कॉलर बॉम्ब में जिम्मी मनोज हेसी नाम के पुलिस अफ़सर के किरदार में हैं। फ़िल्म का निर्देशन ध्यानेश ज़ोटिंग ने किया है। फ़िल्म में राजश्री देशपांडे भी एक अहम किरदार में नज़र आएंगी। फ़िल्म की स्क्रिप्ट निखिल नायर ने लिखी है। Collar Bomb movie Download
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है, Collar Bomb Movie के बारे में, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी नई फ़िल्म कॉलर बॉम्ब का ट्रेलर को आज रिलीज़ कर दिया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉ र्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 जुलाई 2021 को रिलीज़ किया जा रहा है, जिसमे आपकोजिम्मी शेरगिल और आशा नेगी मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म की कहानी पर एक नज़र डाले तो फिल्म की कहानीएक सुसाइड बॉम्बर को रोकने के इर्द-गिर्द घूमती है, आगे हम इस फिल्म से जुड़ी कई ने जानकारी जानेगे, जिसे जानने के लिए अंत तक पढ़े।
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी नई फ़िल्म कॉलर बॉम्ब का ट्रेलर जारी कर दिया है। 9 जुलाई को रिलीज़ हो रही फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल और आशा नेगी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म एक सुसाइड बॉम्बर को रोकने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।
Collar Bomb full Movie download Filmymaza
Collar Bomb full Movie download Filmyzilla
Collar Bomb full Movie download mp4moviez
Collar Bomb full Movie download Telegram link
Collar Bomb full Movie download tamilrockers
Collar Bomb full Movie download moviesflix
Collar Bomb full Movie download 480p filmyzilla
Collar Bomb full Movie download 123mkv
Collar Bomb full Movie download 720p
Collar Bomb full Movie online free
Collar Bomb full Movie download Filmywap
Collar Bomb full Movie download in moviesda
Collar Bomb full Movie download in isaimini
Collar Bomb full Movie download in isaimini in Tamil
Collar Bomb full Movie download movierulz
Collar Bomb full Movie download filmymeet
Collar Bomb full movie download करने के लिए आप हमारे telegram group में join हो सकते है । आपको सभी नई मूवी और वेब सीरीज का direct download link मिल जाएगा 👇👇👇👇👇👇
कॉलर बॉम्ब में जिम्मी मनोज हेसी नाम के पुलिस अफ़सर के किरदार में हैं। फ़िल्म का निर्देशन ध्यानेश ज़ोटिंग ने किया है। फ़िल्म में राजश्री देशपांडे भी एक अहम किरदार में नज़र आएंगी। फ़िल्म की स्क्रिप्ट निखिल नायर ने लिखी है। आशा नेगी ने ट्रेलर शेयर करने के साथ लिखा- एक टिकिंग बम। एक छुपा हुआ मास्टर माइंड और एक विस्फोटक सच। कॉलर बॉम्ब आपके दिमाग को हिला देगी।
Collar Bomb को Disney + Hotstar पर release date है 9 July 2021
अपने किरदार के बारे में जिम्मी शेरगिल ने कहा- यह फ़िल्म एक होस्टेज सिचुएशन के बारे में है। मैंने पुलिस ऑफ़िसर के किरदार पहले भी निभाये हैं, लेकिन एसएचओ मनोज का किरदार इंटेंस, कॉम्प्लेक्स और डार्क है। फ़िल्म में कई ट्विस्ट और खुलासे हैं, जो दर्शकों ने पहले नहीं देखे होंगे। जिन लोगों को रहस्य रोमांच पसंद आते हैं, उनके लिए यह बिल्कुल सही है।
Collar Bomb TRAILER
बता दें, जिम्मी शेरगिल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रंग जमाये हुए हैं। पिछले हफ़्ते उनकी नई वेब सीरीज़ चूना का एलान किया गया था, जो नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह एक हाइस्ट ड्रामा है, जिसमें जिम्मी शेरगिल, नमित दास और मोनिका पवार मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। सीरीज़ का निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा करेंगे। चूना की कहानी कुछ लोगों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भ्रष्ट राजनेता से बदला लेने के लिए एकजुट होते हैं और जुगाड़ के आधार पर सबक सिखाते हैं।
वहीं, आशा नेगी की बात करें तो वो नेटफ्लिक्स पर आयी फ़िल्म लूडो में नज़र आ चुकी हैं। टीवी का चर्चित चेहरा रहीं आशा की कॉलर बॉम्ब दूसरी फ़िल्म होगी। हालांकि, वेब सीरीज़ की दुनिया में आशा नज़र आती रही हैं। ऑल्ट बालाजी की बारिश, ज़ी5 की अभय 2, लव का पंगा और वूट की ख्वाबों के परिंदे आशा नेगी ने की हैं।
Collar Bomb Full Movie Download
Collar Bomb Film में जिम्मी मनोज हेसी नाम के पुलिस अफ़सर के किरदार निभा रहे है, कॉलर बॉम्ब फिल्म को ध्यानेश ज़ोटिंग डायरेक्ट किया है, शेरगिल और आशा नेगी के अलावा फिल्म में आपको राजश्री देशपांडे भी एक अहम किरदार में देखने को मिलेगी। फिल्म की स्क्रिप्ट को निखिल नायर ने लिखी है। आशा नेगी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा “एक टिकिंग बम। एक छुपा हुआ मास्टर माइंड और एक विस्फोटक सच। कॉलर बॉम्ब आपके दिमाग को हिला देगी।
जिम्मी शेरगिल से जब इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा की यह फ़िल्म एक होस्टेज सिचुएशन के बारे में है।मैंने पुलिस ऑफ़िसर के किरदार पहले भी निभाये हैं, लेकिन एसएचओ मनोज का किरदार इंटेंस, कॉम्प्लेक्स और डार्क है, फिल्म में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे जो आपको फिल्म से जोड़े रखेगा। इस तरह की कहानी को पहले दर्शको नहीं देखा होगा, यह फिल्म लोगो को काफी पसंद आने वाली है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबर सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Get ready to meet @jimmysheirgill as SHO Manoj Hesi in #CollarBomb. Releasing 9th July! pic.twitter.com/oKLjCLJJNc
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 30, 2021