Redmi K50i 5G इंडिया में आने के लिए पूरी तरह तैयार है Redmi India ने एक टीजर जारी करके फोन को लॉन्च होने की तारीख का ऐलान किया है
यह फोन दो वेरिएंट में आएगा बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा जबकि टॉप वेरिएंट में 8GB और 256GB स्टोरेज होने की बात कही गई है
Redmi K50i को Redmi Note 11T Pro का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है इसलिए उनके फीचर्स एक जैसे है
फोन 144Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision स्पोर्ट के साथ 6.6-इंच का फूल HD +IPS डिस्प्ले स्पोर्ट कर सकता है
Redmi K50i 5G पूरी तरह से परफॉर्मेंस पर ध्यान केंद्रित करेगा फोन के चीनी वेरिएंट में बहुत शक्तिशाली डाइमेंशन 8100 चिप है जो स्नैपड्रैगन 888 के समान परफॉर्मेंस प्रदान करता है
फोन में 64MP +8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है
फोन 67W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5080mAh की बैटरी मिल सकती है. बता दें कि हाल ही में Redmi K50i 5G को BIS लिस्टिंग में देखा गया था