Manoj Muntashir Biography in Hindi, Manoj Muntashir Wiki, Age, Wife, Children, Family Biography, Manoj Muntashir is an Indian lyricist, poet, Awards, Net Worth, Songs, Career, Cast, Music Life

आज हम इस लेख में जाने-माने भारतीय गीतकार मनोज मुंतशिर के जीवन से जुड़े कुछ तथ्य आपके साथ शेयर करेंगे. वे गीतकार के साथ साथ टेलीविजन स्क्रिप्ट और पटकथा लेखक भी है. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए गीत लिखे है. उनकी लक्षणीय प्रतिभा और रचनात्मकता के कारण आज उनका नाम भारत के श्रेष्ठ गीतकारों में आता है. आज हम आपको उनके जन्म, फैमिली बैकग्राउंड, शिक्षा, करियर की शुरुआत और उनकी उपलब्धियों के बारे में बताएँगे. आशा करते है की, आपको यह लेख बेहद पसंद आएगा. Manoj Muntashir Biography in Hindi

मनोज मुंतशिर कौन है?

मनोज मुंतशिर एक भारतीय सिनेमा के गीतकार , लेखक के अलावा  टेलीविजन पटकथा (स्क्रिप्ट) भी लिखते हैं,ये उत्तर प्रदेश अमेठी के रहने वाले हैं शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं पत्नी का नाम नीलम मुंतशिर एक लेखक है इनके एक बेटे भी हैं जिनका नाम आरु

2 रुपए की किताब से इस गीतकार ने सीखा गाना लिखना

  • मनोज कहते हैं- मेरा पुश्तैनी मकान अमेठी के गौरीगंज में है, जिस कमरे में मेरा जन्म हुआ वो टूट चुका है।
  • जिस कुएं का पानी पीकर मैं बड़ा हुआ वो अब सूख चुका है।
  • पिता किसान थे, मां प्राइमरी स्कूल में टीचर। मां की सैलरी महज़ 500 रुपए थी, लेकिन मुझे कॉन्वेंट में पढ़वाया।
  • बचपन से ही मुझे लिखने का शौक था, 7 या 8 क्लास में था जब दीवान-ए-ग़ालिब किताब पढ़ी।
  • लेकिन उर्दू नहीं आती थी, इसलिए उस किताब को समझना मुश्किल था।
  • गाना लिखने के लिए उर्दू जानना जरूरी थी। 
  • मै पंडित परिवार से था, उर्दू किस से सीखता। फिर एक दिन मस्जिद के नीचे से 2 रुपए की उर्दू की किताब खरीदी, उसमें हिंदी के साथ उर्दू लिखी हुई थी।
  • Manoj Muntashir Biography in Hindi
Manoj Muntashir Biography in Hindi
Manoj Muntashir Biography in Hindi Manoj Muntashir Biography in Hindi

जब 3000 रुपए में खुद को अमीर समझने लगा था ये

  • मनोज कहते हैं, 1997 में इलाहाबाद आकाशवाणी  में काम करने के लिए मुझे पहली सैलरी के तौर 135 रुपए  मिले थे।
  • 1999 में जब मैं मुबई पहुंचा तो अनूप जलोटा जी ने मुझे एक भजन लिखने को कहा।
  • हालांकि, मैंने कभी  भजन नहीं लिखा था, तो थोड़ी सी दिक्कत हुई, लेकिन पैसे की जरूरत थी और मैंने भजन लिखा।
  • उसके लिए अनूप जी ने मुझे 3000 रुपए का चेक दिया। मुंबई में वो मेरी पहली सैलरी थी।
  • वो मेरे लिए इतनी बड़ी रकम थी कि मैं खुद को अमीर समझने लगा था।
  • 16 साल पहले स्टार टी.वी के एक अधिकारी ने मेरा काम देखा था, एक दिन उन्होंने मुझे बुलाया और पूछा कि अमिताभ बच्चन से मिलोगे।
  • वो मेरे संघर्ष के दिन थे, तो मुझे लगा कि मजाक हो रहा। फिर वो मुझे एक होटल ले गए, जहां मेरी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई।
  • 20 मिनट की मीटिंग के बाद मेरा सिलेक्शन हुआ और साल 2005 में कौन बनेगा करोड़पति के लिए लिरिक्स लिखने का मौका मिला।
  • Manoj Muntashir Biography in Hindi

व्यक्तिगत जीवन Personal information 

  • Real name [ वास्तविक नाम ] – मनोज शुक्लाProfession [ व्यवसाय ] –  गीतकार, कवि, 
  • Nick Name [ उपनाम ] –  मनु  Birthday [ जन्मदिन ] –  27 फरवरी 1976 शुक्रवार 
  • Age [ उम्र ] –  45 साल
  • Birthplace [ जन्मस्थल ]  – गौरीगंज अमेठी जिला उत्तर प्रदेश 
  • Hometown [ गृहनगर ] – गौरीगंज अमेठी जिला उत्तर प्रदेश
  • Religion [ धर्म ] –  हिंदू
  • Education [ शैक्षणिक योग्यता ] – ( Gustation ) स्नातक 1999
  • School [ विद्यालय ]  – कन्वर्ट स्कूल इन गौरीगंज अमेठी 
  • Collage [ विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी ] – इलाहाबाद विश्वविद्यालय 
  • Hobbies [ शौक ] – लिखना ,पढ़ना, यात्रा करन
  • Manoj Muntashir Biography in Hindi
Manoj Muntashir Biography in Hindi
Manoj Muntashir Biography in Hindi Manoj Muntashir Biography in Hindi

करियर | Career

मनोज मुंतशिर की कैरियर की शुरुआत 2005 से हुई फिल्म यू बोम्शी  एन मी से उसके बाद पटकथा लेखक के रूप में पहली बार डेब्यू की टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति 2005 में ,फिल्म बाहुबली 2015 में , आगे और भी बड़े-बड़े शो इंडियन गोट टैलेंट ,जलक दिखलाजा और इंडियन आईडल जैसे पटकथा script लिखी।

मनोज मुंतशिर के बारे में |About Manoj Muntashir.

मनोज मुंतशिर बताते हैं कि जब मैं पहली बार मुंबई आया था तो मुझे काफी दिनों तक फुटपाथ पर रहना पड़ा था क्योंकि मेरे पास इतने पैसे नहीं थे उस वक्त कि मैं किराए के कमरे में रह सकूं जब वह ग्रेजुएशन स्नातक 1999 में करने के बाद वह मुंबई आए उसके पास उस वक्त केवल उनके पास ₹700 थे, मुंबई में उनकी पहली कमाई हुई अनूप जलोटा द्वारा दी गई गीत को लिखकर तब उन्हें इस भजन को लिखने के ₹3000 मिले जो उनकी पहली कमाई थी

वह कहते हैं कि यह कमाई के बाद में कुछ दिनों के लिए अपने आप को बहुत धनी व्यक्ति समझने लगा था।2005 में जब उन्हें सबसे बड़ा अवसर मिला अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का उस समय का सबसे बड़ा टीवी शो ʼकौन बनेगा करोड़पति ʼके पटकथा को लिखने का मौका मिला उसके बाद आगे और भी बड़े-बड़े शो Show जैसे इंडिया गोट टैलेंट, झलक दिखलाजा और इंडियन आईडल जैसे बड़े शो Show की पटकथा( script ) लिखी। Manoj Muntashir Biography in Hindi

मनोज मुंतशिर परिवार | Manoj Muntashir Family 

  • पिता –  ज्ञात नही
  •  माताजी –  ज्ञात नहीं
  •  पत्नी –  नीलम मुंतशिर
  •  बेटा –  आरू

मनपसंद चीजें | Favorites things

  • फिल्म –  टाइटैनिक, बाहुबली
  • गायक – लता मंगेशकर
  • खिलाड़ी -क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
  • खेल – क्रिकेट
  • अभिनेता –  सलमान खान प्रभास
  • अभिनेत्री   कैटरीना
  • कवि –  साहिर लुधियानवी, मिर्जा गालिब ,मजरूह सुल्तानपुरी
  • रंग –   सफेद ,काला

मनोज मुंतशिर पुरस्कार | Manoj Muntashir Awards

द इंडियन आइकन फिल्म अवार्ड्स The Indian icon film award

  • 2015 में फिल्म ‘एक विलेन’ के गीत ‘गलियां’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत
  • 2016 में फिल्म ‘रुस्तम’ के गीत ‘तेरे संग यारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत

हंगामा सर्फर्स च्वाइस अवार्ड्स Hungama safrs choice awards.

  • फिल्म ‘एक विलेन’ (2015) के गीत ‘गलियां’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत
  • फिल्म ‘एक विलेन’ (2015) के ‘गलियां’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत (अंकित तिवारी और मिथुन के साथ)

IIFA अवार्ड्स IIFA awards.

  • फिल्म ‘एक विलेन’ (2015) के गीत ‘गलियां’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत
  • फिल्म ‘एक विलेन’ (2015) के गीत ‘गलियां’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए अरब इंडो बॉलीवुड अवार्ड्स
  • फिल्म ‘बाधासाहो’ (2015) के गाने ‘तेरे रश्के क़मर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत

मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स Mirchi music award

  • फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ (2014) के गाने ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए श्रोताओं की पसंद का पुरस्क
  • फिल्म ‘एक विलेन’ (2015) के लिए श्रोताओं की पसंद का एल्
  • फिल्म ‘कबीर सिंह’ (2019) के लिए एल्बम के लिए श्रोताओं की पसंद का पुरस्कार
  • फ़िल्म ‘केसरी’ (2019) के लिए क्रिटिक्स अवार्ड ऑफ़ द ईयर
  • उत्तर प्रदेश गौरव समन पुरस्कार बेस्ट गीतकार  2016 लिए
  •  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती पुरस्कार (2016)
  • ज़ी सिने अवार्ड्स – फ़िल्म ‘केसरी’ (2020) के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए जूरी की पसंद का पुरस्कार।
  • Manoj Muntashir Biography in Hindi
Manoj Muntashir Biography in Hindi
Manoj Muntashir Biography in Hindi Manoj Muntashir Biography in Hindi

Manoj Muntashir Biography in Hindi

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
नाम (Real Name)मनोज शुक्ला
प्रसिद्द नाममनोज मुंतशिर
जन्म (Date of Birth)27/02/1976
आयु45 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)गौरीगंज, अमेठी, उत्तर प्रदेश
पिता का नाम (Father Name)एसपी बक्शी
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife Name)ज्ञात नहीं
पेशा (Occupation )गीतकार
बच्चे (Children)ज्ञात नहीं
भाई-बहन (Siblings)ज्ञात नहीं
अवार्ड (Award)IIFA अवार्ड्स
Manoj Muntashir Biography in Hindi

मनोज मुंतशिर के लोकप्रिय गीत (Manoj Muntashir Popular Songs)

मनोज मुंतशिर फिल्म ‘एक विलेन’ के ‘गलियां’, फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ के लिए ‘कुछ तो है’, फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए ‘फिर कभी’, फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालु’ के लिए ‘दिल चाहता है’, फिल्म ‘केसरी’ के लिए ‘तेरी मिट्टी’ सहित बाहुबली, हेट स्टोरी, वजीर, गंगाजल, सनम रे, रुस्तम, काबिल, हाफ गर्लफ्रेंड, बाहुबली 2, बादशाहों, नाम शबाना, कबीर सिंग, भुज सहित कई फिल्मों के लिए गाने लिखे है.

मनोज मुंतशिर का विवाद (Manoj Muntashir controversy)

साल 2017 में मनोज मुंतशिर फिल्मफेयर कमिटी द्वारा ‘तेरी मिट्टी में’ गाने की बजाय ‘अपना टाइम आएगा’ गाने को बेस्ट गाने का अवार्ड देने पर मनोज मुंतशिर नाराज हो गए था और फिर कभी फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में भाग ना लेने की बात कही थी.

24 अगस्त 2021 को मनोज मुंतशिर अपने एक वीडियो के लिए कई लोगों के निशाने पर आ गए थे. इस वीडियो में मनोज मुंतशिर ने ‘आपके पूर्वज कौन थे’ टाइटल के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इसमें मनोज मुंतशिर ने मुगलों को ‘डकैत’ कहते हुए कई तरह के सवाल खड़े किए थे. इसके बाद जहाँ एक तरफ कई लोग उनके समर्थन में आ गए थे तो वहीं कई लोगों  ने उनके वीडियो का विरोध भी किया था.

मनोज मुंतशिर के शेर

तुम हाँ कह दो, मैं हाँ कह दूँ, इनकार करो इनकार करूँ।
जिस प्यार में इतनी शर्ते हैं उस प्यार से कैसे प्यार करूँ।।

अपनी मिट्टी छोड़ने वाला, खुद मिट्टी हो जाता है।
आज भी आती-जाती हवाएँ, कान में ये कह जाती हैं।

चाँद-परी के किस्सों से, बच्चों की भूख नहीं मिटती।
शायद बाकी हों कुछ दाने, डेहरी खोलो रामसमुझ।।

प्यार हमारा सबसे सच्चा, रिश्ता सबसे अटूट।
आओ हम दोनों भी बोले, इक दूजे से झूठ।।

लकीरें हाथ की गिरवी हैं कारखाने में।कहाँ ले आया है खुशियों का इन्तज़ार हमें।।

अन्य पढ़े-

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsYouTubeFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

manoj muntashir life story in hindi, manoj muntashir lifestyle, manoj muntashir girlfriend, manoj muntashir net worth

Mohd Aatif
Mohd Aatif is the Author & Co-Founder of the aatifblog.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here