Poco F4 5G vs iQoo Neo 6 भारत में लॉन्च हुए दो बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत Witch is Best
Poco F4 5G एक बड़ा फोन है और इसका डाइमेंशन 163.2 x 76 x 7.7mm है। वहीं iQOO Neo 6 का डाइमेंशन 163 x 76.2 x 8.5 मिलीमीटर है।
पोको एफ4 5जी में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। पैनल में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। आइक्यू नियो 6 में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है।
दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आते हैं। पोको एफ4 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। वहीं iQOO Neo 6 में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड फनटचओएस दिया गया है
Poco F4 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है जबकि iQOO Neo 6 में 4700 की बड़ी बैटरी मिलती है। पोको के फोन में 67W जबकि आईक्यू के फोन में 80W चार्जिंग मिलती है
Poco F4 5G के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम वेरियंट की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 33,999 रुपये है।
वहीं बात करें आईक्यू नियो 6 की तो यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लिया जा सकता है।
Poco F4 स्टेल्थी नाइट ब्लै और म्यूटेड नेबुला ग्रीन कलर में आता है जबकि iQoo Neo 6 स्मार्टफोन को डार्क नोवा और लाइटर साइबर रेज कलर में लिया जा सकता है।
Poco F4 5G में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में OIS और PDAF के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। Poco F4 5G में 20 मेगापिक्सल फ्रंट Camera हैं।
आईक्यू नियो 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा OIS और PDAF के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। iQoo Neo 6 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलते हैं।