मिमी एक आगामी बॉलीवुड फिल्‍म है। जिसका निर्देशन लक्ष्‍मण उतेकर कर रहे हैं। फिल्‍म में पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्‍म का प्रोडक्‍शन मडोक फिल्‍म्स के द्वारा किया जा रहा है।कृति और पंकज के अलावा भी साई तम्हनकर, मनोज पहवा और सुप्रिया पाठक भी इस फिल्म में अहम् भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। Mimi Movie download 2021

ये फिल्म साल 2011 में आई मराठी फिल्म माला आई व्हहेची का हिंदी रीमेक है। कृति इस फिल्म में एक सरोगेट मदर(किराये पर कोख देने वाली औरत) की भूमिका में नज़र आएँगी। फिल्म मिमि की घोषणा 19 अगस्त 2019 में हुई थी, और 5 मार्च 2020 को इस फिल्म की शूटिंग राजिस्थान में खत्म हुई।

कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में एक छोटा सा बच्चा नजर आ रहा है। पोस्टर में बच्चे को एक हाथ थामे हुए है तो वहीं दूसरा हाथ बच्चे को लेने के लिए आगे बढ़ाए हुए है। इस फिल्म में कृति सेनन के अलावा पंकज त्रिपाठी भी हैं। 

  • Mimi Movie full Movie download Filmymaza
  • Mimi Movie full Movie download Filmyzilla
  • Mimi Movie full Movie download mp4moviez
  • Mimi Movie full Movie download Telegram link
  • Mimi Movie full Movie download tamilrockers
  • Mimi Movie full Movie download moviesflix
  • Mimi Movie full Movie download 480p filmyzilla
  • Mimi Movie full Movie download 123mkv
  • Mimi Movie full Movie download 720p
  • Mimi Movie full Movie online free
  • Mimi Movie full Movie download Filmywap
  • Mimi Movie full Movie download in moviesda
  • Mimi Movie full Movie download in isaimini
  • Mimi Movie full Movie download in isaimini in Tamil
  • Mimi Movie full Movie download movierulz
  • Mimi Movie full Movie download filmymeet

Mimi full movie download करने के लिए आप हमारे telegram group में join हो सकते है । आपको सभी नई मूवी  और वेब सीरीज का direct download link मिल जाएगा 👇👇👇👇👇👇

इस पोस्टर को कृति सेनन ने ट्विटर पर रिलीज किया है। पोस्टर को रिलीज करते हुए कृति ने लिखा- ‘जिंदगी एक सफर है जो अप्रत्याशित चमत्कारों से भरी हुई है। इस सफर के लिए तैयार हो जाइए। मिमी, यह बहुत खास होने वाली है।’

‘मिमी’ मराठी फिल्म Mala Aai Vhhaychy पर आधारित है। इस फिल्म को साल 2011 में सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। यह फिल्म सेरोगेसी पर आधारित थी। ‘मिमी’ फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। 

कीर्ति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ के इंतजार में बैठे फैंस के लिए अच्छी खबर है। आज फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है जी शानदार और एकदम अलग है। कृति इस फिल्म में सरोगेट माँ के किरदार में नज़र आने वाली हैं। तो ट्रेलर में उन्हें बेबी बंप के साथ देखा जा सकता है। खास बात ये है कि एक्ट्रेस के साथ पंकज त्रिपाठी भी नज़र आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है और उससे भी ज्यादा फिल्म की कहानी।

तो इस 3 मिनट के ट्रेलर में आप एक आम लड़की के सरोगेट माँ बनने की कहानी को समझ पाएंगे। कई खूबसूरत उतार चढ़ाव, ट्विस्ट आपको फिल्म देखने के लिए मज़बूर कर देंगे। कृति एक ऐसे किरदार में हैं जो शादी से पहले एक सरोगेट माँ बन जाती है। लेकिन अंत में जिसके बच्चे को वो जन्म देने वाली होती हैं उन्हें बच्चा ही नहीं चाहिए। इसी के बाद फिल्म की कहानी बदल जाती है।

DISCLAIMER
aatifblog.com किसी भी तरीके से फिल्मों की पायरेसी को सपोर्ट नहीं करता है और हम किसी को भी गैरकानूनी तरीके से फिल्में डाउनलोड करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं देते हैं हम आपको बार-बार यही सलाह देते हैं कि जितना हो सके आप पायरेसी करने वाली सभी वेबसाइट से बिल्कुल दूर रहें ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना आपको किसी संकट में डाल सकता है. इसीलिए जितना हो सके पायरेसी वेबसाइट से दूर रहें

अगर आप Mimi Movie Download full hd करना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह पर आये हैं। Mimi Movie Full hd Download को Netflix, द्वारा रिलीज़ किया गया है। Mimi Movie Download Link बहुत वेबसाइट जैसे – Filmyzilla, Filmywap, Tamilrockers, Tamilyogi, Moviesda, 123mkv, Movierulz, and Jiorockers पर लीक कर दी गयी है।

इस ट्रेलर को देख कर आप समझ जायेंगे कि कृति और पंकज त्रिपाठी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है। दोनों को स्क्रीन पर देख आप खुश हो जायेंगे। कृति अभी तक के अपने सबसे दमदार रोल में नज़र आ रही हैं। ये एक ऐसा किरदार है जी उन्होंने अभी तक नहीं निभाया।

बता दें, ‘मिमी’ एक नेशनल अवार्ड विनिंग मराठी फिल्म ‘Mala Aai Vhhaychy!’की हिंदी रीमेक है। ये फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस से खूब प्यार मिला। अब कृति सरोगेट माँ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, साईं ताम्हनकर, सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा जैसे एक्टर्स नज़र आयेंगे। ये फिल्म लक्ष्मण उतेकरने डायरेक्ट की है और प्रोड्यूसर हैं दिनेश विजान। ट्रेलर देखने के बाद अब इस फिल्म के लिए इंतजार बढ़ गया है। फिल्म 30 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है।

फिल्म का ट्रेलर 13 जुलाई 2021 को रिलीज़ हुआ है। 

यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफार्म Netflix पर 30 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। 

कीर्ति सेनन अपनी आने वाली फिल्म ‘मिमी’ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। हाल में उन्होंने फिल्म से अपना लुक शेयर किया था। और अब इसका टीज़र रिलीज़ सामने आ गया है जो काफी मज़ेदार है। कृति इस फिल्म में सरोगेट माँ के किरदार में नज़र आने वाली हैं। तो टीज़र में उन्हें बेबी बंप के साथ देखा जा सकता है। खास बात ये है कि एक्ट्रेस के साथ पंकज त्रिपाठी भी नज़र आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कृति पंकज और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी के बच्चे के लिय सरोगेट माँ का किरदार निभा रही हैं।

Mimi Movie download 2021
Mimi Movie download 2021

कृति ने खुद फिल्म का टीज़र शेयर किया।इसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी दिखाई है ! इसके साथ ही जानकारी दी है कि 13 जुलाई को ‘मिमी’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया जायेगा। देखिये टीज़र –

कृति ने टीज़र शेयर करते हुए जानकारी दे दी है कि ये फिल्म इस जुलाई रिलीज़ होने वाली है। ‘मिमी’ एक नेशनल अवार्ड विनिंग मराठी फिल्म ‘Mala Aai Vhhaychy!’की हिंदी रीमेक है। ये फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस से खूब प्यार मिला। अब कृति सरोगेट माँ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, साईं ताम्हनकर, सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा जैसे एक्टर्स नज़र आयेंगे। ये फिल्म लक्ष्मण उतेकरने डायरेक्ट की है और प्रोड्यूसर हैं दिनेश विजान। अब इस फिल्म के लिए इंतजार बढ़ गया है।

Mimi Movie download 2021
Mimi Movie download 2021

कीर्ति सेनन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिमी’ का पहला पोस्टर शेयर कर दिया है। इस फिल्म में कृति एक सरोगेट माँ की भूमिका में होंगी जो दूसरे के बच्चे को अपनी कोख देंगी। फिल्म लंबे समय से चर्चाओं में थी। अब इसका पहला पोस्टर सामने आ गया है जिसमें कृति को बेबी बंप और कंफ्यूज एक्सप्रेशन के साथ देखा जा सकता है।

कृति ने पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दे दी है कि ये फिल्म इस जुलाई रिलीज़ होने वाली है। ‘मिमी’ एक नेशनल अवार्ड विनिंग मराठी फिल्म ‘Mala Aai Vhhaychy!’की हिंदी रीमेक है। ये फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस से खूब प्यार मिला। अब कृति सरोगेट माँ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, साईं ताम्हनकर, सुप्रिया पाठक, मनोज पाहवा जैसे एक्टर्स नज़र आयेंगे। ये फिल्म लक्ष्मण उतेकरने डायरेक्ट की है और प्रोड्यूसर हैं दिनेश विजान।

दूसरी तरफ फिल्म ‘भूत पुलिस’ से जैकलीन फ़र्नान्डिस का भी फर्स्ट लुक सामने आ गया है। एक्ट्रेस ने खुद अपना लुक शेयर किया है जिसमें वो हंटर के साथ नज़र आ रही हैं। लुक शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा-‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते’ मिलिए शानदार कनिका से’

Mimi Movie download 2021

Mimi full movie download tag-

  • Mimi full movie  300MB Download
  • Mimi full movie  360p Download
  • Mimi full movie 480p Dowmload
  • Mimi full movie  720p Download
  • Mimi full movie  Full HD Download
  • Mimi full movie filmymaza
  • Mimi full movie  filmywap
  • Mimi full movie  khatrimaza
  • Mimi full movie  tamilrockers
  • Mimi full movie  filmyzilla 
  • Mimi full movie  9x movies

Mimi movie download

Movie info

A Maddock Original Film

Featuring: Kriti Sanon, Pankaj Tripathi, Evelyn Edwards, Sai Tamhankar, Aidan Whytock, Supriya Pathak, Manoj Pahwa

Produced by: Dinesh Vijan

Directed by: Laxman Utekar

Original songs & Background Score by: A R Rahman

Story & Screenplay: Laxman Utekar & Rohan Shankar

Dialogues: Rohan Shankar

Based on the original story by Samruddhi Porey (Mala Aai Vhhaychy)

Music Partner: Sony Music

Top Indian OTT Platforms for Mimi Full Movie download

  • Amazon Prime Video
  • Netflix
  • Disney+ Hotstar
  • Voot
  • ZEE5
  • Sony LIV
  • MX Player
  • ALT Balaji
  • Eros Now
  • Arre
  • Vodafone Play
  • Airtel Xstream
  • JIO TV
  • Shemaroo
DISCLAIMER
aatifblog.com किसी भी तरीके से फिल्मों की पायरेसी को सपोर्ट नहीं करता है और हम किसी को भी गैरकानूनी तरीके से फिल्में डाउनलोड करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं देते हैं हम आपको बार-बार यही सलाह देते हैं कि जितना हो सके आप पायरेसी करने वाली सभी वेबसाइट से बिल्कुल दूर रहें ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना आपको किसी संकट में डाल सकता है. इसीलिए जितना हो सके पायरेसी वेबसाइट से दूर रहें

Top WorldWide OTT Platforms For Mimi Full Movie 2021 Download

  • Netflix
  • XUMO
  • STARZ
  • Sling
  • SHOWTIME
  • MLB.TV
  • HBO
  • FUBO
  • ESPN
  • CBS
  • WATCH TV
  • PHILO
  • HULU

किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। हम पायरेसी का पुरजोर विरोध करते हैं। हम किसी भी टोरेंट / पायरेसी वेबसाइट का समर्थन या प्रचार नहीं करते हैं।

DISCLAIMER
बार-बार हम आपको याद दिला रहे हैं कि पायरेसी वेबसाइटों से फिल्में डाउनलोड / स्ट्रीमिंग करना आपको भारी संकट में डाल सकता है. हम आपको पाइरेसी साइट्स से दूर रहने की जोरदार सलाह देते हैं. फिल्मों को देखने के लिए हमेशा नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो जैसी कानूनी साइटों का विकल्प होता है.

Download: BHUJ Movie download | Bhuj The Pride of India

Rate This post
Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here