Fire-Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Visionary को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Fire-Boltt Visionary के साथ बड़ी एमोलेड डिस्प्ले पेश की गई है

इस वॉच में कॉलिंग फीचर की सुविधा भी है. Fire-Boltt Visionary को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली हुई है

ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर वॉच में दिया गया है. वॉच की बैटरी कंपनी की तरफ से 5 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है.

Fire-Boltt की इस वॉच में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 368×448 पिक्सल है.

Fire-Boltt Visionary में इन-बिल्ट गेम मिलेगा और साथ में कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर की सुविधा भी दी गई है.

Fire-Boltt Visionary में AI वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है. आप फोन के सभी नोटिफिकेशन इस वॉच पर पा सकते हैं.

कॉलिंग के लिए वॉच में एक डायल पैड भी दिया गया है. इसके अलावा आप वॉच में कॉल हिस्ट्री भी देख सकेंगे.

Fire-Boltt Visionary वॉच को आप किसी वायरलेस ईयरबड्स से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

Fire-Boltt Visionary का कुल वजन 75 ग्राम है.