iQOO ने कुछ दिन पहले iQOO 10 सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। इस सीरीज में iQOO 10 और iQOO 10 PRO आते हैं।
iQOO 10 को भारत में रीब्रांड करके अगले महीने लॉन्च करेगी। इस फोन को भारतीय बाजार में
iQOO 9T
के नाम से पेश किया
यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 120W फास्ट चार्जिंग, 12GB RAM जैसे फीचर्स के साथ आता है।
इसमें 6.78 इंच FHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1,080 x2,400 पिक्सल है। साथ ही, यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है।
फोन में 12 GB तक RAM और 256GB तक की मेमोरी मिलेगी। इसके अलावा इसमें 4,700mAh बैटरी दी जाएगी,
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा।
iQOO 9T में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
iQOO 9T का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Panorama Mode,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
120W फास्ट चार्जिंग, 12GB RAM जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Learn more