साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं। अभिनेता को आखिरी बार फिल्म ‘खिलाडी’ (Khiladi) में देखा गया था,
मेकर्स ने रवि तेजा स्टारर का Trailer साझा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। ये फिल्म अब 29 July के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
रवि तेजा की फिल्म का निर्देशन सरथ मंडाव ने किया है। इस फिल्म में अभिनेता के साथ अहम किरदार में राजिशा विजयन और दिव्यांशा कौशिक फीमेल लीड्स में दिखाई देंगी।
वहीं फिल्म में वेणु थोट्टमपुडी अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म से वेणु कमबैक कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर नासिर, सीनियर नरेश, पवित्रा लोकेश, ‘सरपट्टा’ जॉन विजय, चैतन्य कृष्णा, तनिकेला भरणी, राहुल राम कृष्ण, एरोजुलो श्री, मधु सूदन राव और सुरेखा वाणी की बड़ी टुकड़ी भी फिल्म का हिस्सा होगी।
इस फिल्म में रवि तेजा ‘रामाराव’ का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनकी भूमिका डिप्टी कलेक्टर की है।
फिल्म की कहानी को साल 1995 में सेट किया गया है। इस ट्रेलर से रवि लोगों पर अच्छी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
यह फिल्म 150 करोड़ के बड़े बजट में बनी है और यह एक हाई-एंड फिल्म है।
Rama Rao On Duty Movie Download करने कें लिए नीचें Download Button पर Click करें