi
Fire Boltt 360 Pro in Hindi

तो Overall ये Fire Boltt 360 Pro और इसके Price Point के हिसाब से काफ़ी अच्छे खासे Features आपको देखने को मिलते है और काफ़ी Comfortable है और इस Watch का जो Launch Price है वो है RS 4,999 रुपये हैं | लेकिन कंपनी इसे अभी 3,499 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदने का मौका दे रही है। अगर आपको इसको खरीदना होगा तो इसका link मैंने नीचे दिया है आप जाकर Checkouts कर सकते हो

Specs Fire Boltt 360 Pro

Brand‎Fire-Boltt
Manufacturer‎Boltt Games Pvt Ltd, Boltt Games Pvt Ltd
Model‎BSW017
Model Name‎BSW017
Product Dimensions‎4.5 x 4.5 x 1.1 cm; 51 Grams
Batteries‎1 Lithium ion batteries required. (included)
Item model number‎BSW017
Resolution‎360 x 360
Compatible Devices‎Android, iOS, Samsung, Oneplus, iPhone, Vivo, Oppo, Mi, Redmi, Xiomi, Nokia, Realme, Samsung Z3, Tablet, Smartphone
Special Features‎SPO2, Blood Pressure Monitoring, Heart Rate Monitoring, Temperature, Breathe Monitoring, Sleep Monitoring, Steps Tracking, Pedometer, Calorie Tracker, Distance Tracker, Bluetooth Calling, Add Contacts, Dialpad, Local Music Storage, Connect to Earpods, Inbuilt Mic and Speakers, 7 Workout Modes, IP68 Water Resistant, Smart Notifications, Music & Camera Control, Inbuilt Mic & Speaker, Time Display, Battery – 10 Hrs Using Blutooth Calling, 10 Days Regular Use, 30 Days Stand By, Sedentary Reminders, Gesture Control, Honeycomb Menu, Dual Button System, Rotating UI Interaction, Inbuilt Games, Acceleromater, Activity Tracker, Alarm Clock
Mounting Hardware‎1 Smartwatch, 1 Manual, 1 Magnetic Charger, 1 Warranty Card
Number Of Items‎1
Standing screen display size‎1.32 Inches
Battery Average Life‎10 Hours
Batteries Included‎Yes
Batteries Required‎Yes
Battery Cell Composition‎Lithium Ion
Battery Power Rating‎170
Wireless Type‎Bluetooth
Connector Type‎Bluetooth
Device interface – primary‎Touchscreen, Dial, Microphone, Buttons
Includes Rechargable Battery‎Yes
Manufacturer‎Boltt Games Pvt Ltd
Country of Origin‎China
Item Weight‎51 g
Fire Boltt 360 Pro in Hindi

Shop Now

यह भी पढ़ें:

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

आशा करता हूँ आपको Fire Boltt 360 Pro in Hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें Fire Boltt 360 Pro in Hindi Fire Boltt 360 Pro in Hindi Fire Boltt 360 Pro in Hindi

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here