83 Movie Download

आज हम बात करेंगे 83 Movie के बारे में की कैसे आप इसको डाउनलोड कर सकतें हैं वो भी 1080p, 720p, 360p में तो Story में पूरी तरह अंत तक बने रहें आपको पता चल जायेगा की डाउनलोड कैसें करें।

थियेटर से बाहर निकलते वक्त मेरी आंखें नम थी, चेहरे पर मुस्कान थी. क्योंकि इंडिया ने वर्ल्डकप जीता. आंखों की नमी को दुनिया ने देखा, लेकिन चेहरे की मुस्कान सिर्फ मेरी थी. मेरा मास्क मेरी हंसी को छुपा रहा था, उस हंसी में 38 साल पुरानी जीत को पर्दे पर देख पाने का सुकून था. जो एक क्रिकेट फैन के लिए काफी था.

फिल्म '83' की कहानी साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली 'टीम इंडिया' पर आधारित है. इसमें टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में अभिनेता रणवीर सिंह, तो उनकी पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं. ये रणवीर सिंह की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम में एक साथ रिलीज किया गया है.

पल-पल गुजरते वक्त की नदी में कुछ लम्हे फ्रीज हो जाते हैं. उन लम्हों में कुछ खास होता है, जो वक्त बीतने के बावजूद कभी धुंधला नहीं पड़ता. वे लम्हे इंसानी यादों में, समाज और देश के इतिहास में अमर हो जाते हैं. 38 साल पहले 1983 के विश्व कप क्रिकेट में भारत को मिली जीत, ऐसा ही सुनहरा पल है.

83 Movie Download करने कें लिए नीचें Download Button पर Click करें

83 Movie Download करने कें लिए Click Here Join Now Button पर Click करें

83 Movie Click Here To Download Movie

हमारे इस Channel को Subscribe करलो Please आपका एक एक Subscribe हमारे लिए बहुत Important है आपका बहुत बहुत Thank You |