अगर आप भी किफायती दाम वाली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हुई। भारतीय कन्ज्यूमर टेक्नालजी ब्रांड Crossbeats ने अपनी नई स्मार्टवॉच Orbit X को लॉन्च किया है। यह टचस्क्रीन AMOLED डिस्प्ले के साथ एक प्रीमियम ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है।
यह स्मार्टवॉच समय दिखाने के अलावा आपकी सेहत का भी ध्यान रखती है। इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई, इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें मिडनाइट ब्लैक और लेक ब्लू ऑर्बिट शामिल हैं। आप इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते है।
Crossbeats Orbit X में 1.35 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है जोकि 454×454 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ है और इसमें 600 निट्स ब्राइटनेस दिया है। यह स्मार्टवॉच बिजनेस कार्ड, वॉलेट, हेल्थ मॉनिटर आदि जैसे कई फीचर्स से लैस है।
इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए Read More Button पर Click करें
हमारे इस Channel को Subscribe करलो Please आपका एक एक Subscribe हमारे लिए बहुत Important है आपका बहुत बहुत Thank You |