YouTube New Update in hindi | Monetization 4000 hours Watching time new rule | hard

YouTube New Update in hindi
YouTube New Update in hindi

दोस्तों YouTube channel बनाने के बाद सबसे important चीज जो होती है वो होता है YouTube channel का monetization क्योंकि एक बारmonetization हो गया तभी हमारी earning start होती है अब monetization के जो new-new update आते रहे और monetization को और भी ज्यादा सकत से सकत बनाता चला गया YouTube New Update in hindi

अभी जो 4000 hours का watch time आपको complete करना होता है उसमे भी एक change क्या गया है लेकिन ये एक बुरा update है इसके बारे मे बताने वाला हु आज के इस article मे एस article को last तक जरूर read करे

यह भी पढ़ें:Realme X7, Realme X7 Pro 5G ( Don’t Buy ) 1 Negative Point

YouTube New Update in hindi

तो दोस्तों मे आपको बतादु कि channel को monetization करने के लिए आपको last 365 दिन के अंदर 1000 subscriber चाहिए और 4000 hours का watch time चाहिए था अब तक अभी भी इतना ही चाहिए 4000 घंटे का watch time लेकिन शर्त ये थी कि आपको 4000 घंटे का जो watch time है वो public watch over चाहिए था

और public watch over का मतलब ये था अभी तक तो कि जो video आपने private कर दी या जो video आपने delete कर दी और जो video आपने unlisted कर दी इसके अलावा जो video आपने google ad से promote करवाई है इनका watch time count नहीं किया जाएगा लेकिन अब यहा पर एक नया change कर दिया गया है और इस नियम को थोडा और सकत कर दिया गया है

अब 4000 हजार घंटे का जो watch time है इनके अलावा अगर आप story tab से लेते है या फ़िर आप short video से लेते है तो भी count नहीं किया जाएगा अब कैसे मे आपको बता देता हु short video का जो watch time मिलता है वो वैसे भी monetization के लिए count नही होता है पहले से ही लेकिन होता ये है कि बहुत सारे ऐसे channels है जो shorts video डालते है उनकी shorts video पर बहुत ज्यादा भर-भर के views आते हैं

YouTube New Update in hindi
YouTube New Update in hindi

और वो बड़ी video भी डालते है तो होता क्या है कि short video के अंदर वो अपनी बडी videos के description मे link भी डाल देते है या किसी भी तरीके से short video जो है ना उसके अंदर से अगर आपका कोई भी audience बडी video पर जाके वो watch करेगा तो उस video का watch time भी नहीं गिना जाएगा इसके अलावा एक चीज और मे आपको बता देता हु कि यहा पर story tab जो होता है अगर आप उस ओर भी किसी video का link share करते है तो भी उसका watch time count नहीं होगा

यह भी पढ़ें:Poco M3 – Don’t Buy Before Read This Article Wrong

मान लीजिए आपने किसी से कहा कि यार अपनी story मे मेरा video promote कर दो और उसने मान लीजिए अपनी story मे video promote भी किया तो भी आपको जो watch time मिलेगा उस promotion से उस story वाले tab से उस video के watch time को count नहीं किया जाएगा

आप देख सकते हो यहाँ पर 5वा नियम जोड दिया गया है कि story tab और short video कि जो shelf है उससे कोई भी या किसी भी video play होगी उस पर जो watch time आएगा वो 4000 hours मे अब count नहीं किया जाएगा यानी 4000 घंटे का watch tine को प्राप्त करना और भी ज्यादा मुश्किल कर दिया गया है

आपका इस update के बारे मे क्या कहना है comment मे जरूर बताए मुझे और मुझे पता है कि ये एक बुरी खबर है article पसंद आये तो article को like share जरूर करे

आशा करता हूँ आपको YouTube New Update in hindi ये लेख पसंद आया होगा. तो इसे अपने फेसबुक , गूगल और ट्विटर अकाउंट में जरूर शेयर करें.अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर लिखें।

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here